Latest News Viral News Business Job

latest-news

Bihar Police: रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा निलंबित; आरोपी को सबूत के साथ घूमते हुए पकड़ने के बाद उसे छोड़ने का मामला सामने आया।

Published

on

Bihar: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बिहार पुलिस ने एक दरोगा को निलंबित किया। आरोप है कि दरोगा ने नशे की हालत में पकड़े गए आरोपी से रिश्वत लेकर उसे रिहा कर दिया।

बिहार के गया जिले में एक थाने के रिश्वतखोर दरोगा का मामला सामने आया है। बिहार पुलिस ने अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई तब हुई जब पीड़ित शिकायत लेकर गया जिले के सीनियर एसपी आशीष भारती के पास पहुंचे। जांच के बाद विष्णुपद थाना के इस दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

Bihar News: शराब के नशे में पैसा लेकर वाहन चालक को छोड़ने का आरोप, गया जिले में एक दरोगा पर कार्रवाई। विष्णुपद थाना में तैनात दरोगा गुलशन कुमार पर आरोप था कि उन्होंने नशे की हालत में एक वाहन को पकड़ा और फिर रिश्वत लेकर उसे रिहा कर दिया। शिकायत मिलने के बाद, सीनियर एसपी आशीष भारती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) और नगर पुलिस उपाधीक्षक-1 को जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर, सीनियर एसपी ने तत्काल दरोगा गुलशन कुमार को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही आरोपी दरोगा से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं होगा समझौता
गया पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई कर के यह साफ संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने कहा कि गया पुलिस नागरिकों की सेवा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भ्रष्टाचार के खिलाफ गया पुलिस की यह कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। यह घटना पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news

जमीन रजिस्ट्री में हो रही बड़ी समस्या, बिहार के कई जिले के अधिकारियों ने बताई समस्या

Published

on

बेगूसराय Online Jamin Registry Bihar बिहार के बेगूसराय जिले में निबंधन की ऑनलाइन प्रक्रिया सुस्त चल रही है जिससे क्रेता-विक्रेता और कातिबों को परेशानी हो रही है। पहले मैनुअल प्रक्रिया में एक ही दिन में निबंधन हो जाता था लेकिन अब आनलाइन प्रक्रिया में दो दिन लग जाते हैं। इसके अलावा गवाहों को भी दोनों दिन कार्यालय आना पड़ता है और उनके आधार कार्ड एवं उंगली के निशान लिए जाते हैं।

बेगूसराय जिले में निबंधन की आनलाइन प्रक्रिया सुस्त चल रही है। मैनुअल प्रक्रिया में जहां एक ही दिन में क्रेता-विक्रेता को निबंधन कार्यालय से फुर्सत मिल जाती थी और दस्तावेज मिल जाते थे, अब जांच-दर-जांच की आनलाइन प्रक्रिया ने इसे जटिल बना दिया है।

लिपिकीय स्तर की जांच के बाद इसे पदाधिकारी की आईडी में भेजा जाता है और जांच के बाद निबंधन की तिथि तय होती है। इस प्रक्रिया में दो दिन लग जाते हैं। सबसे बड़ी बात, अब गवाहों को भी दोनों दिन कार्यालय आना पड़ता है।चूंकि दोनों गवाहों के आधार कार्ड एवं उंगली के निशान भी लिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर निबंधन की नई आनलाइन प्रक्रिया कातिब एवं क्रेता-विक्रेता के लिए फिलवक्त बोझिल बन गई है।

Continue Reading

auto-news

रेलवे में बड़े ‘खेल’ का हुआ भंडाफोड़ : रेलवे स्टेशन से उठाता था 13 हजार रुपये और बैंक में जमा करता था मात्र 1300 .

Published

on


पूर्व मध्य रेल के सराय सहित कई रेलवे स्टेशनों से लिफ्टर द्वारा बैंक में जमा कराने के लिए पैसे लेने के बाद बड़ा खेल किया जा रहा था। जांच में पता चला कि लिफ्टर स्टेशन से अगर 13 हजार रुपये उठाता था तो बैंक में मात्र 1300 रुपये ही जमा कराता था। इस तरह का काम उसने कई बार बड़े अमाउंट में भी किया।

 मुजफ्फरपुर। पूर्व मध्य रेल के सराय सहित दर्जनों रेलवे स्टेशनों से लिफ्टर द्वारा बैंक में जमा कराने के लिए पैसे लेने के बाद बड़ा खेल कर रहा था, लेकिन रेलकर्मी और बैंक अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लग रही थी।

इधर, जब पिछले दो महीने से बैंक में पैसे जमा नहीं हो रहे थे तब जाकर मामले का उद्भेदन हुआ। इसकी जांच पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के अकाउंट विभाग के अधिकारी और मंडल स्तर पर हो रही है।जांच में पता चला कि लिफ्टर स्टेशन से अगर 13 हजार रुपये उठाता था तो बैंक में मात्र 1300 रुपये ही जमा कराता था

Continue Reading

latest-news

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दो दिवसीय प्रगति यात्रा स्थगित, पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के कारण कार्यक्रम में किया गया बदलाव।

Published

on

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद अपनी दो दिवसीय प्रगति यात्रा, जो 27 और 28 दिसंबर को निर्धारित थी, स्थगित कर दी है। गुरुवार रात दिल्ली के AIIMS में भर्ती किए गए मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनके निधन की खबर के बाद मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए यात्रा कार्यक्रम में यह बदलाव किया।

अर्थशास्त्री और वित्त मंत्री के बाद देश के प्रधानमंत्री बने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया। गुरूवार की रात उन्हें 8 बजकर 06 मिनट पर एम्स में भर्ती कराया गया था और फिर एम्स दिल्ली ने रात 9:51 बजे उनके निधन होने की सूचना जारी करते हुए उनके निधन की पुष्टि की। उनके निधन की खबर को सुनकर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद अपने दो दिन 27 और 28 दिसम्बर की प्रगति यात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

Bihar News: दिल्ली के एम्स अस्पताल के मीडिया सेल के प्रोफेसर-इन-चार्ज डॉ. रीमा के अनुसार, गुरुवार शाम अचानक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें रात 8:06 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। एम्स दिल्ली ने रात 9:51 बजे उनके निधन की पुष्टि की। डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया। भारत सरकार ने उनके निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

Continue Reading

Trending