Latest News Viral News Business Job

latest-news

Buxer news: नए साल पर बक्सरवासियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी 2 नई सुपरफास्ट ट्रेनें; दिल्ली की यात्रा होगी अब और भी आसान।

Published

on

Buxer News बक्सर के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल नए साल से बक्सर जंक्शन पर वंदे भारत के ठहराव को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा टाटा-आरा एक्सप्रेस को टाटा-बक्सर एक्सप्रेस के रूप में विस्तारित किया गया। वंदे भारत की सवारी भी जिले के लोगों के लिए उपलब्ध हो गई। बक्सर में शिक्षा के क्षेत्र में भी नया बदलाव आया है।

Buxar News: चालू वर्ष जिले को कई नई चीजें देकर गया। इसकी शुरुआत रेलवे से हुई। साल की शुरुआत में रेलवे ने जिले के तीन स्टेशनों का अमृत स्टेशन योजना के तहत विकास के लिए चयन किया। इनमें डुमरांव, रघुनाथपुर एवं चौसा रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

इसके अलावा बक्सर रेलवे स्टेशन पर पटना-गोमतीनगर वंदे भारत का नियमित ठहराव मिला, तो टाटा-आरा एक्सप्रेस को विस्तार देकर टाटा-बक्सर एक्सप्रेस नामकरण हो गया। जाहिर सी बात है लोगों को इसका लाभ मिला। लोगों को अब टाटानगर जाने के लिए आरा या पटना की दूरी नहीं तय करनी पड़ती है। इसी तरह वंदे भारत की सवारी भी जिले के लोग करने लगे।

बक्सर के लिए शिक्षा के क्षेत्र में भी बदलाव

यह साल शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव लेकर आया। विद्यालयों में जहां बीपीएससी के तहत नए शिक्षकों की बहाली हुई। वहीं, विद्यालयी व्यवस्था की लगातार निगरानी कर उसमें अहम सुधार लाया गया। आलम यह हुआ कि मुखिया जी की वैसी बहू, जिसने नियोजन के बाद से विद्यालय का मुंह तक नहीं देखा था, उन्होंने भी विद्यालय में योगदान कर लिया।
ऐसे में पहले के सापेक्ष विद्यालयों की स्थिति अब काफी बदल गई है। नियोजित और नियमित शिक्षक अब न केवल नियमित स्कूल जाने लगे हैं, बल्कि वहां समय भी देने लगे हैं। विद्यालय से गायब होने पर या विलंब से विद्यालय पहुंचने पर उन्हें डर सताता रहता है कि कहीं जांच में पकड़े न जाएं। ऐसी परिस्थिति में शिक्षक समय के पाबंद हो गए हैं।

इंजीनियरिंग कालेज में शुरू हुई पढ़ाई  

इस साल इंजीनियरिंग कालेज के बच्चों को बख्तियारपुर जाने से निजात मिली और उन लोगों की पढ़ाई जिले में स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में शुरू हुई। जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड स्थित महदह में 77 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अभियंत्रण महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन इस साल के अप्रैल से शुरू किया गया। यहां आठ एकड़ में फैला शैक्षणिक परिसर में बच्चों को आधुनिक कक्षाओं, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और कंप्यूटर सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।

कायाकल्प योजना में यूपीएचसी को मिला उप विजेता का खिताब

इस साल जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) को कायाकल्प योजना में उप विजेता का खिताब मिला। यूपीएचसी 85 अंकों के साथ उप विजेता बना। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक द्वारा जारी कायाकल्प योजना का परिणाम में विभिन्न क्लस्टर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बक्सर को उप विजेता तथा सदर अस्पताल एवं सिमरी तथा ब्रह्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सराहना पुरस्कार मिले।

नगर परिषद को मिला डंपिंग जोन, कब्रिस्तान सड़क की बदली तस्वीर

काफी दिनों से डंपिंग जोन के लिए परेशान नगर परिषद को इस साल इधर-उधर कूड़ा फेंकने से भी निजात मिल गई। नगर परिषद को इटाढ़ी के खतिबा में डंपिंग जोन मिल गया। दूसरी तरफ दूधपोखरी कब्रिस्तान की जर्जर सड़क से नगर वासियों को निजात मिली। यह सड़क काफी दिनों से जर्जर थी और इसका कायाकल्प नहीं हो रहा था लेकिन, इस साल इसको बना दिया गया। इसी तरह जेल पईन रोड के रूप भी लोगों को एक चौड़ी सड़क मिल गई।

बक्सर-मोहनिया सड़क के निर्माण की कवायद तेज, एजेंसी चयनित

इस साल बक्सर-मोहनिया सड़क के निर्माण की कवायद भी शुरू हो गई। बताया जाता है कि इसके लिए एजेंसी चयनित हो गई है। इसके तहत बक्सर-चौसा सेक्शन में सड़क पर जिनकी जमीन पड़ रही है, उनको मुआवजा भी दिया जा रहा है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कई बार कैंप का आयोजन किया गया और किसानों से आवेदन लिए गए।

किसानों को खरीफ में नहीं दिक्कत, रबी में उर्वरक के लिए हुए परेशान

यह साल किसानों के लिए मिलाजुला रहा। खरीफ में धान की खेती के समय किसानों को उर्वरक की परेशानी नहीं हुई यह उन्हें आसानी से उपलब्ध था। हालांकि, रबी फसल की बुआई के दौरान किसानों को उर्वरक के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। या यूं कहे कि डीएपी एवं यूरिया के लिए किसानों को नाको चने चबाने पड़ रहे हैं।

सियासत की पिच पर हुआ बदलाव, भाजपा ने गंवाया गढ़

यह साल सियासत के खिलाड़ियों के लिए भी यादगार रहा। लोकसभा चुनाव में लगातार से दो बार से विजय पताका फहरा रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे को भाजपा ने मैदान में नहीं उतारा और उनका टिकट काटकर गोपालगंज के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी को अखाड़े में खड़ा कर दिया।

नतीजा यह हुआ कि भाजपा ने अपना पुराना किला गंवा दिया और राष्ट्रीय जनता दल के सुधाकर सिंह ने सांसद का सेहरा पहन लिया। हालांकि, हार-जीत के लिए उस समय के कई तरह के समीकरण भी जिम्मेवार रहे। लेकिन यह कहना गलत नहीं कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar Board 12th Exam: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज, दूसरे दिन के लिए दिशानिर्देश जारी

Published

on

आज फिर से बिहार बोर्ड के दूसरे दिन की इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा जिला मुख्यालय के अलावा थावे मीरगंज सासामुसा और हथुआ में बनाए गए 33 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और बिहार पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा उड़नदस्ता टीम भी तैनात रहेगी। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को टाइट रखा जाएगा।

रविवार व सरस्वती पूजा के अवकाश के बाद मंगलवार को दूसरे दिन की इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा जिला मुख्यालय के अलावा थावे, मीरगंज, सासामुसा व हथुआ में बनाए गए कुल 33 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बिहार पुलिस बल की तैनाती की के साथ ही उड़नदस्ता टीम भी तैनात रहेगी।

परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट

परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर कर्मियों की तैनाती की गई है। ताकि नियंत्रण कक्ष से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा सके। परीक्षा को लेकर 156 दंडाधिकारी तथा 66 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। परीक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी तथा एसपी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर कई बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया है।

 परीक्षा हॉल में मोबाइल पर पाबंदी, मीडिया को नहीं मिलेगी एंट्री

  • जिलाधिकारी ने परीक्षा पूर्ण रूप से कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया है।
  • इसके तहत वीक्षक को भी मोबाइल आदि साथ रखने पर रोक रहेगी।
  • किसी भी परीक्षा केंद्र के अंदर मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
  • परीक्षा के दौरान कदाचार होने की स्थिति में केंद्राधीक्षकों के साथ ही वीक्षक पर भी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।

33 केंद्रों पर आयोजित हो रही इस परीक्षा में 39,049 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को लेकर 16 केंद्र छात्राओं के लिए होंगे। परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं पर नजर रखने के लिए सीसी कैमरा स्थापित किया गया है। मंगलवार को पहली पाली में गणित तथा दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान व फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी।

आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा परीक्षा केंद्र का गेट

अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों से कहा है कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में अनिवार्य रूप से प्रवेश कर लें। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा में प्रश्न पत्रों का रहेगा 10 सेट

  • परीक्षा समिति द्वारा प्रश्न पत्रों का 10 सेट- ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आइ, जे तैयार किया गया है, जिससे हर 10 विद्यार्थी को अलग-अलग सेट का प्रश्न पत्र दिया जाएगा।
  • कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे तथा पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था होगी।
  • परीक्षार्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका एक साथ उपलब्ध कराई जाएगी।

Continue Reading

auto-news

Bihar News: तेजस्वी यादव से मिले मौलाना, रोते हुए बताया पुलिस बर्बरता का हाल

Published

on

बिहार के मधुबनी में एक व्यक्ति मोहम्मद फिरोज ने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया जिससे बवाल मच गया। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव फिरोज से मिलने उसके घर पहुंचे और फिरोज ने पुलिसिया टॉर्चर की कहानी सुनाई। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की खबर भी सामने आ रही है। वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी में उस समय बवाल मच गया जब एक मोहम्मद फिरोज नामक शख्स ने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया। शख्स की बात जैसे ही मीडिया में आई तो इस पर सियासत भी तेज हो गई। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव फिरोज से मिलने उसके घर पहुंच गए। 

फिर क्या था फिरोज ने तेजस्वी के सामने पुलिसिया टॉर्चर की कहानी सुनाते-सुनाते फफक-फफककर रोने लगा। फिरोज ने कहा कि बहुत मारा है सर। मैं माफी मांगता रहा लेकिन वे सुन नहीं रहे थे। पानी तक नहीं दिया उन्होंने सर। मेरा बाल-दाढ़ी खींचकर डंडा से मारा सर। आजतक मुझे ऐसा किसी ने नहीं मारा सर। 

तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अचेत मुख्यमंत्री के कारण प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। मधुबनी के कटैया, बेनीपट्टी में पुलिस उपाधीक्षक ने मो० फिरोज की अकारण बर्बरता व बेरहमी से पिटाई की। नीतीश सरकार के क्रूरतापूर्ण अमानवीय व्यवहार, अत्याचार, अन्याय और शोषण के विरुद्ध पीड़ित फिरोज से मिलने बेनीपट्टी, मधुबनी पहुंचा।

नीतीश कुमार खुद गृह मंत्री हैं, इसलिए पुलिस में भ्रष्टाचार चरम पर है। मधुबनी में पुलिस ने तांडव मचा रखा है। जब मर्जी किसी को भी पुलिस मार देती है।

तेजस्वी ने और क्या कहा

  • हमारी सरकार आयें ना आए हमें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता लेकिन समाज में अन्याय,अत्याचार और भेदभाव हम हरगिज़ सहन नहीं करेंगे और ना होने देंगे।
  • अगर किसी ने मुसलमानों की तरफ़ बुरी नज़र से देखा तो फिर उन बुरी नज़र वालों की सही नज़र करना हमें हर तरीक़े से आता है।
  • ये पुलिस और प्रशासन के लोग कान खोलकर सुन लें, आप लोग जनता के नौकर हो, सेवक हो। इसी जनता के पैसे से तुम्हें तनख्वाह मिलती है।
  • हमारी पार्टी ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध मानवाधिकार आयोग भी जाएगी और उनकी सजा सुनिश्चित करेगी।
  • दरभंगा और मधुबनी के 20 में से 17 विधायक BJP/JDU के है। 20 वर्षों से मधुबनी-दरभंगा-झंझारपुर के MP इन्हीं के है। ये सब निकम्मे और नकारा हो चुके है। नीतीश प्रशासन इन्हीं का है जो जात-धर्म के आधार पर भेदभाव करता है।
  • बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ में कुछ महीने पहले एक युवा राहुल कुमार झा को पुलिस ने दूसरे थाने की सीमा में घुसकर बेवजह बेरहमी से पीटा था।
  • विगत वर्ष 2024 में कटैया के बगल के ही दामोदरपुर गांव में एक ऑटो चालक मुन्ना झा की हत्या कर दी गई। बेनीपट्टी थाना पुलिस FIR में नामजद अभियुक्त को भी नहीं पकड़ सकी है।
  • अक्टूबर में धनौजा गांव में हरिमोहन झा की हत्या हुई! DSP ने बयान दिया कि शराब माफिया का इसमें संलिप्तता है।
  • थाना पुलिस के कुछ कर्मी पर भी संदेह की जानकारी सामने आई… लेकिन रिजल्ट क्या हुआ? कुछ नहीं।
  • थाना से महज 3-4 किलोमीटर की दूरी पर जगत गांव में 29 वर्षीय सुनील झा कंपाउंडर की हत्या हुई, महीनों बाद पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं है।
  • ढांगा गांव में भी कुछ दिन पहले पुलिस का बर्बरतापूर्ण कारवाई हुआ था जहां घर में घुसकर महिलाओं बच्चें को बेरहमी से पीटा गया था।

Continue Reading

auto-news

BPSC Exam: पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी 70वीं री-एग्जाम मामले पर सुनवाई टली, इस कारण रुकी कार्रवाई

Published

on

Bihar News: बीपीएससी री-एग्जाम मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में 31 जनवरी को सुनवाई होने वाली थी लेकिन उस दिन जज छुट्टी पर थे। इसके बाद आज की तारीख सुनवाई के लिए दी गई थी।लेकिन आज इस कारण से सुनवाई नहीं हो पाई… 

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दुबारा एग्जाम लेने के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई फिर से टल गई है। इससे पहले 31 जनवरी को सुनवाई होने वाली थी लेकिन उस दिन जज छुट्टी पर थे। इसके बाद चार फरवरी यानी आज की तारीख सुनवाई के लिए दी गई थी। लेकिन, आज भी जज के छुट्ट पर होने के कारण सुनवाई टल गई है। 

Continue Reading

Trending