मुजफ्फरपुर के इमामगंज चांदकोठी इलाके में एक युवक की मौत हो गई। युवक के घरवालों का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। वहीं युवक की पत्नी का कहना है कि उसके ससुरालवालों ने उसके पति की हत्या की है। इस मामले को लेकर ससुरालवालों और मायकेवालों में अस्पताल के बाहर जमकर मारपीट हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज चांदकोठी इलाके में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मो. राजा नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
स्वजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद पंखाटोली से युवक की पत्नी और उसके घरवाले के साथ मोहल्ले के काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गए।
अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड व पुलिसकर्मियों ने पत्नी और उसके घरवालों को अंदर जाने से रोक दिया। इसको लेकर विवाद बढ़ गया और लोगों ने हंगामा कर दिया गया।
पत्नी ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
पत्नी और उसके घरवालों का आरोप है कि युवक की उसके घरवालों द्वारा हत्या कर दी गई है। आरोप लगाया कि पुलिस लड़का पक्ष से मिली हुई है। इसलिए उन लोगों की बातों को नहीं सुना जा रहा है।
इसी बीच मायके वालों की ओर से आए लोगों द्वारा मृतक युवक के भाई और अन्य को पकड़कर पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए और मारपीट होने लगी।
इस बीच पुलिस ने मारपीट रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोश को देख मृतक युवक का भाई और अन्य वहां से भाग निकले। इसको लेकर सदर अस्पताल में गहमागहमी बनी रही। पुलिस पदाधिकारी ने सूझबूझ के साथ लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अपर थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि युवक की पत्नी और उसके घरवालों का आरोप है कि लड़का के परिवार वालों द्वारा उसे जान से मार दिया गया है। जबकि युवक के घरवालों का कहना है कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
मायके आई थी पत्नी
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली की हुस्ने आरा की शादी 2022 में इमामगंज चांदकोठी के मो. राजा से शादी हुई थी। उसकी डेढ़ वर्ष की एक बेटी है। महिला ने कहा कि वह पंखाटोली स्थित मायके आई हुई थी। रविवार की शाम पति से उसकी बात हुई। इसके कुछ समय बाद उसके पति का मोबाइल बंद हो गया।
मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ समय बाद पता चला कि उसके पति की मौत हो गई है। जब वह सदर अस्पताल पहुंचे तो पुलिसवाले उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। महिला का आरोप है कि ससुसराल वालों द्वारा उसके पति की हत्या कर दी गई है। उसके पति बिजली मिस्त्री का काम करते थे।
वहीं मृतक युवक के घरवालों का कहना है कि मो. राजा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस का कहना है कि स्वजन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।