Latest News Viral News Business Job
Times News Live - Banner
Times News Live - Banner2
Times News Live Banner3
previous arrow
next arrow

auto-news

शारदीय नवरात्रि 2024 : नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है. माना जाता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से भक्तों को सुख, समृद्धि और यश प्राप्त होता है और जीवन में खुशहाली आती है।

Published

on

मां कात्यायनी का अति प्रिय भोग (Maa Katyayni Ka Aati Priye Bhog)

मां कात्यायनी की पूजा में देवी को शहद या फिर शहद से बने चीजों का भोग लगाएं| धार्मिक मान्यता है इससे सौंदर्य में निखार आता है| वैवाहिक जीवन में मिठास आती है और साथ ही धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है|

मां कात्यायनी मंत्र (Maa Katyayni Mantra)

  1. 1.सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।

शरण्ये त्र्यम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।

2.ऊं क्लीं कात्यायनी महामाया महायोगिन्य घीश्वरी,

नन्द गोप सुतं देवि पतिं मे कुरुते नमः।।

3.पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्त अनुसारिणीम्।

तारिणीं दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।।

मां कात्यायनी आरती (Maa Katyayni Aarti)

जय जय अम्बे जय कात्यायनी।

जय जग माता जग की महारानी॥

बैजनाथ स्थान तुम्हारा। वहावर दाती नाम पुकारा॥

कई नाम है कई धाम है। यह स्थान भी तो सुखधाम है॥

हर मन्दिर में ज्योत तुम्हारी। कही योगेश्वरी महिमा न्यारी॥

हर जगह उत्सव होते रहते। हर मन्दिर में भगत है कहते॥

कत्यानी रक्षक काया की। ग्रंथि काटे मोह माया की॥

झूठे मोह से छुडाने वाली। अपना नाम जपाने वाली॥

बृहस्पतिवार को पूजा करिए। ध्यान कात्यानी का धरिये॥

हर संकट को दूर करेगी। भंडारे भरपूर करेगी॥

जो भी माँ को भक्त पुकारे। कात्यायनी सब कष्ट निवारे॥

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

🌍 विश्व पृथ्वी दिवस विशेष रिपोर्ट | Times News Live”धरती है तो हम हैं – आइए मिलकर इसे बचाएं”

Published

on

हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें हमारी धरती माता के प्रति जिम्मेदारियों की याद दिलाता है — एक ऐसा ग्रह जिसने हमें जीवन दिया, संसाधन दिए और विकास के अवसर दिए।

आज जब जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, बढ़ता प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों की कमी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, तब विश्व पृथ्वी दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक चेतावनी और एक अवसर बन गया है — एक बेहतर कल की शुरुआत करने का।

Times News Live आपसे अपील करता है कि:

पेड़ लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें

प्लास्टिक का उपयोग कम करें

जल, वायु और मिट्टी को स्वच्छ रखने में योगदान दें

हरित ऊर्जा और सतत जीवनशैली को अपनाएं

याद रखिए — पृथ्वी केवल एक ग्रह नहीं, हमारा घर है।
इस पृथ्वी दिवस पर हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपनी धरती को सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे — अपने लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए।

विश्वपृथ्वीदिवस #EarthDay2025 #SaveEarth #TimesNewsLive

Continue Reading

auto-news

Patna News :बिहटा में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है – पत्नी की आत्महत्या के बाद अब पति ने भी अपनी जान दे दी।

Published

on

Patna News :पटना के बिहटा से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मोहम्मद जावेद नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की आत्महत्या के 21 दिन बाद उसी कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से जावेद गहरे तनाव में था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं।

1 . पत्नी के आत्मघात के बाद पति ने भी की खुदकुशी

2 . 21 दिन बाद उसी कमरे में फंदे से झूल गया पति

Continue Reading

auto-news

Ara News :आरा में जमीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें मारपीट और फायरिंग की घटनाएं सामने आईं। इस मामले में मशहूर गायिका हेमा पांडेय के पिता समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Published

on

भोजपुर जिले के धोबहा थाना अंतर्गत अगरसंडा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त हिंसक टकराव हुआ, जिसमें गोलीबारी की भी घटना हुई। पुलिस को मौके से गोलियों के खोखे मिले हैं। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिनमें कुल 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मशहूर गायिका हेमा पांडेय के पिता सुशील पांडेय समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरा। शुक्रवार की देर रात भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र स्थित अगरसंडा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच टकराव हो गया। इस झड़प के दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई और कई राउंड गोलियां भी चलाई गईं।

Continue Reading

Trending