Latest News Viral News Business Job

auto-news

Mahakumbh Stampede:  मां के साथ महाकुंभ में स्नान को गई युवती की भगदड़ में दुखद मृत्यु|

Published

on

प्रयागराज के कुंभ मेले में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे में बिहार के हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव की 18 वर्षीय युवती की भी मौत हो गई। वे अपने ननिहाल के लगभग 200 लोगों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गई थी। रास्तें में मां-बेटी अपने स्वजन से बिछड़ गए और ये दर्दनाक हादसा हो गया।

प्रयागराज के कुंभ मेले में मची भगदड़ में हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी स्व. अरुण शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी की मौत हो गई है। युवती अपनी मां गुड्डी देवी के साथ कुंभ मेला में अपने नानी के घर हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव से गई थी। साथ में गुड्डी के मायके के करीब 200 स्वजन थे।

पुलिस ने 10 किमी पहले रोका

  • ये सभी लोग सोमवार शाम को प्रयागराज पहुंचे थे। मायके के स्वजनों को प्रयागराज पुलिस ने करीब 10 किमी पहले रोक दिया था। यहां से सभी यात्री पैदल संगम स्नान के लिए चल दिए।
  • रात्रि में गंगा स्नान के दौरान मां और बेटी मायके के स्वजनों से बिछड़ गए और संगम के पास हुलासगंज के एक संत के रेवटी में चले गए।

रेवटी में पहुंचने की सूचना

कौशल शर्मा के रेवटी में पहुंचने की सूचना मां के द्वारा मायके वालों को दी गई, बोला गया कि मंगलवार को संगम स्नान के बाद रेवटी में पहुंच जाएंगे और वहीं साथ होकर घर के लिए चलेंगे।

साथ रहे सोनवर्षा गांव निवासी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि युवती की मां के द्वारा मोबाइल से यह जानकारी दी गई थी की मां और पुत्री कौशल के बाड़ा में पहुंच गए हैं।

भगदड़ में बेटी की मौत

मंगलवार को संगम स्नान कर साथ हो लेंगे, लेकिन भगदड़ के बाद सूचना मिली कि दोनों भीड़ में दब गए हैं, जिसमें पुत्री की मौत हो गई है। अब तक शव को लेकर मायके वाले परेशान हैं।

पवन ने बताया कि गुड्डी देवी का मोबाइल बंद हो गया है। क्या स्थिति है पता नहीं चल रहा है। पुलिस नदी के उस पार जाने नहीं दे रही है। वहीं, शव ले जाने के लिए कोई साधन भी नहीं दिया जा रहा है।

अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे

प्रयागराज अस्पताल में जहां शव है, वहां कैसे पहुंचा जाए यह समझ में नहीं आ रहा है। घटना के बाद मायके के सभी स्वजन प्रयागराज में परेशान हैं।पवन ने बताया कि युवती तीन बहन थी। भाई नहीं है। पिता की मौत पहले हो चुकी है।

CM नीतीश कुमार ने घटना पर जताया शोक

प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है।

उन्होंने शोक संतप्त स्वजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar News: भाजपा का बयान: होली पर मुस्लिम भाई घर से न निकलें, राजद ने किया कड़ा पलटवार

Published

on

विधानसभा परिसर में विपक्ष ने प्रदर्शन किया। विपक्ष ने विधायकों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मामलों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और वह इस मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है

होली पर सियासी जंग
भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मुस्लिम भाइयों से अपील है कि जिन्हें रंग-अबीर से परहेज है वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। साल में 52 बार जुम्मा आता है लेकिन होली एक बार ही आती है। जो मुस्लिम भाई रंग अबीर को बुरा मानते हैं वह अपने घरों में ही रहें। इधर, राजद विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग सौहार्द को बिगाड़ते आए हैं। आज भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा नहीं होगा। यह लोग देश को बांटने की राजनीति करते हैं।

भाजपा ने कहा- होली पर घर से न निकलें मुस्लिम भाई, राजद ने पलटवार करते हुए ऐसा कहा

बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज सातवें दिन है। आज तीेसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। लंच ब्रेक के बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ‘बिहार विनियोग विधेयक, 2025’ सदन में पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस पर बहस करेंगे और अंत में इसे पास किया जाएगा। इधर, विधानसभा परिसर में विपक्ष ने प्रदर्शन किया। विपक्ष ने विधायकों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मामलों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, और वह इस मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है। विपक्ष का कहना है कि राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाएं और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। 

Continue Reading

auto-news

Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण

Published

on

बिहार में एक बार फिर से नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। शहर के परिषद में रविवार को पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी अनुमंडल एवं प्रखंडों में कॉलेज की स्थापना की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिलेगा।

शहर के परिषद में रविवार को पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि पंचायती राज के पंचायती राज विभाग बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार के बजट में बहुत योजनाओं को लागू किया जाएगा। पंचायती राज में 50 प्रतिशत और सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिलेगा। बसों के कंडक्टरों की बहाली में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू किया जाएगा।

नीतीश सरकार बिहार में कर रही काम

मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी अनुमंडल एवं प्रखंडों में कॉलेज की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक राज्य के किसी जिले से पटना की दूरी चार घंटे से कम हो जाएगी।

बिहार के सभी प्रमंडल में राष्ट्रीय मानकों के आधार पर खेल और संरचना तथा हर एक प्रखंड पर एक आउटडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है।केदार गुप्ता ने कहा कि बिहार में निर्मित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध हो सके, इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह अशोक सिंह, धर्मेंद्र चौहान, विवेक कुमार सिंह उपस्थित थे।

तेजस्वी के झूठे दावों की खुली पोल : प्रभाकर

वहीं, दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि बिहार में नौकरी और रोजगार का स्वर्णिम काल चल रहा है। एनडीए सरकार में नौकरियों की बहार है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई युवा बेरोजगार न रहे। यह लक्ष्य शीघ्र ही हासिल कर लिया जाएगा।प्रभाकर ने कहा कि एक तरफ नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षक अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशियों के रंग हैं, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों के नेताओं के चेहरे के रंग उड़ गए हैं।

युवाओं को गुमराह कर रहे तेजस्वी यादव

असल में विपक्षी दलों के नेताओं ने सिर्फ युवाओं को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन, बिहार के युवा हर फरेबी को पहचानते हैं। नौकरी देने के झूठे दावे करनेवाले तेजस्वी यादव की पोल अब खुल चुकी है। आलम यह है कि बिहार के युवा तेजस्वी यादव का चेहरा देखना नहीं चाहते हैं।

Continue Reading

auto-news

Munger News: मुंगेर में पत्नी की हत्या के बाद पानी की टंकी में छिपाया शव, 3 दिन बाद ऐसे खुला राज

Published

on

मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में विवाहिता की हत्या करके ससुराल वालों ने शव को पानी की टंकी में छिपा दिया। 3 दिन बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। युवती की 2 साल पहले शादी हुई थी।

असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव स्थित कुशवाहा टोला में एक विवाहिता की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया। महिला की हत्या तीन दिन पहले हुई है। सोमवार की सुबह पुलिस ने शव को टंकी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा।

दो साल पहले हुई थी शादी

दो वर्ष पूर्व बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी अनीशा भारती का प्रेम विवाह कुशवाहा टोला निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र आशीष कुमार के साथ हुआ था। विवाहिता का एक वर्ष से पति और ससुराल वालों से विवाद चल रहा था।

6 मार्च को ससुराल पहुंची अनीशा

इस बीच छह मार्च को अनीशा अपने ससुराल पहुंची थी, जब महिला मायके नहीं लौटी तो परिवार वाले महिला के ससुराल पहुंचे। यहां अनीशा के नहीं होने की सूचना मायके वालों को दी गई। परिवार वालों ने इसके बाद असरगंज थाने में जाकर शिकायत की।

पड़ोसियों ने दी हत्या की खबर

पुलिस ने अनीशा के पति से पूछताछ भी की पर पति ने अनीशा के ससुराल आने से इनकार कर दिया। इस बीच 9 मार्च की रात ससुराल वालों के पड़ोसी ने महिला के रिश्तेदार को फोन कर घटना की जानकारी दी।

जानकारी मिलने के बाद मायके वाले असरगंज थाना पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना के बाद असरगंज की पुलिस पहुंची और टंकी से शव को निकलवाया। घटना के बाद पति सहित ससुराल के लोग फरार है।

Continue Reading

Trending