Latest News Viral News Business Job
Times News Live - Banner
previous arrow
next arrow

auto-news

Patna News: हॉस्टल में फंदे से लटका मिला GST कमिश्नर का बेटा, पटना में दिल दहला देने वाली घटना

Published

on

Patna News पटना के बीआईटी (बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी) के हॉस्टल नंबर 1 में बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र और जीएसटी में कमिश्नर के बेटे रौणित कुमार (19) ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रौणित परिवार का इकलौता बेटा था। कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने नाराजगी जताई है।

 पटना में हवाईअड्डा थाने के सामने बीआईटी (बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी) के हॉस्टल नंबर एक में बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र और  जीएसटी में कमिश्नर के बेटे रौणित कुमार (19) ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया।

रौणित के पिता झारखंड के देवघर में पदस्थापित हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीआइएमएस भेज दिया। सचिवालय एसडीपीओ-1 अनु कुमारी ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

रौणित कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था

रौणित कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। बताया जाता है कि रौणित का परिवार दानापुर की आइएएस कालोनी स्थित महालक्ष्मी कांप्लेक्स में रहता है। वह इकलौता पुत्र था। उससे बड़ी दो बहनें हैं। रविवार की शाम बहन ही उसे हॉस्टल में छोड़ कर गई थीं। आत्महत्या की सूचना पर स्वजन पहुंच गए।

सोमवार को हॉस्टल का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला

सोमवार को हॉस्टल में जब काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो छात्रों ने हास्टल के वार्डन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुला कर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर रौणित का शव फंदे पर झूल रहा था।

बीआईटी के छात्र कालेज प्रबंधन से नाराज

इधर, बीआईटी के छात्र कालेज प्रबंधन के रवैये से खासा नाराज थे। नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर छात्रों ने कहा कि आत्महत्या की जानकारी मिलते ही हास्टल में अफरातफरी मच गई थी। इसके बाद सभी को हास्टल से बाहर निकाल दिया गया। छात्र परिसर में ही थे।उन्हें फोटो-वीडियो बनाने नहीं दिया जा रहा था। 24 फरवरी को होनी थी बहन की शादी रौणित की बड़ी बहन का छेका (मंगनी) हो चुकी थी। 24 फरवरी को शादी होनी थी। खुशियों के माहौल में शादी की तैयारियां चल रही थी। इस बीच इकलौते भाई की मौत की खबर से पूरा परिवार गम में डूब गया।दोनों बहनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। पुलिस को उसका मोबाइल भी मिला है। उसकी जांच में मालूम हुआ कि आखिरी बार रौणित ने इंटरनेट में आत्महत्या करने के तरीके ढूंढ़े थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar News :बिहार के 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए 166 डीलक्स बसों का संचालन किया जाएगा, जल्द ही यह सेवा शुरू होने वाली है।

Published

on

पूर्णिया से एक बार में कुल 25 बसों का संचालन किया जाएगा, जबकि भागलपुर और दरभंगा से 24-24, मुजफ्फरपुर से 30 और गया जिले से 31 डीजल बसें विभिन्न समय पर रवाना होंगी। ये सभी बसें राज्य के विभिन्न जिलों को जोड़ेंगी और आगे चलकर राजधानी पटना से भी जुड़ेंगी। इसके अलावा, पटना, दरभंगा और गया के अनुमंडलों से झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए भी बस सेवा शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है।

डिजिटल डेस्क, पटना। राज्य के 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए शीघ्र ही डीलक्स बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। संभावना है कि ये बसें अगले महीने के दूसरे सप्ताह से सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने 6 प्रमुख शहरों के अनुमंडलों को 109 जोन में विभाजित करते हुए कुल 166 बसें चलाने की योजना बनाई है। ये बसें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और गया की पंचायतों को उनके संबंधित जिला मुख्यालयों से जोड़ेंगी। इन बसों के सभी रूट पहले ही तय किए जा चुके हैं। फिलहाल ये बसें परमिट प्रक्रिया में हैं, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Continue Reading

auto-news

Bihar Politics : महागठबंधन की दूसरी बैठक की तारीख तय, इस फॉर्मूले पर हो सकती है चर्चा।

Published

on

Bihar Hindi News : महागठबंधन की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक की तारीख तय कर दी गई है, जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत की जाएगी। इस बैठक में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वामपंथी दलों के नेता शामिल होंगे। संभावना है कि बैठक में सीट वितरण का प्रारूप तय किया जाएगा, साथ ही जिला और प्रखंड स्तर पर समन्वय समितियों के गठन पर भी चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त, चुनावी मुद्दों और आगामी रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। तेजस्वी यादव इस समन्वय समिति के अध्यक्ष होंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना।( Bihar Political Hindi News Today): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की दूसरी बड़ी बैठक 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। पहली बैठक 17 अप्रैल को राजद के प्रदेश कार्यालय में हुई थी, और अब ठीक एक सप्ताह बाद यह बैठक गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में राजद की ओर से समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस की ओर से राजेश राम और कृष्णा अल्लावारू, वीआईपी के मुकेश सहनी और वाम दलों के प्रमुख नेता भाग लेंगे।

Continue Reading

auto-news

Bihar IPS Promotion: बिहार में5 IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, सौंपे गए नए कार्यभार; विभागों में भी बदलाव किया गया।

Published

on

Bihar Police News:बिहार कैडर के 5 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। सुधांशु कुमार को असैनिक सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अनुसूईया रणसिंह को नागरिक सुरक्षा का आईजी नियुक्त किया गया, जबकि विवेक कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग में डीआईजी बना दिया गया। इसके अलावा, दो अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कई आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला था।

1 . बिहार में 5 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन,
2 . एसपी को डीआईजी और डीआईजी को आईजी पद पर किया गया पदोन्नत।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार को असैनिक सुरक्षा के अपर आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया गया है।

Continue Reading

Trending

Hack HaberNike dunk customHacker BlogTunceli EscortKilis Escort
Hack HaberNike dunk customHacker BlogTunceli EscortKilis Escort
Hacker blogataşehir escortkağıthane escortEskişehir web tasarım ajansı: Core Web Vitals uyumlu, hızlı ve güvenli kurumsal web siteleri. Özel tasarım, SEO ve yazılım çözümleriEskişehir web tasarım hizmetleri ile işletmenizi dijitalde öne çıkarın. SEO uyumlu, hızlı ve mobil dostu web siteleri ile daha fazla müşteri kazanınHacker blogataşehir escortkağıthane escortEskişehir web tasarım ajansı: Core Web Vitals uyumlu, hızlı ve güvenli kurumsal web siteleri. Özel tasarım, SEO ve yazılım çözümleriEskişehir web tasarım hizmetleri ile işletmenizi dijitalde öne çıkarın. SEO uyumlu, hızlı ve mobil dostu web siteleri ile daha fazla müşteri kazanın