प्रयागराज के कुंभ मेले में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे में बिहार के हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव की 18 वर्षीय युवती की भी मौत हो गई। वे अपने ननिहाल के लगभग 200 लोगों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गई थी। रास्तें में मां-बेटी अपने स्वजन से बिछड़ गए और ये दर्दनाक हादसा हो गया।
प्रयागराज के कुंभ मेले में मची भगदड़ में हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी स्व. अरुण शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी की मौत हो गई है। युवती अपनी मां गुड्डी देवी के साथ कुंभ मेला में अपने नानी के घर हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव से गई थी। साथ में गुड्डी के मायके के करीब 200 स्वजन थे।
पुलिस ने 10 किमी पहले रोका
- ये सभी लोग सोमवार शाम को प्रयागराज पहुंचे थे। मायके के स्वजनों को प्रयागराज पुलिस ने करीब 10 किमी पहले रोक दिया था। यहां से सभी यात्री पैदल संगम स्नान के लिए चल दिए।
- रात्रि में गंगा स्नान के दौरान मां और बेटी मायके के स्वजनों से बिछड़ गए और संगम के पास हुलासगंज के एक संत के रेवटी में चले गए।
रेवटी में पहुंचने की सूचना
कौशल शर्मा के रेवटी में पहुंचने की सूचना मां के द्वारा मायके वालों को दी गई, बोला गया कि मंगलवार को संगम स्नान के बाद रेवटी में पहुंच जाएंगे और वहीं साथ होकर घर के लिए चलेंगे।
साथ रहे सोनवर्षा गांव निवासी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि युवती की मां के द्वारा मोबाइल से यह जानकारी दी गई थी की मां और पुत्री कौशल के बाड़ा में पहुंच गए हैं।
भगदड़ में बेटी की मौत
मंगलवार को संगम स्नान कर साथ हो लेंगे, लेकिन भगदड़ के बाद सूचना मिली कि दोनों भीड़ में दब गए हैं, जिसमें पुत्री की मौत हो गई है। अब तक शव को लेकर मायके वाले परेशान हैं।
पवन ने बताया कि गुड्डी देवी का मोबाइल बंद हो गया है। क्या स्थिति है पता नहीं चल रहा है। पुलिस नदी के उस पार जाने नहीं दे रही है। वहीं, शव ले जाने के लिए कोई साधन भी नहीं दिया जा रहा है।
अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे
प्रयागराज अस्पताल में जहां शव है, वहां कैसे पहुंचा जाए यह समझ में नहीं आ रहा है। घटना के बाद मायके के सभी स्वजन प्रयागराज में परेशान हैं।पवन ने बताया कि युवती तीन बहन थी। भाई नहीं है। पिता की मौत पहले हो चुकी है।
CM नीतीश कुमार ने घटना पर जताया शोक
प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है।
उन्होंने शोक संतप्त स्वजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।