Latest News Viral News Business Job

Politics

Reviving global growth to be in focus at G20, says PM Modi: A 10-point lowdown

Published

on

G20 Summit: US President Joe Biden and British Prime Minister Rishi Sunak will be among world leaders attending the summit.

Prime Minister Narendra Modi is set to attend the G20 Summit in Indonesia’s Bali. This comes just weeks before India assumes the G20 presidency from December 1. The bloc is said to represent more than 80 per cent of the world’s GDP and over 75 per cent of the global trade. Apart from taking over the presidency, PM Modi is also expected to be holding meetings with world leaders on the sidelines of the summit. “During the Bali Summit, I will have extensive discussions with other G20 Leaders on key issues of global concern, such as reviving global growth, food and energy security, environment, health, and digital transformation. On the sidelines of the G20 Summit, I will meet with leaders of several other participating countries, and review the progress in India’s bilateral relations with them,” the Prime Minister said in his departure statement.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar News: तीसरे चरण की प्रगति यात्रा आज से, सीएम नीतीश खगड़िया को देंगे बड़ी सौगात; मधेपुरा में इतने दिनों तक रहेंगे।

Published

on

Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया से तीसरे चरण की यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यहां वह कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। तीसरे चरण की यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी। सीएम इस दौरान नौ जिलों की यात्रा करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक दो चरणों में प्रगति यात्रा पूरी कर चुके हैं। आज यानी गुरुवार से वह खगड़िया से तीसरे चरण की यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यहां वह कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। तीसरे चरण की यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी। सीएम इस दौरान नौ जिलों की यात्रा करेंगे। मंडिमंडल सचिवालय की ओर से इसके लिए लेटर भी जारी कर दिया गया था। इसके अनुसार, सीएम पांच दिन मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे। जबकि आज सीएम खगड़िया जाकर वापस पटना लौट जाएंगे। दो दिन बाद बेगूसराय जाएंगे और वापस पटना लौट जाएंगे। 

पांच दिन मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम नीतीश
वहीं 20 जनवरी को सुपौल जाएंगे। 21 जनवरी को किशनगंज, 22 जनवरी को अररिया जाएंगे। इस तीनों जिले की यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार मधेपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 23 जनवरी को सहरसा जाएंगे लेकिन वापस पटना आ जाएंगे। इसके बाद 27 जनवरी को पूर्णिया और 28 जनवरी को कटिहार जाएंगे लेकिन दोनों दिन मधेपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जनवरी को मधेपुर में कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कर वापस पटना लौट जाएंगे। 

खगड़िया वासियों को देंगे 400 करोड़ की योजनाओं की सौगात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खगड़िया जाएंगे। यहां वे नए साल में 400 करोड़ की सौगात जिले वासियों को देंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर तैयारियां जोड़ों पर है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी अंतिम चरण में है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16  जनवरी को खगड़िया में सैकड़ो योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महेशखुंट में लगभग 43 करोङ की लागत से बनकर तैयार पशु आहार कारखाना का उद्घाटन करेगें। सुधा के द्वारा खोले गए इस कारखाना में 300 मीट्रिक टन पशु आहार का उत्पादन प्रतिदिन किया जायेगा। इस पशु कारखाना के खुलने से जिले में रोजगार की संभावना जगी है। वहीं वे अलौली प्रखंड में बागमती नदी स्थित गढ घाट में 39 करोड़ की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का भी शिलान्यास करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शहर में करीब 40 करोड़ की राशि से बनकर तैयार महिला आईटीआई कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे।

Continue Reading

auto-news

क्या नीतीश के लिए RJD का दरवाजा बंद है या खुला? लालू परिवार में कन्फ्यूजन, मीसा भारती ने कर दिया बड़ा खुलासा।

Published

on

नीतीश कुमार के लिए आरजेडी का दरवाजा खुला है या बंद इस सवाल पर लालू परिवार में ही मतभेद है। लालू यादव और मीसा भारती का कहना है कि दरवाजा खुला है जबकि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव इसे बंद बता रहे हैं। इस बीच नीतीश कुमार ने कहा है कि वह जहां हैं वहीं रहेंगे और कोई गलती नहीं करेंगे।

राजद के दरवाजे को लेकर इसके संस्थापक लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के परिवार के सदस्यों के बीच भारी असमंजस है। परिवार के चार प्रमुख सदस्यों में से दो के अनुसार, राजद का दरवाजा सबके लिए खुला है। दो सदस्य इसे बंद बता रहे हैं।

दरवाजा खोलने और बंद करने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर हो रही है। दिलचस्प यह है कि नीतीश उनके दरवाजे की ओर झांक ही नहीं रहे हैं। वह बार-बार कह रहे हैं कि हम जहां हैं, वहीं रहेंगे। दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे। अब वह गलती नहीं करेंगे।

जनवरी से शुरू हुआ दरवाजा खोलने-बंद होने का सिलसिला

दरवाजा खोलने-बंद होने का सिलसिला इस साल दो जनवरी को शुरू हुआ। लालू बोले- नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा खुला हुआ है। नीतीश को भी चाहिए कि वह अपना दरवाजा खोल कर रखें, लेकिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लालू के प्रस्ताव को हलका कर दिया।

उनका कहना था कि मीडिया वालों के सामने लालूजी ऐसे ही कुछ बोल देते हैं। दरवाजा तो बंद ही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा में लालू के प्रस्ताव को साफ-साफ अस्वीकार कर दिया।

‘लालू राज के पिछड़ेपन को समाप्त किया’

उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ अटल हैं। इस क्रम में उन्होंने लालू प्रसाद के शासन काल के अपराध की चर्चा शुरू कर दी। यह भी बता दिया कि लालू प्रसाद के राज के पिछड़ेपन को उन्होंने समाप्त कर दिया है।

तेज प्रताप बोले- हमारे यहां नो एंट्री

मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को भी लालू परिवार में नीतीश के लिए दरवाजा खोलने और बंद करने को लेकर परस्पर विरोधी बयान आए। लालू के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए हमारे यहां नो एंट्री है।

मीसा भारती बोलीं- लालू और नीतीश पुराने मित्र

दूसरी तरफ, सांसद मीसा भारती ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पुराने मित्र हैं। उन्होंने मकर संक्रांति के भोज में नीतीश कुमार को निमंत्रण देने के प्रश्न पर कहा- हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी भोज में शामिल हों।

राजद का आरोप, स्थानांतरण-पदस्थापन में जातिवाद की पराकाष्ठा

  • मंगलवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान राजद प्रवक्ताओं ने एक सांस व एक सुर में कहा कि बिहार संस्थागत भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है और यहां सरकार नामक व्यवस्था कारगर नहीं। सेवानिवृत्त पदाधिकारी अपने अनुसार सरकार चला रहे।
  • प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव व आरजू खान ने संयुक्त रूप से यह आरोप लगाया।
  • शक्ति यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में स्थानांतरण-पदस्थापन में जातिवाद की पराकाष्ठा है। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में सही तरीके से पहल नहीं होने के कारण सभी अभियुक्त बच गए। महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है और बिहार शर्मसार है।

Continue Reading

latest-news

चूड़ा-दही खाने आए नीतीश कुमार बिना भोज किए लौटे; चिराग पासवान के दफ्तर में अचानक क्या हुआ?

Published

on

सीएम नीतीश कुमार से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मुलाकात नहीं होने पर  सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। तंज कसने वाले विपक्ष के नेता कहने लगे कि भोज में आमंत्रित कर चिराग खुद गायब दिखे।

आज मक्रर संक्रांति हैं। पटना में सभी राजनीतिक दल अपने अपने पार्टी कार्यालय में चूरा-दही भोज का आयोजन करती है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी ने भी प्रदेश कार्यालय में भोज का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसमें शामिल होने का न्यौता भी दिया गया था। सीएम कार्यालय की ओर से सीएम नीतीश कुमार के आने का समय समय 14 जनवरी दोपहर 12 बजे तक दिया गया था। लेकिन, सीएम नीतीश दो घंटा पहले ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। लेकिन, इस दौरान चिराग पासवान मौजूद ही नहीं थे। 10 मिनट तक रुकने के बाद सीएम नीतीश कुमार रवाना हो गए। 
चिराग पासवान खुद गायब दिखे
इस घटना के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। तंज कसने वाले विपक्ष के नेता कहने लगे कि भोज में एनडीए के सभी नेताओं को आमंत्रित कर चिराग पासवान खुद गायब दिखे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोज में शामिल होने के लिए पहुंच गए लेकिन चिराग वहां नहीं पहुंच पाए। 

पार्टी अध्यक्ष ने किया स्वागत
इधर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार का स्वागत किया। सीएम नीतीश कुमार भी 10 मिनट तक यहां रुके। पार्टी के नेताओं से बातचीत की। इसके बाद बिना भोज खाए ही सीएम नीतीश कुमार रवाना हो गए। 

Continue Reading

Trending