Latest News Viral News Business Job

Tranding

शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुई भयंकर मुठभेड़, फायरिंग में एक तस्कर के पैर में लगी गोली।

Published

on

Bihar News: शराब तस्कर मानिकपुर गांव में पहुंचकर छुपने की कोशिश करने लगे। जब पुलिस वहां पहुंची तब शराब तस्कर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।

गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में पुलिस और शराब तस्करों के बीच बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। इस घटना में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया। जख्मी बदमाश को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया।जख्मी बदमाश की पहचान काकड़कुंड गांव निवासी राजू राम के रूप में की गई है।

छापेमारी के लिए गश्ती कर रही थी पुलिस
बताया जाता है कि जिले के नगर थाना की पुलिस टीम शराब तस्करों के खोज में छापेमारी करने के लिए गश्ती कर रही थी। किसी बीच एक कार सवार कुछ शराब तस्कर जिले में प्रवेश करना चाह रहे थे। तभी पुलिस ने शक के आधार पर कार सवार को रोकना चाहा लेकिन कार सवार रुकने के बजाय डायवर्जन को तोड़ते हुए भागने लगे। शराब तस्कर मानिकपुर गांव में पहुंचकर छुपने की कोशिश करने लगे। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तब अपराधी  भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिए।

बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें एक अपराधी के पैर में पुलिस की गोली लग गई। इससे वह भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। वहीं एक अन्य अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Politics

Bihar News: नीतीश कुमार का साथ क्यों चाहते हैं लालू यादव? मांझी ने बताई अंदर की बात।

Published

on

केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को बुलाने के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक सशक्त प्रशासक हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है। मांझी ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद को अब एक बौरो खिलाड़ी की जरूरत है इसलिए वे भ्रामक बयान देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के द्वारा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बुलाने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत सशक्त प्रशासक हैं, अच्छा काम किए हैं।

मांझी ने आगे कहा कि अब लालू प्रसाद को बौरो खिलाड़ी की जरूरत हो गई है, इसलिए भ्रामक बयान देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उनके पैरों तले से जमीन खिसक रही है, इसलिए वे नीतीश कुमार को बुला रहे हैं।

‘नीतीश कुमार NDA के साथ…’

बोधगया स्थित अपने फार्म हाउस में रविवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आप लोग सब दिन एक ही बात कहते रहिएगा, तो कुछ न कुछ इधर-उधर बात होती है। नीतीश कुमार एनडीए के स्थान पहाड़ की तरह डटे हुए हैं। वे स्वयं सैकड़ों बार कह चुके हैं। कल गोपालगंज में भी अपनी मंशा को उन्होंने जाहिर की है। हम भी उनके साथ रहे हैं और उनकी मानसिकता को जानते हैं।
मंत्री ने कहा कि जिले में जन वितरण की दुकानों में अनाज की कटौती की जा रही है। इसकी शिकायत कर जांच के लिए जिलाधिकारी को लिखा जाएगा।

तेजस्वी यादव पर कसा तंज

  • तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति को जो जमीन का पर्चा और परवाना दिया था। उस जमीन का 75 प्रतिशत भाग पर कब्जा कर लिया है।
  • मांझी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने 20 साल सुशासन की सरकार चलाई है, अपना नाम बदनाम नहीं होने देंगे। वे बिहार का उन्नयन करेंगे और भारत के लोगों का भी विकास करेंगे।

सम्मानजनक सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी हम पार्टी: मांझी

‘हम’ पाटी के जहानाबाद विधानसभा सम्मेलन की तैयारी बैठक रविवार को शकुराबाद में आयोजित की गई, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारत सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता में रतनी फरीदपुर के प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने की।

पीपीएम स्कूल बसंतपुर शकुराबाद में आयोजित बैठक में जीतन राम मांझी ने पार्टी के विस्तार को बल देते हुए कहा कि हमारी पार्टी सम्मानजनक सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सम्मेलन में जहानाबाद के पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव तथा शिक्षाविद डा एस के सुनील पार्टी में शामिल हुए।मंत्री ने दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि आगे के दिनों में सम्मानजनक पद के साथ कार्य सौंपा जाएगा। मौके पर हम के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, जिला प्रभारी शंकर मांझी, प्रभारी पम्प शर्मा, रितेश कुमार उर्फ चुनु शर्मा, राजाराम मांझी आदि शामिल हुए।

Continue Reading

Politics

नीतीश कुमार ने भ्रमों को किया खत्म, स्पष्ट किया- अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, NDA के साथ ही रहूंगा।

Published

on

नीतीश कुमार ने लगातार तीसरे दिन यह लालू यादव के खुले ऑफर पर जवाब दिया और कहा कि अब एनडीए में ही रहेंगे। अटल जी ने मुख्यमंत्री बनाया था।

राष्ट्रीय जनता दल (आजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के ऑफर से उपजे सियासी भ्रम को तोड़ने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने फिर कहा है कि अब कहीं नहीं जाएंगे और एनडीए में ही रहेंगे। कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चले गए लेकिन अब पुराने साथी के साथ रहेंगे। नीतीश कुमार ने लगातार तीसरे दिन यह लालू यादव के खुले ऑफर पर जवाब दिया है। वैशाली से पहले शनिवार को गोपालगंज, रविवार को मुजफ्फरपुर में यही बयान दिया था। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर वैशाली पहुंचे। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष के इलाका महनार के नगवां गांव से उन्होंने प्रगति यात्रा की शुरुआत की जहां सीएम के स्वागत की खास तैयारी की गयी थी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में अपने प्रगति यात्रा के दौरान स्पष्ट किया कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था, और अब वे अपने पुराने साथियों के साथ मिलकर काम करेंगे। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि दो बार गलती से वे इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू यादव ने नीतीश कुमार को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि वे अब एनडीए में ही रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे।

Continue Reading

latest-news

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होगा! यहां जानें चेक करने का आसान तरीका।

Published

on

BPSC 70th Prelims Result: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं और गड़बड़ियों को लेकर हंगामा जारी है। इस बीच, प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की तारीख और मुख्य परीक्षा का ताजा अपडेट सामने आया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2,035 रिक्त पद भरे जाएंगे।

BPSC 70th Prelims Result: बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कथित अनियमितताओं और गड़बड़ियों पर विवाद जारी है। हजारों छात्र परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की तारीख और मुख्य परीक्षा से जुड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जनवरी के अंतिम सप्ताह में 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th PT Exam) का परिणाम घोषित कर सकता है।

दरअसल, 13 दिसंबर को बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के दिन से ही अभ्यर्थी गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे रद्द करने और दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर में छात्रों को पेपर देरी से दिया गया और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी। इसके चलते नाराज परीक्षार्थियों ने दूसरे परीक्षा कक्ष में जाकर अन्य छात्रों की शीट और पेपर फेंक दिए थे। इस घटना की पुष्टि परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी हुई है।

4 जनवरी को आयोजित हुआ री-एग्जाम
इसके बाद बीपीएससी ने जांच के बाद केवल बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर री-एग्जाम आयोजित किया गया। इस परीक्षा में कुल 5,943 कैंडिडेट शामिल हुए, जबकि 8,111 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। वहीं, 13 दिसंबर तो पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 5,500 कैंडिडेट ही परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि 12 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी किया गया था।

कब आ सकता है रिजल्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने 25 से 30 जनवरी के बीच जारी हो सकता है। हालांकि आयोग ने अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, जो किसी भी समय जारी हो सकता है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2,035 रिक्त पद भरे जाएंगे।

अप्रैल में होगी मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में करीब 4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा अप्रैल में होगी। हालांकि हजारों अभ्यर्थी अभी भी पटना के गांधी मैदान में परीक्षा रद्द की मांग पर अड़े हुए है और धरने पर बैठे हैं।

Continue Reading

Trending