Latest News Viral News Business Job
Times News Live - Banner
Times News Live - Banner2
Times News Live Banner3
previous arrow
next arrow

auto-news

Pragati Yatra : नालंदा में सीएम का बड़ा ऐलान, 820 करोड़ की योजनाओं का देंगे तोहफा; 263 परियोजनाओं का उद्घाटन

Published

on

Nitish Kumar : प्रगति यात्रा के दौरान सीएम आज अपने गृह जिला पहुंचेंगे, जहां वह 820 करोड़ 97 लाख की सौगात देंगे। इसके तहत वह लगभग 263 योजनाओं का उद्दघाटन और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज अपने गृह जिला नालंदा पहुंचेंगे, जहां वह 820 करोड़ 97 लाख की सौगात देंगे। इसके तहत वह लगभग 263 योजनाओं का उद्दघाटन और शिलान्यास करेंगे। सभी का शिलापट्ट नानंद स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लगाये जायेंगे। यही पर सीएम रिमोट से उद्दघाटन व शिलान्यास करेंगे। 

इन योजनाओं का किया जाना है उद्दघाटन
पूर्व के कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जीर्णोद्वार: कोरनामां,  लोदीपुर पुराजीत, बुधौल पईन,मुगिर्याचक, बेदौली, खेतलपुरा आहर पईन, कशमीरीचक पईन का जीर्णोद्वार, छतियाना, गोनावां, निसानी, वाजितपुर पईन का जीर्णोद्वार, कोनंद आहर पईन का जीर्णोद्वार, केबई पईन का जीर्णोद्वार, मैजरा पईन, मडाछ खुर्द पईन का व्यापक जीर्णोद्वार, मुरारपुर गांव के पईन में पक्का नाला का निर्माण, कोरारी पईन,,जंधारों पईन, लोदीपुर इब्राहिमपुर पईन, बेराटीनेपुरा, चोरसुआ पईन, भोजपुर, बेलछी पईन सौरे पईन का उद्घाटन करेंगे। 

ग्रामीण विकास विभाग
पंचायत सरकार भवन: सारे, बेरथू, योगीपुर, महकार, नानंद में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नानंद में आंगनबाड़ी भवन, आवास कलस्टर पथ निर्माण। नानंद ठाकुरबाड़ी में तालाब छठ घाट का निर्माण, नानंद में नाला निर्माण, नानंद के वार्ड 14 में पसीसी रोड, नानंद में सोलर स्ट्रीट लाइट। धुरगांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन, चेकडैम, बादराबाद में डीएन हाई स्कूल में चहारदीवार का निर्माण। हासेपुर हाई स्कूल में चहारदीवार का निर्माण, मध्य विद्यालय औंगारी में चहारदीवारी का  निर्माण, तेलीयामय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। गंगाबिगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। केलाबिगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। भमौरा में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण। सोनावां पईन चेक डैम का निर्माण, नवडीहा के वार्ड संख्या 9 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण, अरावां में जीविका भवन का निर्माण। चकमोदपुर के वार्ड 13 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन। पकरीबिगहा प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। बैरीगंज के महतमाइन नदी में चेकडैम का निर्माण कतरीडीह के पीएचसी के बगल में पार्क सह मैदान का निर्माण। लाडली पईन में चेकडैम का निर्माण। मायापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण। रसलपुर में  आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कतपुर मुशहरी कें चहारदीवार का निर्माण। दरवेशपुरा के मध्य विद्यालय में पेवर ब्लॉकव  चहारदीवार का निर्माण। बिद के कन्या मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। प्राथमिक विद्यालय जमसारी में चहारदीवार का निर्माण। भतहर में जीविका संगठन कार्यालय का निर्माण। दीरीपर प्राथमिक विद्यालय  का चहारदीवार का निर्माण। अमेरा खरजमा के प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। अस्ता प्लस टू विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। कुन्तीपुर महादलित टोला में आरसीसी पुलिया का निर्माण। नानंद के देवीस्थान के उतर मनरेगा पार्क एवं चहारदीवार। चोरसुआ के वार्ड नंबर 10 में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण। बंगालीबिगहा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण। महमदपुर मुशहरी प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। प्राथमिक विद्यालय सतौआमें चहारदीवार का निर्माण। कल्याणबिगहा प्लस टू विद्यालय में खेल परिसर का निर्माण। जुनियार में जीविका का भवन। भेड़िया गांव में आरसीसी पुल का निर्माण मध्य विद्यालय सिनावां में चहारदीवार का निर्माण। कतरूबिगहा गांव के पईन में आरसीसी पुल। विक्रमुपर प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार। वाजितपुर खिरौती के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण। बड़ीमठ के वार्ड संख्या 13 में अपशिष्ट प्रबंधन भवन का निर्माण।  अस्तपुर में ठोस एवं तरह अपशिष्ट प्रबंधन का भवन। गगनपुर स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। इतासंग भदवा के गैबी उच्च विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। सिंधौल में जीविका कार्यालय का भवन। बेलदरिया के प्राथमिक  विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। सौआ के प्राथमिक विद्यालय के निकट  रोड किनारे पुल का निर्माण। प्राथमिक विद्यालय  बहादुपुर में चहारदीवार का निर्माण। अफजल बिगहा रूखाई में चहारदीवार का निर्माण। भीमसेन बिगहा के निगार के पास चेक डैम का निर्माण।उतरा मध्य विद्यालय में बांउड्री का निर्माण। सरदारबिगहा उत्क्रमित मध्य विद्याल के चारों तरफ ग्रिल  घेराबंदी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर में चहारदीवार का निर्माण। कैला प्राथमिक विद्यालय के चारों तरफ बाउंड्री व गेट निर्माण। महमदुपुर मध्य विद्यालय का घेराबंदी। लखुनबिगहा प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण।फतेहपुर के वार्ड संख 14 में  आंगनबाड़ी केंद्र का भवन। मलावा में ठोस कचरा प्रबंधन का भवन। मौलाना बिगहा में जीविका का भवन। सारे में जीविका भवन। जंगीपुर में ठोस कचरा प्रबंधन का भवन।

मुख्यमंत्री का नालंदा जिला में  ‘प्रगति यात्रा’ कार्यक्रम की विवरणी

10.00 Α.Μ. में हेलीकॉप्टर से उच्च विद्यालय, धरहरा स्थित हेलीपैड पर आगमन ।

-सड़क मार्ग से ग्राम नानन्द के लिए प्रस्थान।

ग्राम नानन्द से सड़क मार्ग से अति पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका विद्यालय, सब्बैत के लिए प्रस्थान ।

सड़क मार्ग से मोहनपुर मत्स्य हैचरी के लिए प्रस्थान।

-सड़क मार्ग से उच्च विद्यालय, धरहरा स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान

-हेलीकॉप्टर से बिंद उच्च विद्यालय स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान।

-सड़क मार्ग से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बिंद के लिए प्रस्थान ।

-सड़क मार्ग से बिंद मोड़ के लिए प्रस्थान ।

-सड़क मार्ग से सोहसराय हॉल्ट के लिए प्रस्थान।

-सड़क मार्ग से बड़ी पहाड़ी फिटेनस पार्क के लिए प्रस्थान ।

-सड़क मार्ग से जिला अतिथिगृह, बिहारशरीफ के लिए प्रस्थान ।

-जिला अतिथिगृह से नालन्दा समाहरणालय स्थित हरदेव भवन सभाकक्ष के लिए प्रस्थान ।

-सड़क मार्ग से नालन्दा कॉलेज स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान ।

-हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

The High Court of Patna : दहेज हत्या केस में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अर्जी हुई खारिज, हाई कोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंपी।

Published

on

पटना हाई कोर्ट ने रोहतास जिले के निलंबित न्यायिक अधिकारी प्रतीक शैल की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने दहेज हत्या मामले में दर्ज प्राथमिकी को वैध मानते हुए केस की पूरी जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है। यह निर्णय न्यायालय ने तकनीकी बिंदुओं और मेडिकल सबूतों के आधार पर लिया है।

1 . कोर्ट ने केस की तफ्तीश सीबीआई को सौंपने का फैसला सुनाया।

पटना हाई कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में रोहतास जिले के निलंबित न्यायिक अधिकारी प्रतीक शैल की याचिका को खारिज करते हुए न केवल प्राथमिकी को बरकरार रखा, बल्कि मामले की पूरी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का आदेश भी दिया।

यह फैसला न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की एकलपीठ ने प्रतीक शैल की क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी की मृत्यु से संबंधित आलमगंज थाना कांड संख्या 747/2023 में दहेज हत्या (आईपीसी 304B) के आरोप में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की थी।

Continue Reading

auto-news

Bihar : की मुख्य खबरें 18 अप्रैल 2025:Sheohar News .शिवहरवासियों को बड़ी सौगात, मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी तेज; CM नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास :

Published

on

chief minister nitish kumar

Bihar Hindi News :शिवहर में जल्द ही एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा और अदौरी-खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा। यह जानकारी विधायक चेतन आनंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त जमीन की पहचान की जा रही है। चेतन आनंद ने यह भी कहा कि शिवहर के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे।

1 . विधायक ने साझा की जानकारी, बोले – शिवहर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शिवहर के विधायक | चेतन आनंद ने बताया कि जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही, अदौरी और खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

शिवहर के , चेतन आनंद ने बताया कि जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही, अदौरी और खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

Continue Reading

auto-news

Bihar News Teacher Transfer : बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा निर्णय, 7351 महिला शिक्षकों का किया गया स्थानांतरण।

Published

on

Bihar Hindi News Today :बिहार में दूरी के मानदंड के आधार पर 7351 महिला शिक्षकों का अंतरजिला तबादला किया गया है, जिनमें 91 नियमित और 7260 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षिकाएं शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने स्थानांतरित शिक्षिकाओं की सूची जारी कर दी है। इन शिक्षिकाओं को नए जिलों में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच स्कूल आवंटित किए जाएंगे। वहीं, पटना में स्थानांतरण की इच्छुक 6772 शिक्षिकाओं के आवेदनों पर बाद में विचार किया जाएगा।

  1. 1 . 7,351 महिला शिक्षिकाओं का तबादला
    2 . शिक्षा विभाग ने सूची की घोषणा की
    3 . पटना स्थानांतरण के आवेदन होंगे बाद में समीक्षा के लिए

पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में दूरी को आधार मानते हुए 7,351 महिला शिक्षकों का अंतरजिला ट्रांसफर किया गया है। इनमें 91 महिला शिक्षक पुराने वेतनमान के तहत नियमित नियुक्त हैं, जबकि शेष 7,260 शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षिकाएं हैं।

Continue Reading

Trending