Latest News Viral News Business Job

auto-news

बख्तियारपुर में सड़क हादसे में दो डॉक्टरों की दर्दनाक मौत, हादसे ने मचाई सनसनी।

Published

on

बख्तियारपुर में फोरलेन पर चंपापुर के पास कार हादसे का शिकार हो गई। देर रात नवादा जा रहे दो डॉक्टरों की कार रोड के साइड में खड़े वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार दोनों डॉक्टरों की मौत हो गई। JCB की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया।

पटना जिले के बख्तियारपुर में फोरलेन पर चंपापुर में एक होटल के पास रविवार की देर रात सड़क हादसे में दो चिकित्सकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि नवादा जा रही कार ने फोरलेन के साइड में खड़े एक वाहन में पीछे से जोरदार धक्का मारा दिया, जिससे उस कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।

कार में सवार लोगों की पहचान अभिषेक व नियाज के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों पेशे से चिकित्सक थे। जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अलग कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दोनों चिकित्सक नवादा जिले में अपना नर्सिंग होम चलाते हैं। पटना से दोनों नवादा जा रहे थे। डॉ. अभिषेक सारण जिले के दिघवारा के रहने वाले हैं। वहीं डॉ. नियाज पूर्वी चंपारण के निवासी हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, पटरी पर रखे पत्थर से लोको पायलट ने बचाया बड़ा हादसा।

Published

on

आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मोतिहारी में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मंगलवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब असामाजिक तत्वों ने चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की। आनंद विहार से मोतिहारी आ रही इस ट्रेन की गति उस समय सामान्य थी, जब लोको पायलट ने चाइल्हा हॉल्ट के पास ट्रैक पर रखे पत्थर के बड़े बोल्डर को देख लिया।

ड्राइवर की सतर्कता से बची सैकड़ों जानें
लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली। जैसे ही उनकी नजर ट्रैक पर रखे पत्थर पर पड़ी, उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। लोको पायलट ने उतरकर स्थिति का निरीक्षण किया और वॉकी-टॉकी के जरिए स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। यह घटना मोतिहारी के बापूधाम रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर चाइल्हा हॉल्ट के पास हुई।

कुर्सियों की पटरी का उपयोग करके ट्रैक बाधित करने की कोशिश
जांच के दौरान पाया गया कि स्टेशन पर सांसद निधि से बनाई गई यात्रियों के बैठने की कुर्सियों की पटरी को तोड़कर असामाजिक तत्वों ने ट्रैक पर पत्थर रख दिया था। घटना के वक्त देर रात होने के कारण ट्रैक पर किसी का ध्यान नहीं गया। हालांकि, ट्रेन के रुकने से बड़ा हादसा टल गया।

रेलवे अधिकारियों ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत ट्रैक से बोल्डर हटाकर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान कुछ समय के लिए ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।

आरपीएफ ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस घटना को रेलवे की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया।

यात्रियों में दहशत का माहौल
ट्रेन के रुकने के बाद कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यात्रियों में दहशत फैल गई, हालांकि रेलवे अधिकारियों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात को संभाल लिया गया। वहीं, रेलवे ने इस घटना के बाद यात्रियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे प्रशासन को दें।

Continue Reading

auto-news

बिहार के 82 राजस्व अधिकारियों का ट्रांसफर, कई जगहों पर CO की नई नियुक्ति।

Published

on

राजस्व सेवा के 82 अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया गया है। इन अधिकारियों को विभिन्न पदों पर तैनात किया गया है जिनमें अंचलाधिकारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राजस्व अधिकारी सह कानूनगो और चकबंदी पदाधिकारी शामिल हैं। निशांत कुमार को सरायरंजन अरविंद कुमार चौधरी को हरसिद्धि राकेश कुमार सिंह को बिहटा अनुज कुमार को परसा अलका कुमारी को नौतन में तैनात किया गया है।

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार राजस्व सेवा के 82 अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन किया है। इन्हें अंचलाधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी सह कानूनगो एवं चकबंदी पदाधिकारी के पदों पर तैनात किया गया है।

निशांत कुमार को सरायरंजन, अरविंद कुमार चौधरी को हरसिद्धि, राकेश कुमार सिंह को बिहटा, अनुज कुमार को परसा, अलका कुमारी को नौतन, संजय कुमार प्रसाद को अकबरपुर, अजय कुमार को अररिया सदर, विद्यानंद झा को पुरैनी, राजेंद्र कुमार राजीव को शेखुपरा, संतोष कुमार सिंह को विस्फी, जयंत कुमार गौतम को दरियापुर, महेश कुमार को बोधगया में पोस्टिंग मिली है।

इसके अलावा सौरभ कुमार को वैन, निभा कुमारी को रोह, ओम प्रकाश भगत को टनकुप्पा एवं अर्चिता भारती को ढाका का अंचलाधिकारी बनाया गया है।

परमजीत सिरमौर को तेतरिया, राजनारायण राजा को हथुआ, गौरव प्रकाश को इस्माइलपुर, पिंकी राय को साहेबगंज, रूपम कुमारी शर्मा को थावे, अलका कुमारी को विक्रमगंज, दीपक कुमार को राघोपुर, कनकलता को भगवानपुर, पंकज कुमार सिंह को तरैया का अंचलाधिकारी बनाया गया है।

Continue Reading

auto-news

तेजस्वी ने CM नीतीश को क्या कह दिया? सियासी हलचल तेज, कुछ दिन पहले लालू ने दिया था ऑफर।

Published

on

CM नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के माध्यम से सभी जिलों में पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनकी यात्रा पर हमलावर हैं। तेजस्वी ने इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर पोस्ट करके प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताया। साथ ही रोजगार पेपर लीक गरीबी बेरोजगारी भ्रष्टाचार और पलायन सहित कई मुद्दों को लेकर सीएम पर निशाना साधा।

Bihar Politics: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर पोस्ट करते हुए सीएम की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताया।

इसके साथ ही युवाओं की आशा को निराशा में बदलने का भी आरोप लगाया।

Continue Reading

Trending