Latest News Viral News Business Job
Times News Live - Banner
Times News Live - Banner2
Times News Live Banner3
previous arrow
next arrow

Tranding

Raxaul Airport परियोजना के तहत छह गांवों से 400 लोगों की जमीन ली जाएगी, पूरी योजना तैयार; नया आदेश आ गया।

Published

on

छह दशकों के इंतज़ार के बाद बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल एयरपोर्ट के कायाकल्प की उम्मीद जगी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से अधियाचना मिलते ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इस एयरपोर्ट के बनने से नागरिक सेवाएं शुरू होंगी और इलाके की आर्थिकी बदलेगी। साथ ही नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के कारण सुरक्षा प्रबंध भी मजबूत होंगे।

करीब छह दशक बाद भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल एयरपोर्ट का भाग्योदय होने की ओर है। 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि सैनिक जहाजों की आपात लैंडिंग के लिए स्थापित एयरपोर्ट पर अब नागरिक सेवाएं शुरू होने जा रही हैं।

इसके लिए चल रहीं सरकारी कोशिशें पूर्ण होने की दिशा में तेजी से बढ़ रही हैं। पहले से एयरपोर्ट के पास उपलब्ध जमीन के अतिरिक्त 139 एकड़ जमीन के अधिग्रहण करने की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यानी जमीन चिह्नित कर उसकी मापी और संबंधित भूखंड की खसरा पंजी बनाने का काम पूरा हो चुका है।अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्तर पर जमीन की अधियाचना की जानी है। अधियाचना मिलने के साथ ही भूमि अधिग्रहण की दिशा में अगला कदम बढ़ेगा।

एएआई के स्तर पर चल रही प्रक्रिया, शीघ्र आ सकती है अधियाचना

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्तर पर जमीन की अधियाचना करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उम्मीद है कि नए साल के पहले महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस योजना को लेकर केंद्र व राज्य की सरकार लगातार जानकारी ले रही है।

छह दिसंबर 2024 को राज्य सरकार के मुख्य सचिव के नेतृत्व में एयरपोर्ट के लिए चल रही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई थी। इसके बाद 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान साफ किया था कि एयरपोर्ट के लिए जितनी जमीन की जरूरत होगी राज्य सरकार देगी।

बदलेगी इलाके की आर्थिकी, सुरक्षा प्रबंध भी होंगे मजबूत

  • जानकार बताते हैं कि इस एयरपोर्ट के बन जाने के बाद जैसे ही नागरिक सेवाएं शुरू होंगी। इससे सटे इलाकों की आर्थिकी बदलेगी। दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा से इसके सटे होने के कारण यहां सुरक्षा प्रबंध भी पहले से और मजबूत किए जा सकेंगे। बता दें कि इस एयरपोर्ट को नवजीवन प्राप्त करने के लिए 62 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। इसकी स्थापना 1962-63 में भारत-चीन युद्ध के समय किया गया था। तब उद्देश्य था कि युद्ध के दौरान चीन से भाया नेपाल सटनेवाली इस सीमा पर भी जरूरत के हिसाब से सेना के विमान उतारे जा सकें।
  • लंबे समय बाद केंद्र सरकार ने आम आदमी के हवाई सफर के सपनों को साकार करने के लिए उड़ान योजना में इसे शामिल किया है। इसके लिए पहले उपलब्ध करीब 137 एकड़ भूमि के अलावा 139 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। भूमि अधिग्रहण होने के साथ एएआई हवाई अड्डे का निर्माण कराने की दिशा में पहल करेगा।

इन गांवों में होना है भूमि अधिग्रहण

हवाई अड्डा के निर्माण के लिए रक्सौल अंचल के छह गांवों में 139 एकड़ नई जमीन का अधिग्रहण होना है। इसके तहत भूमि चिह्नित कर उसकी पैमाइश करने के बाद खसरा पंजी तैयार की गई है।

छह गांवों में करीब चार सौ रैयतों की जमीन का अधिग्रहित होगी। अधिग्रहण रक्सौल अंचल के चिकनी, सिंहपुर, सिसवा, एकडेरवा, भरतमही व चंदौली गांव में किया जाना है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

🌍 विश्व पृथ्वी दिवस विशेष रिपोर्ट | Times News Live”धरती है तो हम हैं – आइए मिलकर इसे बचाएं”

Published

on

हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें हमारी धरती माता के प्रति जिम्मेदारियों की याद दिलाता है — एक ऐसा ग्रह जिसने हमें जीवन दिया, संसाधन दिए और विकास के अवसर दिए।

आज जब जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, बढ़ता प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों की कमी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, तब विश्व पृथ्वी दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक चेतावनी और एक अवसर बन गया है — एक बेहतर कल की शुरुआत करने का।

Times News Live आपसे अपील करता है कि:

पेड़ लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें

प्लास्टिक का उपयोग कम करें

जल, वायु और मिट्टी को स्वच्छ रखने में योगदान दें

हरित ऊर्जा और सतत जीवनशैली को अपनाएं

याद रखिए — पृथ्वी केवल एक ग्रह नहीं, हमारा घर है।
इस पृथ्वी दिवस पर हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपनी धरती को सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे — अपने लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए।

विश्वपृथ्वीदिवस #EarthDay2025 #SaveEarth #TimesNewsLive

Continue Reading

auto-news

Patna News :बिहटा में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है – पत्नी की आत्महत्या के बाद अब पति ने भी अपनी जान दे दी।

Published

on

Patna News :पटना के बिहटा से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मोहम्मद जावेद नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की आत्महत्या के 21 दिन बाद उसी कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से जावेद गहरे तनाव में था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं।

1 . पत्नी के आत्मघात के बाद पति ने भी की खुदकुशी

2 . 21 दिन बाद उसी कमरे में फंदे से झूल गया पति

Continue Reading

auto-news

Ara News :आरा में जमीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें मारपीट और फायरिंग की घटनाएं सामने आईं। इस मामले में मशहूर गायिका हेमा पांडेय के पिता समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Published

on

भोजपुर जिले के धोबहा थाना अंतर्गत अगरसंडा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त हिंसक टकराव हुआ, जिसमें गोलीबारी की भी घटना हुई। पुलिस को मौके से गोलियों के खोखे मिले हैं। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिनमें कुल 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मशहूर गायिका हेमा पांडेय के पिता सुशील पांडेय समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरा। शुक्रवार की देर रात भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र स्थित अगरसंडा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच टकराव हो गया। इस झड़प के दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई और कई राउंड गोलियां भी चलाई गईं।

Continue Reading

Trending