Latest News Viral News Business Job

Weather

Bihar News: बढ़ती ठंड के चलते पटना समेत तीन जिलों के स्कूल इस तारीख तक बंद रहेंगे, जिलाधिकारी ने लिया निर्णय

Published

on

Bihar School News : पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ‘अमर उजाला’ के सवाल पर कहा कि अवकाश का जो आदेश पहले से था, उसे 16, 17 और 18 जनवरी के लिए लागू किया जा रहा है।

पटना, वैशाली और बक्सर में लगातार बढ़ रहे ठंड के कारण सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश फिर से जारी किया। अगले तीन दिनों के लिए ठंड के कारण छुट्टी बढ़ाने का फैसला हो गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ‘अमर उजाला’ के सवाल पर कहा कि अवकाश का जो आदेश पहले से था, उसे 16, 17 और 18 जनवरी के लिए लागू किया जा रहा है। यानी, आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगी। नवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों का परिचालन पहले बताए गए समय के हिसाब से होता रहेगा। शीत लहर की चेतावनी और घने कोहरे के अलर्ट के कारण अवकाश बढ़ा दिया गया है।

सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के लिए यह आदेश
पटना जिलाधिकारी के अनुसार, जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में आठवीं तक की कक्षाएं 15 जनवरी बंद रहेंगी, जबकि कक्षा नौ और इससे ऊपर पठन-पाठन का काम सुबह नौ बजे के बाद और अपराह्न साढ़े तीन बजे के पहले तक ही किया जा सकेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आदेश जारी करते हुए कहा कि इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें। वहीं प्री बोर्ड या बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं या परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। 

वैशाली में भी 18 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
वहीं वैशाली के डीएम यशपाल मीणा ने भी जिले में सरकारी और निजी स्कूल में आठवीं कक्षा तक पठन-पाठन के कार्य को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी स्कूल आएंगे। यह आदेश बिहार बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससीई व अन्य बोर्ड से संबद्ध सभी परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों पर लागू होगा।

बक्सर में 17 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
बढ़ते ठंड को देखते हुए बक्सर में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय जो कक्षा आठवीं तक संचालित होते हैं, उन्हें 16 और 17 जनवरी को बंद रखने का निर्देश दिया है। कहा कि ठंड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। आगे भी यदि आवश्यक हुआ तो संबंधित आदेश जारी किए जाएंगे। अभिभावकों से अपील की गई है कि वह अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाकर ही बाहर जाने दें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather

पटना समेत बिहार के 23 जिलों में यलो अलर्ट जारी, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंडक।

Published

on

पिछले चार दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसका असर ही बिहार समेत आसपास के राज्यों में पड़ा है। शनिवार सुबह पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, गोपालगंज, बक्सर समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। वहीं 23 इलाकों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। कहा है कि इन जिलों में कोल्ड वेव चलने के आसार हैं। साथ ही कोहरा भी काफी देर तक छाया रहेगा। 
इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में अगले तीन घंटे तक कोहरा छाये रहने की प्रबल संभावना है। वहीं पश्चिम और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में अगले तीन घंटे तक अत्यंत घना कोहरा छाये रहने की प्रबल संभावना है।

Continue Reading

Weather

Patna Weather: पटना की हवा में बढ़ा खतरा, गांधी मैदान के पास AQI 300 से ऊपर; जानिए, अन्य जिलों की भी बिगड़ती हालत।

Published

on

Bihar AQI प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण में भी इजाफा होना शुरू हो गया है। गुरुवार शाम को गाधी मैदान इलाके का AQI 325 रिकॉर्ड किया गया। वहीं इस बारे में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला का कहना है कि कुछ जगहों पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से AQI में इजाफा हो रहा है।

राजधानी में सर्दी बढ़ने के साथ ही फिर वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो चुकी है। गुरुवार को गांधी मैदान के पास शाम में वायु प्रदूषण की मात्रा 325 एक्यूआइ रिकॉर्ड की गई। वहीं, शहर के लोदीपुर इलाके में 314 AQI वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया।

राजधानी में औसतन वायु प्रदूषण 250 एक्यूआइ रिकॉर्ड किया गया। खगौल में 241 एवं राजवंशी नगर में 261 एक्यूआइ वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला का कहना है कि निर्माण कार्य के कारण कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति ऐसी बनी हुई है।
इसके लिए पटना नगर निगम में जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया गया है कि वायु प्रदूषण के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उसके परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। पूर्व के वर्षो की तुलना में पिछले नवंबर एवं दिसंबर में वायु प्रदूषण काफी नियंत्रण में रहा है।

पिछले माह काफी हद तक नियंत्रण में रहा वायु प्रदूषण

दिसंबर में वायु प्रदूषण काफी नियंत्रण में रहा। औसतन राज्य में दिसंबर 2024 में वायु प्रदूषण 181 एक्यूआइ रिकॉर्ड किया गया, जबकि वर्ष 2023 में दिसंबर में 219 एक्यूआइ वायु प्रदूषण रहा था। वर्ष 2024 में राज्य में किसी भी शहर का एक्यूआइ 400 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था।

हाजीपुर राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा, वहां पर 12 दिनों तक 300 एक्यूआइ वायु प्रदूषण की मात्रा रिकॉर्ड की गई।अररिया में दो दिन, बिहारशरीफ, बक्सर, सहरसा एवं सासाराम में केवल एक-एक दिन 300 से अधिक वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। वर्ष 2023 में राज्य में नवंबर में औसत वायु प्रदूषण 211 एक्यूआइ रहा।

सांस से मरीजों की बढ़ी परेशानी

पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार से सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में उन्हें वायु प्रदूषण वाले इलाकों में जाने से परहेज करना चाहिए।अगर प्रदूषित इलाके में जाना बेहद जरूरा है तो जाने से पहले मास्क का उपयोग करना लोगों के लिए काफी लाभदायक होगा। साथ ही आसपास के इलाके को स्वच्छ रखने की कोशिश करें।ठंड के दौरान के कमरे को बंद रखें, लेकिन जैसे ही धूप निकले कुछ देर के लिए कमरे को अवश्य खोल देना चाहिए। जहां अधिक भीड़ हो वहां जाने से परहेज करें। घना कोहरा भी आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।

Continue Reading

latest-news

Bihar Weather Update: पटना सहित कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड, पारा गिरकर 4.4 डिग्री तक पहुंचा; जानें मौसम का ताजातरीन हाल।

Published

on

Weather Update: बिहार में सर्दी ने मचाई आफत, अगले 2-3 दिन तक रहेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 2-3 दिनों तक शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे। सर्द पछुआ हवा के कारण ठिठुरन में इजाफा हुआ है, और दिन में सूरज के दर्शन भी नहीं हो रहे हैं। हवा की रफ्तार 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक है, जो और बढ़ सकती है। इस ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, खासकर दिन के समय में, जब धूप का नामोनिशान नहीं है।

ठंडी का सबसे ज्यादा असर बांका और रोहतास में
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक ठंड रोहतास और बांका में पाई गई, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, औरंगाबाद का तापमान 6.7 डिग्री, बक्सर का 7.1 डिग्री, भागलपुर का 7.6 डिग्री, नालंदा का 7.7 डिग्री, गया का 7.8 डिग्री और सासाराम का तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अन्य प्रमुख जिलों में तापमान इस प्रकार रहा:

  • शेखपुरा: 8.2 डिग्री
  • समस्तीपुर: 8.3 डिग्री
  • वैशाली: 8.4 डिग्री
  • मधुबनी: 8.9 डिग्री
  • मोतिहारी: 9.0 डिग्री
  • पटना: 10.6 डिग्री
  • पूर्णिया, कटिहार: 10.7 डिग्री
  • गोपालगंज: 11.4 डिग्री
  • मुजफ्फरपुर: 12.5 डिग्री

यह ठंड अब और दिनों तक बने रहने की संभावना है, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलने में समय लग सकता है।

पटना में 6 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, समय में बदलाव

पटना में बढ़ती ठंड और कम तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार से सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। नए आदेश के तहत स्कूल सुबह 9 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद नहीं खुलेंगे। यह आदेश 2 जनवरी से 6 जनवरी तक लागू रहेगा।

पटना के डीएम, डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पत्र जारी कर कहा कि ठंड और विशेष रूप से सुबह-शाम के समय कम तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसलिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर सुबह 9 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद प्रतिबंध लगाया गया है। सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश दिया गया है कि वे शैक्षणिक कार्यक्रमों को नए समयानुसार पुनर्निर्धारित करें।

Continue Reading

Trending