Latest News Viral News Business Job

auto-news

विदेश में रिश्तेदार हैं? तो हो जाएं सतर्क, ठगी के इस नए तरीके से अपराधी बना रहे लोगों को शिकार।

Published

on

साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका खोज निकाला है इसमें ठग उन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं जिनके रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। सबसे पहले उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनसे संपर्क करते हैं। फिर पैसे भेजने के बहाने खाते की जानकारी लेते हैं। इसके बाद वीजा और पासपोर्ट ब्लाक होने के नाम ठगी करते हैं।

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा, डिजिटल अरेस्ट और फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी अब ऐसे लोगों को जाल में फंसा रहे हैं, जिनके परिचित विदेश में हैं। ठग उनके फेसबुक अकाउंट को सर्च कर फर्जी अकाउंट बनाकर उनके करीबी से मैसेंजर के जरिए संपर्क कर रहे।

पैसा भेजने के नाम पर बैंक खाता मांग रहे, फिर बैंक की फर्जी रसीद भेजकर ठगी का खेल शुरू हो रहा है। इस तरह की ठगी का केस साइबर थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें पीड़ित से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है।

कैसे ठगों के जाल में फंसता गया युवक?

घटना दो जनवरी की है। युवक के पास मैसेंजर पर उसके चाचा की आइडी से मैसेज आया। वह चाचा समझकर ठगों से चैटिंग करने लगा। बातचीत के दौरान छह लाख रुपये भेजने के लिए बैंक खाता नंबर मांगा गया।

मैसेंजर पर ही एक बैंक की रसीद भेजी गई, जिसमें 4.50 लाख लिखा था और बोला गया कि 24 घंटे में क्रेडिट हो जाएगा।

कुछ देर बाद फिर मैसेंजर पर मैजेस किया गया कि मेरा वीजा और पासपोर्ट ब्लॉक हो गया है, जिसकी वजह से पैसे नहीं जा रहे।

साथ ही एक मोबाइल नंबर दिया गया, जिस पर संपर्क कर पासपोर्ट बनवाने वाले एजेंट से बात कर उसे अनब्लॉक कराने के लिए बोला।

उस नंबर पर संपर्क करने पर 70 हजार रुपये की मांग की गई। बोला कि तुम्हारे चाचा पर बकाया है। एजेंट ने उनके वाट्सएप पर स्कैनर भेजा। पीड़ित ने 70 हजार रुपये भेज दिया।

इसके तुरंत बाद 1.20 लाख ओमान सरकार का बकाया कहकर भेजने की बात की, जिस पर पीड़ित को संदेह हुआ।

फिर उसने अपने चाचा से संपर्क किया। पता चला कि उन पर किसी तरह का बकाया नहीं है। उनका फेसबुक पेज हैक है। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और साइबर थाने में केस किया।

मुनाफे का झांसा देकर जालसाजी

  • फुलवारीशरीफ निवासी सतीश कुमार के मोबाइल में अपलोड टेलीग्राम एप पर लिंक भेजा गया। फिर उन्हें रुपये निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देते हुए वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। उनसे 24 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।
  • कदमकुआं निवासी रोहित कुमार के क्रेडिट कार्ड से 19 हजार की निकासी कर ली गई।
  • इसी तरह गर्दनीबाद निवासी आनंद कुमार को टेलीग्राम पर मैसेज कर रुपये निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे 2.83 लाख की ठगी कर ली गई।

मशीन में कार्ड फंसाकर ठगों ने खरीद लिए गहने

  • परसा निवासी युवक बुद्ध मार्ग स्थित एटीएम में रुपये निकासी करने पहुंचे। 10 हजार की निकासी के बाद कार्ड मशीन में फंस गया। उसी समय एक युवक आया और बोला कि आप पास के एटीएम बूथ पर जाएं।
  • वहां मौजूद गार्ड से बात करिए, वह डेबिट कार्ड मशीन से निकाल देगा। जैसे ही वह बूथ से बाहर निकले उनका कार्ड ठगों ने निकाल लिया।
  • कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 30 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। कुछ उनके एटीएम कार्ड से 61 हजार रुपये की ज्वेलरी खरीद कर ली गई।
  • इसी तरह सिपारा स्थित एटीएम में कार्ड फंसाकर ठगों ने युवक के खाते से 6.66 लाख रुपये की ऑनलाइन शापिंग और ट्रांजेक्शन कर लिया।

महंगा पड़ गया लोन एप से रकम लेना

पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र ने 31 दिसंबर को एक लोन एप की मदद से 27 सौ रुपये का ऋण लिया। उसी दिन उसके खाते में वह रकम आ गई।

चार दिनों बाद उनके वाट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज और कॉल आया कि उन्हें अब 45 सौ रुपये जमा करना होगा। छात्र ने 45 सौ रुपये संबंधित लोन एप के खाते में भेज दिया।

इसके बाद फिर उसके पास अलग-अलग नंबर से फोन आने लगा कि 45 सौ रुपये और जमा करो, नहीं तो आपके मोबाइल में जिनते लोगों का संपर्क नंबर है। उन सभी को आपकी तस्वीर को एडिट का भेजा जाएगा। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में केस किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar News: राहुल गांधी पहुंचे कांग्रेस विधायक के घर, स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती में लेंगे हिस्सा

Published

on

स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को आमंत्रण दिया गया था। इधर, कार्यक्रम के दौरान फिर से बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के विरोध की तैयारी की जा रही है।

कांग्रेस के वरीय नेता और सांसद राहुल गांधी एकदिवसीय यात्रा पर पटना आ रहे हैं। 19 दिन के अंदर यह दूसरा मौका है, जब राहुल गांधी पटना पहुंचे हैं। स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण दिया गया था। जगलाल चौधरी दलित समाज से आते हैं। आने वाले समय में बिहार में विधानसभा चुनाव है। इन्हीं सब को देखते हुए राहुल गांधी आज कार्यक्रम में शामिल हो रहे। 

विधायक शकील अहमद खान के घर पर जाएंगे
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सीधे कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के घर पर पहुंचे। उन्होंने विधायक खान से मुलाकात की। शोक संवेदना व्यक्त की। दो दिन पहले ही उनके बेटे के इंतकाल हो गया है। इसके बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां इससे पहले वह 18 जनवरी को संविधन सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने पटना आए थे। वह बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय सदाकत आश्रम भी गए थे। 

राहुल गांधी के सामने फिर से विरोध प्रदर्शन की तैयारी
इधर, राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान फिर से बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के विरोध की तैयारी की जा रही है। विरोध करने वाले कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पिछली बार से ज्यादा व्यापक पैमाने पर इस बार विरोध प्रदर्शन होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार शर्मा ने कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना है तब से हमारे दो विधायक भाजपा में भाग गए। हमारे पांच सीनियर प्रवक्ता भाजपा में भाग गए। कई सीनियर वर्कर भाजपा में चले गए। सैकड़ों लोगों को इन्होंने अपने तानाशाही के बल पर पार्टी से निष्कासित कर दिया। यही नहीं थी जमीन बेच दिया टिकट भेज दिया। पद बेच दिया गया। डेलीगेट बेच दिया।  ऐसे में इसको हटाने की बात ना की जाए तो क्या रखने की बात की जाए? हमारी अपील है कि कांग्रेस के वरीय नेता इस मामले को गंभीरता से ले और उन्हें पदमुक्त करे।



Continue Reading

auto-news

Govt Jobs: बिहार सरकार से 7000 युवाओं को मिली नौकरी, जानें किन विभागों में हुआ सबसे ज्यादा चयन

Published

on

Govt Jobs Bihar: बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने कानूनी चुनौतियों का समाधान करने के बाद विभिन्न विभागों में लगभग 7,000 रिक्त पदों को भर दिया है, जिनमें नव नियुक्त कर्मचारियों में जूनियर इंजीनियर और प्रशिक्षक भी शामिल हैं।

Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने विभिन्न विभागों में करीब 7,000 पदों को भर दिया है, जो कानूनी विवादों के कारण वर्षों से खाली पड़े थे।इसके अलावा, श्रम विभाग में नियुक्त होने वाले 496 अनुदेशकों को भी इसी समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।जल संसाधन विभाग, जो वर्तमान में वरिष्ठ जेडी(U) नेता विजय कुमार चौधरी के पास है, सभी जेई की भर्ती के लिए नोडल प्राधिकारी था।चौधरी ने बाद में पत्रकारों को घटनाक्रम की जानकारी दी।उन्होंने कहा, “इनमें से ज्यादातर पदों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 2019 में ही विज्ञापन जारी कर दिया था। लेकिन कई उम्मीदवारों ने, जिनमें पहले से ही अनुबंध के आधार पर सेवाएं दे रहे लोग और गैर-सरकारी संस्थानों से डिप्लोमा प्राप्त लोग शामिल हैं, पटना उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में भर्ती प्रक्रिया को चुनौती दी।”मंत्री ने कहा, “नोडल विभाग के रूप में हमने रिक्त सरकारी पदों को भरने के मुख्यमंत्री के संकल्प के रास्ते में आने वाली बाधाओं की समीक्षा की। सीएम की सलाह पर गतिरोध को हल करने के लिए एक प्रस्ताव सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसने भर्ती प्रक्रिया के लिए अपनी मंजूरी दे दी।”उल्लेखनीय रूप से, जल संसाधन विभाग में सबसे अधिक (2,338) नए नियुक्तियां हुई हैं, इसके बाद योजना एवं विकास (1,273), ग्रामीण कार्य (759) और सड़क निर्माण (503) का स्थान है।उन्होंने दावा किया, “2005 से, जब हमारे नेता ने मुख्यमंत्री का पद संभाला है, विकास सरकार का एकमात्र एजेंडा रहा है। इतना कि विपक्ष को यह एहसास हो गया है कि विकास को स्वीकार न करना एक राजनीतिक भूल होगी और इसके नेता अब इसका श्रेय लेने की कोशिश में लगे हुए हैं।”यह इशारा स्पष्ट रूप से राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर था, जो अपनी पार्टी और जेडी(U) के बीच संक्षिप्त गठबंधन के परिणामस्वरूप उपमुख्यमंत्री के रूप में दो बार अल्पकालिक कार्यकाल बिता चुके हैं।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बुधवार को होने वाले पटना दौरे के बारे में पूछे जाने पर जेडी(U) नेता ने कहा, “वह अक्सर अपनी ही पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं… जाति जनगणना को नीतीश कुमार के दिमाग की उपज मानने से इनकार करना बेईमानी की बू आती है।”अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Continue Reading

auto-news

Bihar News: हाईवे पर भिड़ीं पांच गाड़ियां, एक महिला की मौत, छह लोग गंभीर रूप से घायल

Published

on

Khagaria News: भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि छह लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

खगड़िया में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि छह लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना बुधवार सुबह हुई है। हालांकि इस घटना में जिस महिला की मौत हुई है उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि बगुलवा ढ़ाला के पास ओवरटेक के कारण घटना घटित हुई है। जिसमें दो ट्रक, एक ट्रैक्टर और दो पिकअप वाहन की टक्कर हुई है। घटना के बाद घटना स्थल पर आसपास के लोगों ने पहुंच सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला। जिसके बाद सी को इलाज के लिए भेजा गया।  

ओवरटेक के कारण हुई आदसा
घटना के संबंध में सदर अस्पताल खगड़िया में इलाजरत पिकअप चालक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला निवासी मो. सलीम सेख ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से बिहार के समस्तीपुर जिले स्थित ताजपुर के लिए जा रहा था। जिसके साथ उसके दो सहयोगी मो. असीम औओर अबुबख्स भी थे। चालक ने बताया कि घटना करीब सुबह 8 बजे घटित हुई है। जहां दो ट्रक तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान दोनो ट्रक चालक ने उनकी पिकअप के साथ एक अन्य पिकअप को जोड़दार टक्कर मार दिया। इधर मामले में पसराहा थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक की पहचान होनी बांकी है।

Continue Reading

Trending