Latest News Viral News Business Job

auto-news

आंदोलन के बीच BPSC की 70वीं PT परीक्षा जारी, पटना के 22 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित; जानें पूरी जानकारी।

Published

on

बिहार लोक सेवा आयोग आज यानी शनिवार को 70वीं पीटी परीक्षा ले रहा है। यह 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में ली गई थी। लेकिन, गड़बड़ी होने के कारण हंगामा हुआ था। विवाद बढ़ा तो बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आज यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में ली जा रही है। अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। करीब 12 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पटना में ही यह परीक्षा ली जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से 22 सेंटर बनाये गये हैं। कहीं किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए एक दिन पहले पूरी गाइडलाइन जारी कर दी गई थी।
पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केंद्र मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक 22 परीक्षा केंद्रों पर कुल 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 22 जोनल मजिस्ट्रेट, सात उड़नदस्ता दल को तैनात किया गया है। सशस्त्र बलों को भी तैनात किया गया है। 
बीपीएससी ने माना था एक सेंटर पर गड़बड़ी हुई
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि 912 सेंटर के चार लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्व माहौल में संपन्न हुई। उन्होंने पूरी परीक्षा के दौरान पेपर लीक की बातों को खारिज करते हुए साफ कहा कि पूरी परीक्षा कैंसिल नहीं होगी, लेकिन एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी। दोबारा परीक्षा लेकर भी एक साथ ही परिणाम जारी किया जाएगा। बापू परीक्षा परिसर में कुछ उपद्रवी तत्वों ने परीक्षा बाधित करने की कोशिश की। बापू परीक्षा परिसर के जिस कक्ष में प्रश्न पत्र देर से पहुंचा, वहां अतिरिक्त समय देने की बात थी। लेकिन, करीब एक बजे से सवा एक बजे तक उपद्रवी तत्वों ने परीक्षा बाधित की। उनका प्रश्न पत्र उड़ा दिया। गड़बड़ी के कारण ही इस सेंटर पर ली गई परीक्षा को रद्द किया गया। 

सभी सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कराने की मांग
13 दिसंबर को 912 सेंटर पर 70वीं पीटी परीक्षा हुई थी। बापू परीक्षा परिसर पर हुई गड़बड़ी के बाद यहां एग्जाम रद्द कर दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये। वह सभी सेंटर पर परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि अभ्यर्थी धरना देने के गर्दनीबाग में बैठ गये। पिछले 15 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहा। इतना ही नहीं विपक्ष के नेता भी इस प्रदर्शन में कूद पड़े। दो दिन पूरे बिहार में चक्का जाम हुआ। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। पप्पू यादव ने भी लड़ाई जारी रखने का एलान किया है। सभी लोग परीक्षा रद्द कराने और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं। 

latest-news

अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने किया सड़क का उद्घाटन।

Published

on

आज, अमनौर विधानसभा क्षेत्र के अपहर पंचायत के पटराही कला में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण का उद्घाटन हुआ। इससे स्थानीय जनता को बेहतर सुविधाएँ और जीवनस्तर में सुधार मिलेगा।

साथ ही, पचलख पंचायत में दो प्रमुख सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी गई, जो क्षेत्रीय विकास को गति देंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क सुविधाओं का विस्तार करेंगे। हमारी सरकार हमेशा जनता की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाती है। सड़कें न केवल यात्रा का माध्यम हैं, बल्कि ये आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

मैं स्थानीय निवासियों से अपील करता हूँ कि वे इन परियोजनाओं का सही उपयोग करें और अपने आस-पास की सफाई और देखभाल में सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि हम अपने क्षेत्र को और अधिक सुंदर, सशक्त और समृद्ध बना सकें।

Continue Reading

auto-news

9वीं की छात्रा पर आया टीचर का दिल, छात्रा को भगाकर ले जाने की कोशिश शिक्षक गिरफ्तार |

Published

on

बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में एक शिक्षक अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं की छात्रा को भगा ले गया। छात्रा की पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। अरेराज के मलाही थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक का छात्रा पर दिल आ गया। यही नहीं, शिक्षक 9वीं की छात्रा को भगाकर ले गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है|

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शिक्षक पटना जिले का रहने वाला है। मलाही थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवशर्या सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह आरोपी शिक्षक अपने स्कूल की कक्षा 9 की एक छात्रा को लेकर फरार हो गया। इस संबंध में छात्रा के पिता ने पुलिस को शिकायत की। इसके आधार पर कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी शिक्षक पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। वह अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ ही स्कूल के पास रहता है। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। छात्रा का बयान भी लिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। पिछले साल अक्टूबर माह में बेगूसराय जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां के एक सरकारी स्कूल में तैनात बीपीएससी शिक्षक 8वीं की छात्रा और शिक्षिका से आंखें चार कर रहा था। जब स्थानीय लोगों को पता चला तो उसकी जमकर धुनाई कर दी थी।

Continue Reading

auto-news

Bihar Hockey : ‘हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार’ को फिर से मिली मान्यता, जानें क्यों पहले रद्द हुई थी यह मान्यता।

Published

on

बिहार में लंबे समय से खिलाड़ी और हॉकी प्रेमी ‘हॉकी बिहार’ के विरुद्ध आंदोलन कर रहे थे l अब हॉकी इंडिया ने बिहार में ‘हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार’ को मान्यता दी हैl

हॉकी इंडिया ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बिहार में ‘हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार’ को मान्यता दे दी हैl इसके पहले हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने 30 दिसंबर को महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में असहयोग देने और कारण बताओ नोटिस का ज़वाब नहीं देने की वज़ह से ‘हॉकी बिहार’ की मान्यता रद्द कर दी थीl बिहार में लंबे समय से खिलाड़ी और हॉकी प्रेमी ‘हॉकी बिहार’ के विरुद्ध आंदोलन कर रहे थेl

इस आंदोलन की अगुआई करने वाले राणा प्रताप सिंह को नवगठित ‘हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार’ के महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को अध्यक्ष और राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया हैl पूर्व खिलाड़ी योगेश कुमार, दानिश हयात, अंजनी कुमार सहित हॉकी खिलाड़ियों और हॉकी प्रेमियों ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि नवगठित संघ सरकार के सहयोग से बिहार में हॉकी को सुविधा उपलब्ध कराने और लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी l

Continue Reading

Trending