Latest News Viral News Business Job

auto-news

Bihar News: पीएम मोदी के दौरे पर लालू का तंज: “झूठ और जुमलों की होगी बरसात”, तेजस्वी ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना

Published

on

Lalu Yadav: पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। विपक्ष के नेता लगातार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। पीएम के आने से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने उनपर जमकर हमला बोला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं। उनके बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। विपक्ष लगातार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। पीएम के आने से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने उनपर जमकर हमला बोला है। लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री आज बिहार आ रहे हैं। इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी।चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे। 

फिर से धोखा देने बिहार आ रहे पीएम
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वह झूठे वादे कर फिर से धोखा देने बिहार आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि बिहार में चुनाव होने वाले हैं। इस साल बिहार में चुनाव होंगे। मैंने कहा था कि दिल्ली चुनाव के बाद सब लोग बिहार की ओर बढ़ेंगे। यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं। लेकिन जब वह आते हैं, तो वह झूठे वादे करते हैं, बिहार के लोगों को धोखा देते हैं। किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया है। वह कहते थे कि वह किसानों की आय दोगुनी करेंगे। मुद्रास्फीति ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। बिहार को बजट में धोखा दिया गया है।

वह केवल जनता को भ्रमित करने आ रहे हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ने एनडीए को 20 साल तक दो-इंजन की सरकार चलाने का मौका दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 साल से केंद्र में हैं। नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं। साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश के मामले में बिहार सबसे नीचे है। किसानों की आय के मामले में भी बिहार सबसे नीचे है। बेरोजगारी, पलायन, गरीबी में बिहार नंबर एक है। बिहार में किसानों की समस्या अन्य राज्यों की समस्या से ज्यादा है। बिहार में किसान मर रहे हैं। इनलोगों ने किसानों के कुछ नहीं किया। इन सब चीजों की इन्हें परवाह नहीं है। इन्हें बस वोट से मतलब है। इन्हें बिहारियों से मतलब नहीं है। बिहार आएंगे तो लिट्टी चोखा खाएंगे। मधुबनी पेंटिंग देखेंगे। 11 साल से आप प्रधानमंत्री हैं लेकिन अब तक बिहार को विशेष पैकेज नहीं दिया है। वह केवल जनता को भ्रमित करने आ रहे हैं। 

पीएम मोदी आज भागलपुर में सभा को संबोधित करेंगे 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान वह पूर्णिया एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर भागलपुर पहुंचकर किसान सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा होगा, जिसे लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। भागलपुर में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत करीब 22 हजार करोड़ रुपये की राशि 9.8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जाएगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar New Expressway: बिहार को मिलेगा 417 KM लंबा एक्सप्रेस-वे, 120 KM की स्पीड से दौड़ेंगी गाड़ियां, सफर होगा आसान

Published

on

बिहार में 417 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है जिस पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। इस एक्सप्रेस-वे से बिहार के सुपौल फारबिसगंज अररिया और किशनगंज जिलों को फायदा होगा। इस परियोजना पर 37 हजार 465 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने एक्सप्रेस-वे से जुड़ी अहम जानकारी साझा की।

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Siliguri Expressway) को मंजूरी मिल गई है। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने एक्सप्रेस-वे से जुड़ी अहम जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि वह लगातार इस कोशिश में लगे हुए थे कि यह एक्सप्रेस-वे फारबिसगंज से होकर गुजरे। तीन विधानसभा सत्रों में भी उन्होंने यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्थानीय सांसद ने इसे मंजूरी दिलाने का कार्य किया।

जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण

विधायक ने विद्यासागर केसर ने कहा कि मैं सभी का इसके लिए धन्यवाद करता हूं। उन्हाेंने यह भी बताया कि अररिया-फारबिसगंज होकर गुजरने से इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 70 किमी कम होगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होगा। छह महीने के भीतर टेंडर कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 568.42 किलोमीटर होगी। इसमें बिहार में यह एक्सप्रेव-वे 417.15 किमी लंबा होगा। एक्सप्रेस-वे की परियोजना पर 37 हजार 465 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सिक्स लेन बनने वाली इस सड़क पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लोग सफर कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सड़क परियोजनाओं से न केवल राज्य में कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिल रहा है।

इन जिलों से गुजरेगी एक्सप्रेस-वे

बिहार में सुपौल, फारबिसगंज अररिया और किशनगंज से होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे में गंडक, बागमती व कोसी पुल के लिए 100 मीटर चौड़ाई में भू-अर्जन किया जाएगा। बिहार में जल्द ही इस पर काम शुरू होगा, जिसके निर्माण पर 41 हजार 760 करोड़ खर्च होने की बात कही।

Continue Reading

auto-news

Madrasa Board : परीक्षा के दौरान छात्रों को जमीन पर बैठाने का वीडियो हुआ वायरल, बीईओ बोले- जल्द होगी जांच

Published

on

Board exam : परीक्षाएं कदाचारमुक्त माहौल में हो इसके लिए सरकार और बोर्ड तत्पर रहती है। इस बीच एक ऐसी ही परीक्षा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कदाचार परीक्षा के दावों को चिढ़ा रही हैं।

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से वस्तानिया (आठवीं बोर्ड) की परीक्षा 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जा रही है और मदरसा बोर्ड के द्वारा वस्तानिया की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो को लेकर सख्त हिदायत दी गई है। बावजूद इसके फलका प्रखंड क्षेत्र के समीम अख्तरुल उलूम निसुनदरा पुल समीप मदरसा में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा नहीं चल रहा था। यहां वस्तानिया की परीक्षा अवैध तरीके से चल रहा था। इतना ही नहीं कई फर्जी अभ्यर्थी वस्तानिया की परीक्षा में शामिल होकर एग्जाम की कॉपी लिख रहे थे। 

वस्तानिया की परीक्षा दे रहे हैं सभी अभ्यर्थी एवं फर्जी अभ्यर्थी सभी एक जगह एकत्रित होकर कॉपी लिख रहे थे और खुलेआम किताब देखकर कॉफी लिखा जा रहा था। मदरसा के शिक्षक मोहम्मद जमील ने बताया कि कुल 120 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए हैं, जिसमें 40 छात्र एवं 80 छात्रा परीक्षा दे रहे हैं। जब पूछा गया क्या इसी तरीके से परीक्षा दिया जाता है तो उन्होंने कहा क्या होगा बच्चा है वस्तानिया आठवीं का परीक्षा दे रहा है। सभी बच्चा लिखने पढ़ने के लिए सीख रहा है। इसीलिए इस तरह से परीक्षा चल रही है। 

वहीं मामले में फलका के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पासवान ने कहा कि इस तरह से जो परीक्षा ली जा रही है, वह सरासर गलत है। इसलिए मदरसा बोर्ड को इस पर कार्रवाई करते हुए उक्त मदरसा में चल रहे परीक्षा को रद्द कर दिया जाना चाहिए। मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम दहीम प्रसाद ने बताया कि वस्तानिया के परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराया जाना है।अगर इस तरह से परीक्षा चल रही है तो मदरसा पर कार्रवाई करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने हेतु मदरसा बोर्ड को लिखा जाएगा।

Continue Reading

auto-news

Accident news : भीषण सड़क हादसे में ट्रक और ऑटो तालाब में गिरे, सात की मौत; टक्कर के बाद हुआ दर्दनाक मंजर

Published

on

बिहार में देर रात भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। ट्रक और ऑटो में भयंकर टक्कर के बाद दोनों वाहन तालाब में डूब गये हैं। लोगों का कहना है कि उस ऑटो में 12 लोग सवार थे।

पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान ट्रक और ऑटो तालाब में गिर गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो में लगभग 12 लोग सवार थे। इस दर्दनाक घटना में ऑटो में सवार सात की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को जेसीबी के जरिए सभी शवों को निकलना पड़ा। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की है।

अचानक टूट गया ट्रक का एक्सल 
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि नजदीक के गांव खराट से प्रत्येक दिन लोग मजदूरी करने के लिए पटना जाते थे और काम कर के देर रात अपने घर लौट आते थे। रविवार देर रात भी सभी लोग ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पितवांस की ओर से जा रहे ट्रक का एक्सेल टूट गया और गाड़ी असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गई। इसके बाद दोनों वाहन थी तालाब में जा गिरे।

मजदूरी कर घर लौट रहे थे सभी
घटना में बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव में जुट गए। उन्होंने बताया कि नूरा बाजार के समीप ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई है। सात लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग मजदूरी कर घर लौट रहे थे। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Continue Reading

Trending