Khagaria News: धंधेबाज घूम-घूम कर लॉटरी टिकट बेच रहे, लखपति बनने का सपना देख लोग मुंह मांगी कीमत पर खरीद रहे हैं। मिजोरम और नागालैंड की टिकटें बिक रही हैं, जो बंगाल से मंगवाई जाती हैं।
खगड़िया में खुलेआम लॉटरी का धंधा जारी, पुलिस की चुप्पी पर सवाल
बिहार के खगड़िया में लॉटरी का अवैध धंधा बेहिचक फल-फूल रहा है, जबकि पुलिस आंखें मूंदे हुए है। ‘अमर उजाला’ के संवाददाता जब इस मामले की तहकीकात करने पहुंचे, तो स्टेशन रोड पर आधे दर्जन पान और चाय दुकानदारों को प्रतिबंधित लॉटरी बेचते पाया। इनमें से एक पान दुकानदार ने बिना किसी डर के लॉटरी टिकट दे दिया। बताया जा रहा है कि शहर के प्रमुख इलाकों जैसे राजेन्द्र चौक, बखरी बस स्टैंड, बलूआही बस स्टैंड, और कचहरी रोड पर यह धंधा धड़ल्ले से चलता है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोग मानते हैं कि पुलिस और लॉटरी धंधेबाजों की मिलीभगत से यह कारोबार कई वर्षों से चल रहा है।
दर्जनों एजेंटों के जरिए चल रहा लॉटरी का धंधा, मुंह मांगी कीमत पर बिक रही टिकटें
शहर में बेखौफ धंधेबाजों ने कई जगहों पर अपना ठिकाना बना रखा है, और दर्जनों एजेंट घूम-घूम कर लॉटरी टिकटों की ब्रिकी में लगे हुए हैं। लखपति बनने का सपना देख लोग मनचाही कीमत पर इन टिकटों को खरीद रहे हैं, जिन पर मिजोरम और नागालैंड के स्टेट अंकित हैं। ये टिकट बंगाल से यहां मंगाए जाते हैं। प्रतिदिन तीन ड्रॉ होते हैं और इस लॉटरी के धंधे में बिहार के कई जिलों में हलचल मची हुई है। सूत्रों के अनुसार, रोजाना तीन से चार लाख की लॉटरी बिक रही है।
खगड़िया में अवैध लॉटरी का कारोबार, मुंह मांगी कीमत पर बिक रही टिकटें
खगड़िया शहर में अवैध लॉटरी का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, और धंधेबाज मुंह मांगी कीमत पर टिकट बेचकर मालामाल हो रहे हैं, जबकि आम लोगों की जेबें ढीली हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस के परोक्ष सहयोग से शहर के विभिन्न इलाकों में लॉटरी की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे प्रतिदिन लाखों का वारा-न्यारा हो रहा है। लॉटरी टिकट पर अंकित मूल्यों से कई गुना अधिक राशि वसूली जा रही है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लॉटरी खरीदते-बेचते लोग आसानी से नजर आ जाते हैं, लेकिन पुलिस अनदेखी कर रही है।
छापेमारी के बाद भी नहीं थम रहा अवैध कारोबार
बीते वर्षो में प्रशासन ने कई जगहों पर छापेमारी की, कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया। लेकिन अब भी पुलिस और प्रशासन की पहुंच से कई बड़े माफिया दूर हैं। जो प्रशासन के आंख पर धूल झोंक कर धडल्ले से अपना काम जारी रखे हैं। इस संबध में नगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षू डीएसपी अनुपेश नारायण ने कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि आप खबर प्रकाशित करने से पहले इसकी जानकारी मुझे दें, ताकि छापेमारी की जा सके।