Latest News Viral News Business Job
Times News Live - Banner
Times News Live - Banner2
Times News Live Banner3
previous arrow
next arrow

Tranding

Turkey-Syria earthquakes: UN expects death toll above 50,000

Published

on

Rescuers in Turkey have pulled more people from the rubble of Monday’s earthquakes, but hopes were fading in Turkey and Syria that many more survivors would be found.

UN relief chief Martin Griffiths has said he expects the death toll to at least reach 50,000, after he arrived in southern Turkey on Saturday to assess the quake’s damage.

With a death toll of at least 29,605 in Turkey, the disaster is already in the list of the top 10 deadliest earthquakes ever. More than 3,500 have died in Syria, where death tolls have not been updated since Friday.

Between Monday and Saturday, the area experienced more than 2,000 aftershocks, according to Turkey’s AFAD disaster authority. 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव से पूछताछ, ED दफ्तर के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Published

on

जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ जारी है। वहीं लालू से पूछताछ के विरोध में आरजेडी समर्थकों ने ईडी दफ्तर के सामने डेरा डाल दिया है। सभी कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे हैं। बता दें कि इस मामले लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं। कल तेजप्रताप और राबड़ी देवी से भी पूछताछ हुई थी।

जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गांधी मैदान स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पूछताछ शुरू हो गई है। साथ में सांसद व उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी हैं। 

वहीं, लालू की पूछताछ से पहले समर्थकों ने ईडी दफ्तर के सामने डेरा डाल दिया था। सभी कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे हैं।बता दें कि इससे पहले मंगलवार यानी 18 मार्च 2025 को लालू यादव की पत्नी  राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से भी पूछताछ हुई थी।

लालू को सौंपी गई सवालों की सूची: सूत्र

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद को सवालों की एक सूची ईडी की टीम ने दी है। जिसपर जल्द  ही उनसे जवाब लिए जाएंगे। पूछताछ लंबी चलने की बात कही जा रही है।

इधर विधानसभा में जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी की पूछताछ पर भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि पूरा माल दबा कर रखें हैं। चपरासी के क्वार्टर में रहते थे। आज महल में रहते हैं। कानून के तहत कार्रवाई हो रही है।

उन्होंने भाजपा पर साजिश का आरोप निरर्थक और बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद चारा घोटाला के समय जब कार्रवाई के शिकंजे में आए तब उस समय केंद्र में उनकी सरकार थी। देवेगौड़ा और गुजराल के शासनकाल में वे जेल गए।

उनकी ही पार्टी के वरीय नेता शिवानंद तिवारी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से शिकायत की थी। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि लैंड फॉर जॉब में लालू यादव यदि दोषी नहीं होते तो सुप्रीम कोर्ट में जाकर रिलीफ लेते।

आरजेडी ने लगाया साजिश करने का आरोप

राजद के विधायक मुकेश यादव ने कहा है कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है तो भाजपा सरकार लालू प्रसाद यादव के खिलाफ इसी तरह साजिश करती है उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।

यह सब चुनाव प्रभावित करने की साजिश है। वहीं मुकेश रौशन ने कहा जब सत्ता परिवर्तन होना होता है ईडी, सीबीआइ को सक्रिय किया जाता है और नतीजा सरकार विरोधी हो जाता है। इस बार बिहार में भी सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा।

क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाले का मामला

बता दें कि जमीन बदले नौकरी के मामले में सीबीआई ने लालू समेत 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट के मुताबिक 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में काम करते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन और संपत्ति लिखवाई थी।

इस चार्जशीट में घोटाले के जोन के बारे में भी जानकारी दी गई थी। इनमें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर समेत कई रेलवे जोन शामिल थे।

मामले में लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी

इस मामले में लालू परिवार के 5 सदस्यों को आरोपी बनाया गया जिनमें लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती शामिल हैं। इससे पहले 30 जनवरी 2025 को अदालत ने सीबीआई को एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और उस समय रेलवे बोर्ड से सदस्य आरके महाजन सहित दो अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी थी।

Continue Reading

auto-news

Bihar Fire News: भारी आग से छह से अधिक घर जलकर राख, 15 लाख की संपत्ति का नुकसान, दमकल की देर से पहुंची टीम

Published

on

Madhepura News: प्रभावित परिवारों का कहना है कि वे पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और अब इस घटना ने उन्हें और भी बड़ी मुसीबत में डाल दिया है। उनके पास न रहने के लिए घर बचा है और न ही खाने-पीने का कोई साधन।

मधेपुरा सदर प्रखंड स्थित सकरपुरा गांव के वार्ड संख्या एक और छह में बीती रात एक भीषण अगलगी की घटना हुई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों के घर जलकर राख हो गए। यह हृदयविदारक घटना रात करीब तीन बजे हुई, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनके सभी प्रयास विफल साबित हो रहे थे। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार दमकल की गाड़ी काफी देरी से घटनास्थल पर पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

गरीब परिवारों के लिए बड़ा संकट
इस अगलगी की घटना में कुमेश्वरी राम, शशि राम, अशोक राम, दिनेश राम, गुड्डू राम, सुनीता देवी, संजू देवी और मनोज शर्मा सहित कई परिवार पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इनके घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दुर्घटना में नगद रुपये, बहुमूल्य जेवरात, कपड़े, अनाज, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान नष्ट हो गई। यहां तक कि कई मवेशी भी आग की चपेट में आ गए। जिसमें गाय, बकरी आदि शामिल हैं। एक बाइक भी जलकर नष्ट हो गई। सबसे दुखद बात यह रही कि इस अग्निकांड में एक मासूम बच्चा भी झुलस गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जीवन को पटरी पर लाने के लिए कोई साधन नहीं बचा

पीड़ित परिवारों ने बताया कि उनके पास दोबारा घर बनाने और जीवन को पटरी पर लाने के लिए कोई साधन नहीं बचा है। अधिकांश लोग मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, लेकिन अब घर जल जाने से वे पूरी तरह से बेघर और बेसहारा हो गए हैं।

Continue Reading

auto-news

Bihar News:  प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से इलाके में सनसनी, बाइक से जा रहे थे यादव नगर, अपराधियों ने मारी गोली

Published

on

राज किशोर चौधरी अपनी बाइक से यादव नगर की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही राज किशोर जमीन पर गिर गए।

मुजफ्फरपुर जिले में प्रॉपर्टी डीलर राज किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वारदात के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हत्या का कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन तीन साल पहले भी बदमाशों ने उन पर गोलीबारी की थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे।

गोली लगते ही राज किशोर जमीन पर गिर गए
यह दिल दहला देने वाली घटना सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित फर्दो पुल के पास हुई। बताया जा रहा है कि राज किशोर चौधरी अपनी बुलेट बाइक से यादव नगर की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही राज किशोर जमीन पर गिर गए। जब तक लोग उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई।

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
इधर, पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से उनकी बुलेट बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों का पता चल सके। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।

Continue Reading

Trending

unblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked gamesunblocked games
Hacklinkcasibom güncel giriş
Hair Transplant istanbul
da pa kontrolü
marsbahis giriş twitter
Vozol Puff
iqos terea
instagram takipçi
takipçi
antalya escort
ankara escort
bursa escort
izmit escort
viagra
kavbet
bahçelievler nakliyat
istanbul evden eve nakliyat
istanbul bahçelievler evden eve nakliyat
hair transplant
istanbul anlık haberler
jojobet güncel giriş
jojobet
betpark giriş
marsbahis giriş
deneme bonusu
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
grandpashabet
bonus veren siteler
grandpashabet güncel giriş
grandpashabet
grandpashabet
matadorbet