Latest News Viral News Business Job
Times News Live - Banner
Times News Live - Banner2
Times News Live Banner3
previous arrow
next arrow

auto-news

Bihar News: रिश्ता तोड़कर मायके आई महिला का शव नहर में मिला, पिता ने छुपाया गायब होने का राज, गिरफ्तार किया गया।

Published

on

Murder Case : एक साल पहले बेटी की धूमधाम से शादी की। लेकिन कुछ ही महीनों के बाद वह ससुराल से सारे रिश्ते तोड़कर मायके आ गई। पांच दिन पहले उसकी लाश नहर में मिली। अब पुलिस ने पिता को बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया पंचायत के तिरहुत मुख्य नहर के पास से मोतिहारी पुलिस ने पांच दिन पहले रौशनी (22) नामक महिला का शव बरामद किया था। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस जांच में अब यह सामने आया है कि घर वालों ने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले में मृतका रौशनी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

ससुराल से नाता तोड़कर आ गई थी मायके 
एक वर्ष पूर्व ही विनोद प्रसाद ने सेमरा में अपनी बेटी रौशनी की शादी की थी। रोशनी को ससुराल वालों से अनबन होती रहती थी। करीब डेढ़ माह पहले ही ससुराल से पंचायती के द्वारा रिश्ता तोड़ रौशनी मायके ही रहने लगी थी। विगत रविवार को नहर के बांध पर बकरी चराने गए चरवाहों ने पानी में एक शव को देखा। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस बात पर पुलिस को हुआ शक 
घटना के संबंध में कोटवा थाना के थानाध्यक्ष राजरूप राय का कहना है कि दो घंटे तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही और उसी भीड़ ने शव की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया पंचायत के बैरागी टोला निवासी विनोद प्रसाद की पुत्री रौशनी के रूप में की। फिर पुलिस ने परिजनों को शव की शिनाख्त करने के लिए घटनास्थल पर बुलाया, लेकिन मृतका के घर से कोई नहीं आया। पुलिस को यहीं से शक बढ़ गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर उसका घर था, बावजूद इसके शव को देखने उसके माता-पिता घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। तब थानाध्यक्ष ने थक हार कर चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। दो दिन पहले ही रोशनी के गायब होने की सूचना विनोद प्रसाद ने पुलिस को मौखिक रूप में दिया था। पुलिस ने इस बाबत विनोद प्रसाद से आवेदन मांगा, लेकिन उन्होंने आवेदन नहीं दिया। पुलिस के काफी दवाब के बाद विनोद प्रसाद शव की शिनाख्त करने पहुंचे थे। दो दिन से बेटी के गायब होने पर भी थाना में कोई आवेदन नहीं देना और घर के बगल से एक युवती का शव मिलने पर भी घटनास्थल पर नही पहुंचने पर पुलिस को शक हो गया और फिर उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पिता ने बताई हत्या करने की वजह 
घटना के संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रौशनी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पिता ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि मेरी बेटी रौशनी शादी करने के बाद भी अपने प्रेमी के साथ बार-बार घर से और ससुराल से भाग जाया करती थी। हमलोगों ने कई बार उसे समझाया लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर ससुराल में भी खूब बवाल हुआ, जिसके परिणामस्वरूप उसके ससुराल में पंचायत की गई और फिर ससुराल वालों से नाता तोड़कर मायके आ गई। मायके आने के बाद भी रौशनी अपने प्रेमी से मिलते रहती थी। इस बात को लेकर भी हमलोग काफी परेशान रहते थे। स्थिति यह हो गई थी कि हमलोग समाज में सर उठाकर नहीं चल पाते थे। इसलिए तंग होकर हमने उसकी हत्या कर पानी में फेंक दिया। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar News: सड़क हादसे में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की जान गई, प्रशासनिक वाहन दुर्घटना के बाद फरार, गाड़ी का नंबर मिला

Published

on

बिहार में एक बार फिर एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की सड़क हादसे में जान चली गई। प्रशासनिक वाहन से हादसा देख लोगों ने उस गाड़ी का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है और उसी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मुजफ्फरपुर में एक सड़क हादसे में एक निजी दवाई कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत हो गई। वह अपने बाइक से पूरी चंपारण जिले के मधुबन से डॉक्टरों की विजिट कर मुजफ्फरपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से उनका निधन हो गया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर क्षेत्र के पंखा टोली निवासी 36 वर्षीय अभिनंदन गुप्ता के रूप में की गई है। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। मृतक के परिजनों ने सिवाई पट्टी थाने में वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

मृतक के परिजन अमित कुमार गुप्ता ने घटना के बारे में बताया कि अभिनंदन गुप्ता मधुबन से अपने मेडिकल काम को निपटाकर मुजफ्फरपुर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान डोमा चौक, सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र में यह सड़क दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उनकी बाइक गिरी हुई थी और वह सड़क पर पड़े थे। उनकी हालत नाजुक थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने देखा कि घटना के दौरान एक प्रशासनिक विभाग की गाड़ी वहां से गुजरी थी और उन्होंने उसकी संख्या नोट कर ली। इसके बाद परिजनों ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

सिवाई पट्टी थाने के पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वह बाइक से लौट रहे थे, और धक्के लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उनकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Continue Reading

auto-news

Bihar News:  भोजपुर में दिल को झकझोर देने वाली घटना; पिता और चार बच्चों ने खाया जहर, तीन की मौत

Published

on

पिछले साल पत्नी की छत से गिरकर मौत हो गई थी। देर रात इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदार ने अपने 4 बच्चों के साथ जहर खा लिया, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। लेकिन इस सवाल का जवाब अभी भी सवाल ही बना है कि अरविन्द ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

भोजपुर जिले में तनिष्क शोक रूम में लूट के बाद एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव में एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे, तभी इन लोगो ने जहर कीटनाशक का लिया. इस घटना के बाद घर के बाकी के सदस्य जब पहुंचे तो दरवाजा खुलवाने लगे लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया और देखा कि पिता सहित उनके चारों बच्चे गंभीर हालत में पड़े थे। 

दो बेटी और एक बेटे की मौत
परिजनों ने उन पांचों को आननफानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इस घटना में अरविंद कुमार उनकी पुत्री नंदनी कुमारी (12) डॉली कुमारी (5) आदर्श कुमार (10) और टोनी कुमार (6) शामिल है। इलाज के दौरान दो बेटी और एक बेटे की मौत हो गई। मृतकों में नंदनी कुमारी, डॉली कुमारी और टोनी की मौत हो गई। इसके बाद घटना को लेकर काफी देर तक आरा सदर अस्पताल में अफरातफरी मची रही। 

पिछले साल छत से गिरकर हुई थी पत्नी की मौत
इधर, बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिवार के सभी सदस्य से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक जहर खाने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की पत्नी की पिछले साथ ही मौत हो गई थी। पिछले साल पत्नी की छत से गिरकर मौत हो गई थी। तब से वह गुमसुम रहता था। प्रतीत होता है कि डिप्रेशन में होने के कारण उसने पहले सभी बच्चों को जहर खिलाया फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या ही कोशिश की। 

इन लोगों ने जहर क्यों खाया यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी तरह से छानबीन की जाएगी और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और जांच जारी है। इस दुखद घटना ने गांव में माहौल को गमगीन कर दिया है। वहीं परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है। हालांकि पत्नी की मौत के बाद से पिता अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान चल रहे थे। वहीं मौके पर पहुंचे बिहिया थाना के दरोगा भगत यादव ने बताया कि जहर खाने से तीन बच्चों की मौत हुई है। हालांकि इन लोगों ने जहर क्यों खाया यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। परिजन से बात करने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

Continue Reading

auto-news

Holika Dahan Kab Hai: होलिका दहन की तारीख 13 या 14 मार्च? जानिए क्या कहते हैं मिथिला और काशी पंचांग के विशेषज्ञ

Published

on

होलिका दहन को लेकर अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। कोई गुरुवार (13 मार्च) तो कोई 14 मार्च (शुक्रवार) को होलिका दहन बता रहा है। लेकिन आज दैनिक जागरण ने पंडितों की सटीक राय जानी है और बताया है कि वास्तव में होलिक दहन कब है? इस दुविधा को दूर करते हुए आचार्य पंडित कौशल किशोर ने इसकी जानकारी दी।

रंगों का त्योहार होली में अब मात्र तीन दिन बचे हैं। शहर से गांव तक होली के रंगों में रंग गया है। बाजारों में होली की चमक दमक दिखने लगी है। गांवों से बाहर रहने वाले लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रेम स्नेह का प्रतीक होली मनाने के प्रति घर घर में उत्साह दिख रहा है। कई ऐसे परिवार हैं जिनके यहां होली पर कुलपूज्य देवता की पूजा करने की परंपरा है।

मिथिला और काशी पंचांग में होलिका दहन कब?

दो दिन बाद 13 मार्च की रात में होलिका दहन होगा। बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित ऋषिकेश पांडे और तिलकामांझी महावीर मंदिर के पंडित आनंद झा संयुक्त रूप से कहते हैं कि इस बार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च को काशी पंचांग के अनुसार 10.37 बजे रात्रि के बाद मध्य रात्रि को होलिका दहन होगा। जबकि मिथिला पंचांग के अनुसार 10.47 बजे रात्रि के बाद होलिका दहन बताया गया है। सर्वत्र होली 14 और 15 मार्च को मनाया जाएगा।

क्या है होलिका का महत्व

पंडित ऋषिकेश पांडे कहते हैं कि सनातन धर्म में होली पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भविष्य पुराण में भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर से होलिका का कथा कहते हुए बताया कि एक समय ढूंढा नाम की राक्षसी पूरे पृथ्वी पर राज कर रही थी। उस ढूंढा नाम की राक्षसी का बध फाल्गुन मास के भद्रा रहित प्रदोष युक्त पूर्णिमा तिथि को हुआ था।

उसी दिन भक्त प्रह्लाद को भी होलिका से भगवान नारायण ने बचाया था। तब से इसे होलिका दहन के नाम से जाना जाता है। नारद जी एवं दुर्वाषा ऋषि के कथानुसार भद्रा रहित प्रदोष युक्त पूर्णिमा के मध्य रात्रि में होलिका दहन करने से रोग और दुष्टों का नाश होता है। शांति प्राप्ति होती है।

Continue Reading

Trending