Latest News Viral News Business Job

auto-news

सुबह-सुबह पटना में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने दो डकैतों को मारा, दारोगा की हालत गंभीर।

Published

on

पटना के फुलवारीशरीफ में पुलिस ने दो डकैतों का एनकाउंटर कर दिया। इस मुठभेड़ में दो डकैत मारे गए और एक दारोगा घायल हो गया। घायल दारोगा को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन डकैत भाग निकले लेकिन पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ के हिंदू निगम इलाके में सुबह-सुबह डकैतों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो डकैत मारे गए। वहीं डकैतों की गोली से एक दारोगा घायल हो गए। घायल दारोगा को पटना एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायल दारोगा की पहचान गौरीचक थाना में पदस्थापित विवेक कुमार के रूप में हुई है।

वहीं दो डकैतों की पहचान नालंदा निवासी मेमो और विवेक के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन की संख्या में रहे डकैत भाग निकले।

डकैतों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां

बताया जाता है कि डकैतों को जब पुलिस ने घेराबंदी की तो ये लोग पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। डकैतों के द्वारा करीब 12 से 13 राउंड गोली पुलिस पर चलाई गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जो गोली लगने से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि, चार अपराधी भागने में सफल हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने बड़ी संख्या में गोलियों के खोखे और कई पिस्तौल बरामद किए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम सरथ आरएस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि फरार अपराधियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

गोदाम में डकैती करने पहुंचे थे डकैत

बताया जा रहा है कि हिंदूनी गांव में धान के गोदाम में डकैती करने के लिए आधा दर्जन डकैत ने धावा बोला था। लेकिन पुलिस की तत्परता से डकैती को विफल कर दिया गया। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है। बदमाशों के पिस्टल को सीज किया गया है।

पटना पश्चिम के एसपी का आया बयान

पटना पश्चिम के एसपी सारथ आरएस ने कहा कि हमें पटना में कुछ स्थानों पर डकैती और ऐसी आपराधिक गतिविधियों की रिपोर्ट मिली थी और इसके लिए, हमने एक विशेष टीम का गठन किया था।कल, फुलवारीशरीफ में एक गिरोह के साथ हमारी मुठभेड़ हुई थी। उन्होंने हम पर गोलियां चलाईं और एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया। उसका फिलहाल एम्स में इलाज चल रहा है।दो अपराधियों को भी गोली मार दी गई और उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो नालंदा का रहने वाला है ऐसी आपराधिक गतिविधियों की किसी भी संभावना को खत्म करने के लिए जांच और तलाशी अभियान जारी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

किसानों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने उठाया सवाल – असल मुद्दा क्या है, खेतों में उतरते ही सरकार पर जमकर बरसे।

Published

on

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप तो पासी समाज से हैं। इसपर किसान ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि नीरा बेचिए। हम नीरा बेचेंगे या ताड़ी। नीरा में फायद नहीं है। हमलोग चाहते हैं कि ताड़ी बेचने दिया जाए। सब बाल-बच्चा पढ़-लिख कर बैठा है, बीए पास है.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। बक्सर जिले में इस यात्रा के तहत कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद लौटने के क्रम में तेजस्वी यादव ने किसानों का हालचाल का जाना। बुधवार को बक्सर से लौटने के दौरान आरा के बिहियां में तेजस्वी यादव एक खेत में पैदल ही गए और फिर वहां किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक खेत में खड़े होकर फेसबुक लाइव भी किया। जिस किसान से राजद नेता तेजस्वी यादव मिले उस किसान से तेजस्वी यादव ने यह भी पूछा कि असल मुद्दा का बा?

एक किसान से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने उनसे पूछा कि आपको क्या दिक्कत है? इसपर किसान ने जवाब दिया कि लाइन की दिक्कत है। फिर तेजस्वी ने पूछा कि फसल की बिक्री नहीं होती है तो किसान ने कहा कि हां नहीं होती है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आप तो पासी समाज से हैं। इसपर किसान ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि नीरा बेचिए। हम नीरा बेचेंगे या ताड़ी। नीरा में फायद नहीं है। हमलोग चाहते हैं कि ताड़ी बेचने दिया जाए। सब बाल-बच्चा पढ़-लिख कर बैठा है, बीए पास है नौकरी नहीं है। इसपर तेजस्वी ने पूछा असल मुद्दा का बा? महंगाई और बेरोजगारी है ना। तो किसान ने कहा कि हां महंगाई बहुत ज्यादा है।

किसान से बातचीत से पहले तेजस्वी यादव एक खेत में उतरे। यहां तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, ‘हम खेत में खड़े हैं और यहां सरसो की खेती हो रही है। लिहाजा हमने सोचा कि यह रुक कर कुछ किसानों से भी बात की जाए। कुछ किसानों से बातचीत के बाद हम इस खेत में पहुंचे हैं। जो हमारे अन्नदाता हैं वो धूप हो या सर्दी दिन-रात मेहनत करते हैं और हम लोगों को अन्न प्रदान करते हैं। लेकिन किसानों की स्थिति पूरे देश में बदत्तर होती जा रही है।’ डबल इंजन की सरकार को घेरा तेजस्वी यादव ने इसके बाद कहा, ‘इस डबल इंजन की सरकार ने पूरी तरीके से किसानों को बर्बाद करने का काम किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर हैं लेकिन किसी से संवाद नहीं करते हैं। नरेंद्र मोदी ने किसानों से वादा किया था कि साल 20222 तक वो किसानों की आय को दोगुना कर देंगे। लेकिन 2025 हो गया पर अब तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है। किसानों ने एमएसपी को लेकर आंदोलन किया था। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वो एमएसपी को लागू करेंगे लेकिन अब तक एमएसपी को लेकर पीएम ने कोई चर्चा नहीं की है।

Continue Reading

auto-news

जहानाबाद में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस पर माफियाओं का हमला, थानाध्यक्ष पर ट्रैक्टर चढ़ाने की हुई कोशिश।

Published

on

जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। के इब्राहिमपुर में अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस को 200 की संख्या में लोगों ने घेर लिया। यही नहीं बालू लदा ट्रैक्टर जब्त करने से रोकने की कोशिश में ट्रैक्टर चला रहे युवक ने थानाध्यक्ष पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया। इसके बाद कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

जिले में बालू माफिया की दबंगई सामने आई है। हुलासगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस को बालू माफिया के गुर्गों ने घेर लिया, जिसके बाद कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

तब जाकर बालू माफिया मैदान छोड़कर भागे। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने हुलासगंज थानाध्यक्ष पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने घटना स्थल से एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है।

200 लोगों ने पुलिस को घेरा

हुलासगंज थाने की पुलिस बालू के अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी, पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस घटना स्थल से ट्रैक्टर को न ले जा सके इसके लिए चालक ने ट्रैक्टर को बालू में फंसा दिया था।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

पुलिस उसे निकालने में जुटी थी, इसी बीच तकरीबन 200 की संख्या में लोग पहुंच गए और पुलिस को चारों ओर से घेर लिया। लोगों से घिरे पुलिस जवानों ने तत्काल इसकी सूचना अपने अधिकारी को दी। 

सूचना मिलते ही आनन-फानन में आसपास के थानों की पुलिस काफी संख्या में वहां पहुंची।

थानाध्यक्ष पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास

  • थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बड़ी मुश्किल से हम लोगों की जान बची। ट्रैक्टर चालक ने पहले तो गाड़ी को मुझ पर चढ़ाने की कोशिश की।
  • हम लोग संख्या बल में काफी कम थे। उधर बालू माफिया की ओर से सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद हम लोग ट्रैक्टर को लेकर आने में सफल हुए।

दो जिलों की सीमा का फायदा उठाते हैं माफिया

थानाध्यक्ष ने बताया कि दो जिले जहानाबाद और गया का सीमावर्ती इलाका होने का फायदा यहां बालू माफिया उठाते हैं। अक्सर यहां अवैध बालू खनन की सूचना मिलती रहती है।खनन विभाग द्वारा ट्रैक्टर चालक और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बालू माफिया समेत सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।ज्ञात हो कि हुलासगंज के पास गया जिला की सीमा शुरू होती है। ऐसे में अपराधी जिले की सीमा का लाभ उठाकर बालू का खनन करते हैं। जहां बालू खनन हो रहा था उसके चंद कदम से गया जिले की सीमा शुरू हो जाती है।फिलहाल, पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। जिस तरह की घटना पुलिस के साथ हुई है उससे एक बात तो स्पष्ट होती है कि बालू माफिया के हौसले काफी बुलंद हैं। वे आसपास के ग्रामीणों को भी मिलाकर रखते हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मियों से भी लोहा लिया जा सके।

Continue Reading

auto-news

Patna News: मिट्टी में दबा शिव मंदिर आलमगंज में हुआ उजागर, सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर देखने और पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु।

Published

on

सम्राट अशोक के कुम्हरार से डेढ़ किमी दूर सैकड़ों साल प्राचीन शिव मंदिर मिट्टी में दबा हुआ मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंदिर 500 साल पुराना है। मंदिर मिलने की खबर सामने आते ही वहां पर आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई है। भक्त लाइन में लगकर भोले बाबा के दर्शन कर रहे हैं। वहीं महिलाएं स्नान कराने के लिए दूध लेकर पहुंच रही हैं।

प्राचीन पाटलिपुत्र के क्षेत्र पटना सिटी में कई ऐतिहासिक धरोहर हैं। कुछ तो इतने प्राचीन हैं कि मिट्टी में जमींदोज हो चुके हैं। ऐसा ही एक सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर स्थित डॉ. नारायण बाबू की गली मोहल्ला में मिट्टी में दबा मिला है।

मिट्टी के टीले के नीचे मिला मंदिर

अशोक सम्राट के कालखंड से जुड़े कुम्हरार से लगभग एक किलोमीटर दूर यहां एक मठ की जमीन पर लगा मिट्टी का टीला अचानक ढह गया। उसके नीचे प्राचीन शिव मंदिर के अवशेष मिले। मंदिर मिलने की खबर फैलते ही यहां दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। गुमनाम मोहल्ला अचानक सुर्खियों में आ गया।

मठ के हिस्से में प्राचीन मंदिर

स्थानीय निवासी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मठ काफी प्राचीन है। इस पर कब्जा होता चला गया। मठ के एक हिस्से में मिट्टी का ढेर था। इस हिस्से की जमीन अचानक धंस गई थी।स्थानीय लोगों ने जब मिट्टी को थोड़ा और हटाया तो अंदर प्राचीन रूप से बना हुआ मंदिर दिखा। उसमें तहखाना बना था। उसी तहखाना में शिवलिंग विराजमान थे।

शिवलिंग के चारों ओर नक्काशी

शिवलिंग के चारों ओर प्राचीन काल के नक्काशी वाले चार पाए बने हैं। ऊपर गुंबद बना हुआ है। खास बात यह है कि सैकड़ों वर्ष पुराना ढांचे से जब मिट्टी हटाई गई तो यह बिल्कुल साफ और चमकदार दिख रहा था।

मंदिर के प्रकट होने के बाद शिवलिंग को भक्तों ने सजायास्थानीय बुजुर्ग शिव बालक महतो ने बताया की मठ में मंदिर की बात पहले से वे लोग सुनते आ रहे थे, लेकिन मिट्टी रहने के कारण यह दिखता नहीं था। मठ के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया गया है।जो खाली हिस्सा था उसे मिट्टी से भर दिया गया था। मंदिर के प्रकट होने की सूचना पर दूर-दूर से सैकड़ों लोग वहां पहुंचने लगे। महिलाएं जल और दूध लेकर पहुंच पूजा कर रही हैं।

दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

तंग गली में स्थित मठ की जमीन पर मंदिर को देखने के लिए इतने श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं कि दर्शन के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने यहां बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंदिर लगभग 500 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है।पुरातत्व विभाग की जांच से ही मंदिर के काल खंड का पता चल सकेगा। स्थानीय श्रवण कुमार ने बताया की बड़ी संख्या में लोगों ने वहां पहुंच कर पूजा पाठ शुरू कर दिया है।कुछ युवाओं ने मंदिर की साफ सफाई की। काले पत्थरों से बने मंदिर के अंदर का ढांचा बहुत मनोरम दिख रहा है।

क्या है जमीन से जुड़ा मामला?

  • स्थानीय उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि मठ काफी प्राचीन है। इसकी कड़ी बोधगया से जुड़ी है। इसके बड़े हिस्से पर अतिक्रमण होने से आस्था पर गहरी चोट पहुंच रही है।
  • धार्मिक न्यास बोर्ड ने इस पर संज्ञान लिया था। 60-70 वर्ष पूर्व तक इस मठ के महंत लक्ष्मण गिरि हुआ करते थे। उन्हीं के नाम पर लोग इस मोहल्ले को मठ लक्ष्मणपुर के नाम से भी जानते हैं।
  • उनके निधन के बाद इस जमीन की देखरेख एक व्यक्ति कर रहे थे। बाद में उन्होंने मठ के अस्तित्व को खत्म कर इस पर धीरे-धीरे मकान बनवाना शुरू कर दिया।

क्या है कुम्हरार का इतिहास

जहां मंदिर मिला है वहां से डेढ़ किलोमीटर दूर प्राचीन कुम्हरार है। प्राचीन शहर पाटलिपुत्र के अवशेषों की खुदाई साल 1913 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने डी.बी. स्पूनर के नेतृत्व में शुरू की थी।यहां मौर्य काल (322-185 ईसा पूर्व) के पुरातात्विक अवशेष मिले हैं। ऐसा माना जाता है कि सम्राट अशोक ने कुम्हरार में 80 स्तंभों वाले हाल में तीसरी बौद्ध परिषद बुलाई थी।कुम्हरार में भी खुदाई के दौरान एक मठ-सह-धनवंतरी अस्पताल भी मिला है।

Continue Reading

Trending