Poco starts sale of 12GB RAM and 256GB variant of Poco X6, prices it Rs 20,999 - Times News Live 3D Social Icons - Top NavigationDocument
Latest News Viral NewsBusiness Job

auto-news

Poco starts sale of 12GB RAM and 256GB variant of Poco X6, prices it Rs 20,999

Published

on

Poco X6

Poco initiates sale of its new Poco X6 variant with 12GB RAM and 256GB storage, priced at Rs 20,999. The phone offers impressive features and additional discounts through card transactions, EMI payments, or product exchange.

In Short

  • Poco starts selling 12GB RAM and 256GB variant of Poco X6 at Rs 20,999
  • The new variant is exclusively available on Flipkart in two colours: Mirror Black and Snowstorm White.
  • Additional discounts available with ICICI Credit/Debit cards, EMI payments, or product exchange offer

Poco’s newly launched Poco X6 is all set to go on its first sale today. Touted as one of the most powerful phones in the mid-range categories, the Poco X6 is available for as low as Rs 20,999. However, you are required to have the eligible cards in order to get the device at a discounted rate. The Poco X6 comes with the Snapdragon 7s Gen 2 processor coupled with up to 12GB of RAM.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा, अर्चना की जाती है, जानें पूजा की सम्पूर्ण विधि

Published

on

आज नवरात्रि का सातवां दिन है | इस दिन देवी दुर्गा  के सातवें स्वरुप माता कालरात्रि की पूजा की जाती है। माता कालरात्रि को शुभंकरी, महायोगीश्वरी और महायोगिनी भी कहा जाता है। माता कालरात्रि की विधिपूर्वक पूजा करने और व्रत रखने से माता अपने भक्तों की सभी बुरी शक्तियों और काल से रक्षा करती हैं, अर्थात माता की पूजा करने से भक्तों को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। मां के इस स्वरूप से सभी सिद्धियां प्राप्त होती हैं इसलिए तन्त्र  मंत्र करने वाले लोग विशेष रूप से मां कालरात्रि की उपासना करते हैं।आइए जानते हैं माता कालरात्रि की पूजा विधि, मंत्र, प्रसाद और आरती के बारे में। 

मां कालरात्रि की पूजा विधि

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ- स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।
  • मां की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं।
  • मां को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें। 
  • मां को स्नान कराने के बाद पुष्प अर्पित करें।
  • मां को रोली कुमकुम लगाएं।
  • मां को मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल अर्पित करें।
  • मां कालरात्रि को गुड़हल के फूल चढ़ाएं  और गुड़ का भोग लगाएं। 
  • इसके बाद कपूर या दीपक से माता की आरती उतारें। 
  • सुबह शाम आरती के बाद दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ कर सकते हैं और मां दुर्गा के मंत्रों का भी जप करें।  
  • मां कालरात्रि मंत्र
  • 1. ॐ कालरात्र्यै नम:।
  • 2. एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
  • वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥
  • मां कालरात्रि भोग
    महा सप्तमी के दिन मां कालरात्रि को गुड़ या उससे बनी चीजें/ मालपुआ का भोग लगाया जाता है। इन चीजों का भोग लगाने से माता प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। 

Continue Reading

auto-news

शारदीय नवरात्रि 2024 : नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है. माना जाता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से भक्तों को सुख, समृद्धि और यश प्राप्त होता है और जीवन में खुशहाली आती है।

Published

on

मां कात्यायनी का अति प्रिय भोग (Maa Katyayni Ka Aati Priye Bhog)

मां कात्यायनी की पूजा में देवी को शहद या फिर शहद से बने चीजों का भोग लगाएं| धार्मिक मान्यता है इससे सौंदर्य में निखार आता है| वैवाहिक जीवन में मिठास आती है और साथ ही धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है|

मां कात्यायनी मंत्र (Maa Katyayni Mantra)

  1. 1.सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।

शरण्ये त्र्यम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।

2.ऊं क्लीं कात्यायनी महामाया महायोगिन्य घीश्वरी,

नन्द गोप सुतं देवि पतिं मे कुरुते नमः।।

3.पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्त अनुसारिणीम्।

तारिणीं दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।।

मां कात्यायनी आरती (Maa Katyayni Aarti)

जय जय अम्बे जय कात्यायनी।

जय जग माता जग की महारानी॥

बैजनाथ स्थान तुम्हारा। वहावर दाती नाम पुकारा॥

कई नाम है कई धाम है। यह स्थान भी तो सुखधाम है॥

हर मन्दिर में ज्योत तुम्हारी। कही योगेश्वरी महिमा न्यारी॥

हर जगह उत्सव होते रहते। हर मन्दिर में भगत है कहते॥

कत्यानी रक्षक काया की। ग्रंथि काटे मोह माया की॥

झूठे मोह से छुडाने वाली। अपना नाम जपाने वाली॥

बृहस्पतिवार को पूजा करिए। ध्यान कात्यानी का धरिये॥

हर संकट को दूर करेगी। भंडारे भरपूर करेगी॥

जो भी माँ को भक्त पुकारे। कात्यायनी सब कष्ट निवारे॥

Continue Reading

Tranding

इजरायल फंसा ईरान के रचे टाइम गेम में। क्या लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन के बीच नया फ्रंट खोलने से बच रहा इजरायल ?

Published

on

ईरान जानता है कि इजरायल फिलहाल मिडिल ईस्ट में जिस तरह कई मोर्चों पर हो रही जंगों में उलझा हुआ है. उससे वह एक और नए फ्रंट को खोलने से बचेगा | उसकी इसी कमजोरी का फायदा ईरान उठा रहा है|

इजरायल पर पिछले साल सात अक्टूबर को हुए हमास के हमले की आज पहली बरसी है| हमास से बदले की इजरायल की जंग में अब पूरा मिडिल ईस्ट धधक रहा है| गाजा में हमास पर हमले से शुरू हुई यह जंग अब लगभग सात मोर्चों पर लड़ी जा रही है| इजरायल अपने दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है|लेकिन हिज्जबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद भड़के ईरान ने भी पीछे नहीं हटने की कसम खा ली है| उसने पिछले हफ्ते इजरायल पर ताबड़तोड़ 200 मिसाइलें दागकर सभी को चौंका दिया| लेकिन अब कहा जा रहा है कि ईरान ने इजरायल को टाइमिंग के गेम में उलझा दिया है|लेकिन कैसे? इसे समझने की जरूरत है|

Continue Reading

Trending