Latest News Viral News Business Job

auto-news

विदेश में रिश्तेदार हैं? तो हो जाएं सतर्क, ठगी के इस नए तरीके से अपराधी बना रहे लोगों को शिकार।

Published

on

साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका खोज निकाला है इसमें ठग उन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं जिनके रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। सबसे पहले उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनसे संपर्क करते हैं। फिर पैसे भेजने के बहाने खाते की जानकारी लेते हैं। इसके बाद वीजा और पासपोर्ट ब्लाक होने के नाम ठगी करते हैं।

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा, डिजिटल अरेस्ट और फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी अब ऐसे लोगों को जाल में फंसा रहे हैं, जिनके परिचित विदेश में हैं। ठग उनके फेसबुक अकाउंट को सर्च कर फर्जी अकाउंट बनाकर उनके करीबी से मैसेंजर के जरिए संपर्क कर रहे।

पैसा भेजने के नाम पर बैंक खाता मांग रहे, फिर बैंक की फर्जी रसीद भेजकर ठगी का खेल शुरू हो रहा है। इस तरह की ठगी का केस साइबर थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें पीड़ित से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है।

कैसे ठगों के जाल में फंसता गया युवक?

घटना दो जनवरी की है। युवक के पास मैसेंजर पर उसके चाचा की आइडी से मैसेज आया। वह चाचा समझकर ठगों से चैटिंग करने लगा। बातचीत के दौरान छह लाख रुपये भेजने के लिए बैंक खाता नंबर मांगा गया।

मैसेंजर पर ही एक बैंक की रसीद भेजी गई, जिसमें 4.50 लाख लिखा था और बोला गया कि 24 घंटे में क्रेडिट हो जाएगा।

कुछ देर बाद फिर मैसेंजर पर मैजेस किया गया कि मेरा वीजा और पासपोर्ट ब्लॉक हो गया है, जिसकी वजह से पैसे नहीं जा रहे।

साथ ही एक मोबाइल नंबर दिया गया, जिस पर संपर्क कर पासपोर्ट बनवाने वाले एजेंट से बात कर उसे अनब्लॉक कराने के लिए बोला।

उस नंबर पर संपर्क करने पर 70 हजार रुपये की मांग की गई। बोला कि तुम्हारे चाचा पर बकाया है। एजेंट ने उनके वाट्सएप पर स्कैनर भेजा। पीड़ित ने 70 हजार रुपये भेज दिया।

इसके तुरंत बाद 1.20 लाख ओमान सरकार का बकाया कहकर भेजने की बात की, जिस पर पीड़ित को संदेह हुआ।

फिर उसने अपने चाचा से संपर्क किया। पता चला कि उन पर किसी तरह का बकाया नहीं है। उनका फेसबुक पेज हैक है। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और साइबर थाने में केस किया।

मुनाफे का झांसा देकर जालसाजी

  • फुलवारीशरीफ निवासी सतीश कुमार के मोबाइल में अपलोड टेलीग्राम एप पर लिंक भेजा गया। फिर उन्हें रुपये निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देते हुए वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। उनसे 24 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।
  • कदमकुआं निवासी रोहित कुमार के क्रेडिट कार्ड से 19 हजार की निकासी कर ली गई।
  • इसी तरह गर्दनीबाद निवासी आनंद कुमार को टेलीग्राम पर मैसेज कर रुपये निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे 2.83 लाख की ठगी कर ली गई।

मशीन में कार्ड फंसाकर ठगों ने खरीद लिए गहने

  • परसा निवासी युवक बुद्ध मार्ग स्थित एटीएम में रुपये निकासी करने पहुंचे। 10 हजार की निकासी के बाद कार्ड मशीन में फंस गया। उसी समय एक युवक आया और बोला कि आप पास के एटीएम बूथ पर जाएं।
  • वहां मौजूद गार्ड से बात करिए, वह डेबिट कार्ड मशीन से निकाल देगा। जैसे ही वह बूथ से बाहर निकले उनका कार्ड ठगों ने निकाल लिया।
  • कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 30 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। कुछ उनके एटीएम कार्ड से 61 हजार रुपये की ज्वेलरी खरीद कर ली गई।
  • इसी तरह सिपारा स्थित एटीएम में कार्ड फंसाकर ठगों ने युवक के खाते से 6.66 लाख रुपये की ऑनलाइन शापिंग और ट्रांजेक्शन कर लिया।

महंगा पड़ गया लोन एप से रकम लेना

पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र ने 31 दिसंबर को एक लोन एप की मदद से 27 सौ रुपये का ऋण लिया। उसी दिन उसके खाते में वह रकम आ गई।

चार दिनों बाद उनके वाट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज और कॉल आया कि उन्हें अब 45 सौ रुपये जमा करना होगा। छात्र ने 45 सौ रुपये संबंधित लोन एप के खाते में भेज दिया।

इसके बाद फिर उसके पास अलग-अलग नंबर से फोन आने लगा कि 45 सौ रुपये और जमा करो, नहीं तो आपके मोबाइल में जिनते लोगों का संपर्क नंबर है। उन सभी को आपकी तस्वीर को एडिट का भेजा जाएगा। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में केस किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Lok Sabha Election 2024: बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव पर हुआ रिकॉर्डतोड़ खर्च, आंकड़ा चौंकाने वाला

Published

on

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में 800 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए गए। यह खर्च पिछले पांच सालों की तुलना में 244.58 करोड़ रुपये अधिक है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सरकार ने 579.42 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस बार के चुनाव में 77462 बूथों पर मतदान कराया गया और प्रति विधानसभा क्षेत्र में औसतन 2.92 करोड़ रुपये खर्च हुए।

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न कराने में 824 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पिछले पांच सालों की तुलना में खर्च में करीब 244.58 करोड़ की वृद्धि हुई है। 2019 का लोकसभा चुनाव कराने में सरकार का कुल 579.42 करोड़ खर्च हुआ था। हालांकि अभी तक वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र और पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में होने वाले खर्च रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 में 77462 बूथों पर मतदान कराया गया है। इस पर कुल 824 करोड़ खर्च हुआ है। वाल्मीकिनगर और पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के चुनाव खर्च को छोड़कर शेष 38 लोकसभा क्षेत्र के कुल 234 विधानसभा क्षेत्रों पर औसतन 2.92 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

अभी दो लोकसभा क्षेत्रों को नौ विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी खर्च आने पर राशि में और वृद्धि हो जाएगी। पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार के लोकसभा चुनाव में औसतन 67 लाख प्रति विधानसभा में चुनाव की राशि में वृद्धि दर्ज की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विधानसभा वार औसत खर्च 2.92 करोड़ से कम करने वाले 16 जिले हैं जिन्होंने औसत से कम राशि खर्च की है।

इसमें शेखपुरा, बांका, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सारण, कटिहार, सीतामढ़ी, वैशाली, अरवल, नालंदा, कैमूर, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी सम्मिलित हैं। इन जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी को वित्तीय अनुशासन के लिए मुख्य सचिव ने प्रशंसा पत्र दिया है।

पढ़िए पूरा हिसाब-किताब

रिपोर्ट में बताया गया है प्रति विधानसभा चुनाव खर्च में वृद्धि की मुख्य वजह मतदान कर्मियों के मानदेय में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि, अधिग्रहित वाहनों के मुआवजे में 25-40 प्रतिशत की वृद्धि, वाहन ईंधन दर में 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि, मतदान केंद्रों की संख्या में आठ प्रतिशत की वृद्धि, अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों में 400 प्रतिशत की वृद्धि, मतगणना और चेकपोस्ट स्थलों पर शतप्रतिशत सीसीटीवी की स्थापना, पांच वर्षों के अंतराल के दौरान सभी सामग्री की दरों में वृद्धि, मतदान दल के डिस्पैच केंद्रों पर अलग-अलग टेंट शामियाना की व्यवस्था और 2019 की अपेक्षा अधिक गर्मी में चुनाव कराने को लेकर टेंट की व्यवस्था प्रमुख कारण है।

बिहार में 7 चरणों में हुए थे चुनाव?

  • पहला चरण : 19 अप्रैल 2024 को बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग हुई।
  • दूसरा चरण : 26 अप्रैल 2024 को बिहार की 5 सीटों पर मतदान हुआ।
  • तीसरा चरण : 7 मई 2024 को बिहार की 5 सीटों पर मतदान हुआ।
  • चौथा चरण : 13 मई 2024 को बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग हुई।
  • पांचवां चरण : 20 मई 2024 को बिहार की 5 सीटों पर वोट डाले गए।
  • छठवां चरण : 25 मई 2024 को बिहार की 8 सीटों पर मतदान किया गया।
  • सातवां चरण : 1 जून 2024 को बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले गए।

Continue Reading

auto-news

Muzaffarpur News: खंभे से बांधकर देवर की हत्या,कलयुगी भाभी ने देवर को दी खौफनाक मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Published

on

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां भाभी ने देवर को पोल से बांधकर पहले तो मारपीट की बाद में युवक को जिंदा जला दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जमीनी विवाद में युवक को जलाकर हत्या की गई।

सकरा थाना क्षेत्र की पिलखी गजपति पंचायत के कोरिगामा में गुरुवार की देर रात बिजली के पोल से बांधकर युवक के साथ मारपीट कर जिंदा जला दिया गया। मृत युवक की पहचान कोरिगामा गांव निवासी सुधीर कुमार दुबे (35) के रूप में हुई। घटना का कारण भाई से भूमि विवाद बताया गया है।

घटना को लेकर इलाके के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद सकरा थाने की पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की।

छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुधीर की भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

दो वर्ष पूर्व हो गई थी पत्नी की मृत्यु, नहीं था कोई संतान

स्थानीय लोगों के अनुसार सुधीर की पत्नी की मृत्यु लगभग दो वर्ष पूर्व हो गई थी। उसे कोई संतान भी नहीं है। बताया जा रहा कि सुधीर कोई काम नहीं करता था। समय- समय पर पुश्तैनी जमीन को बेच देता था। इस कारण परिवार में अक्सर विवाद होता था।

रात में घर लौटा तो भाई व भाभी से हो गया था विवाद

बताया गया कि गुरुवार की देर रात सुधीर कहीं से घर लौटा। इसी दौरान भाई संजीव कुमार दुबे व भाभी नीतू देवी के साथ उसका विवाद हो गया।

इसके बाद मारपीट कर उसे बिजली के पोल से बांध दिया और उसके शरीर में आग लगा दिया। गंभीर रूप से जल जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सुबह में लोगों को मिली घटना की जानकारी

ठंड के मौसम में गहरी नींद में होने के कारण आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह मिली। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई और तरह-तरह की चर्चा की जाने लगी।

घटना के बाद भाई फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची सकरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी भाभी नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर अपने स्तर से छानबीन कर कई नमूने को एकत्र किया। ग्रामीण एसपी ने कहा कि युवक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया कि युवक मानसिक बीमार था।

पिता द्वारा कहा गया कि मार दिए जाने के बाद दाह संस्कार किया जा रहा था। इसमें सुधीर के भाभी व भतीजे को आरोपित किया गया है।

तीन लोगों की संलिप्तता

सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि युवक को जलाकर मारने में दो-तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।

घटना के विरुद्ध सुधीर के पिता रामचंद्र दुबे के बयान पर प्राथमिकी की गई है। इसमें सुधीर की भाभी नीतू देवी सहित अन्य को नामजद किया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Continue Reading

auto-news

Bihar Weather Today: 10 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट,बिहार में 3 डिग्री तक गिरेगा पारा; जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

Published

on

शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 9.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा का अगवानपुर सबसे ठंडा रहा। पटना सहित 19 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने 10 जिलों में कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 21 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।

 पूर्वोत्तर असम के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण के कारण उत्तरी भागों के 21 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया है। 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है।

इन 10 जिलों के लिए जारी हुआ यलो अलर्ट

प्रदेश के 10 जिलों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज में शीत दिवस को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पटना व आसपास इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने के साथ दिन में हल्की धूप निकलने से मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है।

29 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय को प्रभावित करेगी इसके कारण तराई वाले इलाकों में घना कोहरा के साथ शीत दिवस जैसे स्थिति बनी रहने की संभावना है।

शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व भाग के गया, नवादा, शेखपुरा व लखीसराय में घना कोहरा छाया रहा। पटना सहित 19 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि 9.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा के अगवानपुर सबसे ठंडा रहा।

इन जिलों में आज घना कोहरा

मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

गणतंत्र दिवस पर छाया रहेगा कोहरा

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गणतंत्र दिवस के दिन पटना सहित अधिसंख्य भागों में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है।

इस दौरान पछुआ हवा की गति नौ किमी प्रतिघंटा रहेगी। न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, मधुबनी, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल में शीत दिवस की स्थिति बने रहने की संभावना है। इन जगहों पर न्यूनतम तापमान 8-11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार है।

Continue Reading

Trending