Latest News Viral News Business Job
Times News Live - Banner
Times News Live - Banner2
Times News Live Banner3
previous arrow
next arrow

auto-news

Bihar Budget : विधानसभा में विपक्ष के शोर से भड़के नीतीश कुमार, शिक्षा से जुड़े सवाल पर राजद पर किया तीखा हमला

Published

on

आज नीतीश सकार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति विभाग, कल्याण विभाग और खेल विभाग समेत विभागों का बजट पेश करेगी।

विधान परिषद् में भी भड़क गए सीएम नीतीश कुमार
आज बिहार विधानसभा के बाद अब विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद की पार्टी की महिला एमएलसी पर भड़क गए। उन्होंने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा, “जब इनके पति डूब गए, तो इन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया।” दरअसल, एमएलसी शशि यादव स्कूलों से जुड़े सवाल उठा रही थीं, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से में आ गए। राजद की महिला एमएलसी महिला हिंसा (नालंदा में महिला के तलवों में कील ठोकने) और शिक्षा मामले पर प्रदर्शन कर रही थीं। इसी पर सीएम नीतीश कुमार खड़े हो गए और लालू राज पर हमला बोला।

लंच ब्रेक ने बाद पेश होगा सात विभागों का बजट
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद सदन में सात विभागों के बजट पेश किए जाएंगे। 

माले विधायक को सदन में इस बात की मिली बधाई
विधानसभा में सवाल पूछने के लिए खड़े हुए माले विधायक संदीप सौरभ को सत्ता पक्ष की ओर से शादी की बधाई दी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने पूूछा कि आप ससुराल से कब आए। इसपर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हम सभी की ओर से माननीय सदस्य को शादी की बधाई दी जाए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शादी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ट्रांसफार्मर चोरी पर ऊर्जा मंत्री के कही यह बात
रामप्रवेश राय (बरौली) क्या मंत्री, ऊर्जा विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि गोपालगंज जिला के बरौली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मांझा एवं बरौली प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में कृषि फेज का तार एवं ट्रान्सफॉर्मर की चोरी हो जाने के बाद वहाँ विभाग द्वारा तार ट्रान्सफॉर्मर नहीं लगाने के चलते बिजली आपूर्ति नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है, यदि हाँ, तो सरकार कबतक उक्त स्थानों पर तार ट्रान्सफॉर्मर लगाने का विचार रखती है, नहीं, तो क्यों ? इस पर जवाब देते हुए मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि चोरी हुई है। इसकी जांच करवाई जाएगी। नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

विधायक प्रमोद कुमार ने पूछा कि क्या मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि न्या यह बात सही है कि मोतिहारी जिला में अवस्थित रविन्द्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय तिहारी, पूर्वी चम्पारण विगत 20 वर्षों से बंद पड़ा है जिसका तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. वन्देश्वरी दूबे द्वारा सरकारीकरण की घोषणा के बावजूद सरकारीकरण नहीं हो सका, जिस कारण सरकारी सम्पत्ति जीर्ण-शीर्ण हो रही है, यदि हाँ, तो सरकार बंद पड़ी महाविद्यालय की परिसंपत्ति की सरकारी भूमि को महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय को स्थानांतरित कर बंद पड़े आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय को बालू कराने का विचार रखती है, यदि हां, ‘तो कबतक, नहीं, तो क्यों ? इस पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकारी महाविद्यालय नहीं है। वह निजी कॉलेज है। सरकार का इसपर सीधा नियंत्रण नहीं होता है।

जानिए अचानक खड़े क्यों हो गए सीएम 
बिहार विधानसभा सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष के विधायकों ने महिला हिंसा के खिलाफ जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसी बीच भाकपा माले के विधायक वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधायकों ने नालंदा में महिला के साथ हुए बर्बरता का मुद्दा उठाया। इसी बीच अचानक सीएम नीतीश कुमार खड़े हो गए और हंगामा कर रहे विधायकों के सामने हाथ जोड़कर कहा कि हम आप लोग के सामने हाथ जोड़ने हैं। आप लोग बात जाइए। लेकिन, हंगामा कर रहे विधायकों ने उनकी बात नहीं सुनी। इसपर सीएम नीतीश भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘सुनो, फालतू बात करते हो… इनसब चीजों पर प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है। कहीं भी कुछ होता है तो मैं तत्काल अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहता हूं। इसके बाद माले विधायक अपनी सीट पर बैठ गए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

The High Court of Patna : दहेज हत्या केस में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अर्जी हुई खारिज, हाई कोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंपी।

Published

on

पटना हाई कोर्ट ने रोहतास जिले के निलंबित न्यायिक अधिकारी प्रतीक शैल की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने दहेज हत्या मामले में दर्ज प्राथमिकी को वैध मानते हुए केस की पूरी जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है। यह निर्णय न्यायालय ने तकनीकी बिंदुओं और मेडिकल सबूतों के आधार पर लिया है।

1 . कोर्ट ने केस की तफ्तीश सीबीआई को सौंपने का फैसला सुनाया।

पटना हाई कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में रोहतास जिले के निलंबित न्यायिक अधिकारी प्रतीक शैल की याचिका को खारिज करते हुए न केवल प्राथमिकी को बरकरार रखा, बल्कि मामले की पूरी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का आदेश भी दिया।

यह फैसला न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की एकलपीठ ने प्रतीक शैल की क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी की मृत्यु से संबंधित आलमगंज थाना कांड संख्या 747/2023 में दहेज हत्या (आईपीसी 304B) के आरोप में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की थी।

Continue Reading

auto-news

Bihar : की मुख्य खबरें 18 अप्रैल 2025:Sheohar News .शिवहरवासियों को बड़ी सौगात, मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी तेज; CM नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास :

Published

on

chief minister nitish kumar

Bihar Hindi News :शिवहर में जल्द ही एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा और अदौरी-खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा। यह जानकारी विधायक चेतन आनंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त जमीन की पहचान की जा रही है। चेतन आनंद ने यह भी कहा कि शिवहर के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे।

1 . विधायक ने साझा की जानकारी, बोले – शिवहर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शिवहर के विधायक | चेतन आनंद ने बताया कि जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही, अदौरी और खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

शिवहर के , चेतन आनंद ने बताया कि जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही, अदौरी और खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

Continue Reading

auto-news

Bihar News Teacher Transfer : बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा निर्णय, 7351 महिला शिक्षकों का किया गया स्थानांतरण।

Published

on

Bihar Hindi News Today :बिहार में दूरी के मानदंड के आधार पर 7351 महिला शिक्षकों का अंतरजिला तबादला किया गया है, जिनमें 91 नियमित और 7260 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षिकाएं शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने स्थानांतरित शिक्षिकाओं की सूची जारी कर दी है। इन शिक्षिकाओं को नए जिलों में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच स्कूल आवंटित किए जाएंगे। वहीं, पटना में स्थानांतरण की इच्छुक 6772 शिक्षिकाओं के आवेदनों पर बाद में विचार किया जाएगा।

  1. 1 . 7,351 महिला शिक्षिकाओं का तबादला
    2 . शिक्षा विभाग ने सूची की घोषणा की
    3 . पटना स्थानांतरण के आवेदन होंगे बाद में समीक्षा के लिए

पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में दूरी को आधार मानते हुए 7,351 महिला शिक्षकों का अंतरजिला ट्रांसफर किया गया है। इनमें 91 महिला शिक्षक पुराने वेतनमान के तहत नियमित नियुक्त हैं, जबकि शेष 7,260 शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षिकाएं हैं।

Continue Reading

Trending