Latest News Viral News Business Job

latest-news

“2025 में बदलाव: पीएफ निकासी से लेकर जीएसटी तक, छह अहम नियमों में हुआ बदलाव; नए साल में बड़े परिवर्तन की शुरुआत”

Published

on

New Year 2025: नए साल में आर्थिक मोर्चे पर कई अहम बदलाव हुए हैं। आने वाले साल के लिए वित्तीय योजना बनाने से पहले इन बदलावों को समझना बेहद जरूरी है। आइए, जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से…

नए साल 2025 का आगाज हो गया है। यह कई मायनों में खास है, क्योंकि इसमें कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर हमारे-आपके रोजमर्रा के जीवन, वित्तीय स्थिति और जरूरतों पर पड़ेगा। इनमें कुछ बदलाव से हमें आसानी होगी, जबकि कुछ हमारी जेब ढीली कर सकते हैं। ब्यूरो

चार फीसदी तक महंगी हो जाएंगी कारें
मारुति और ह्यूंडई समेत लगभग सभी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां 1 जनवरी, 2025 से गाड़ियों की कीमतें चार फीसदी तक बढ़ाने जा रही हैं। महंगाई और बढ़ती लागत के कारण कंपनियां यह कदम उठा रही हैं, ताकि बढ़े हुए खर्च का बोझ ग्राहकों पर डाला जा सके। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा और किआ जैसी कंपनियों ने पहले ही कारों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों के लिए भी अधिक कीमत चुकानी होगी।

फीचर फोन पर यूपीआई123पे की सीमा बढ़ी
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन के लिए यूपीआई123पे के तहत लेनदेन की सीमा को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है, जो पहले 5,000 रुपये थी। यह नया नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा, जिससे खासकर छोटे कारोबारियों और उन इलाकों के लोगों को फायदा होगा, जहां इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा नहीं है।

जीएसटी: मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य
जीएसटी पोर्टल का उपयोग करने वाले सभी करदाताओं के लिए 1 जनवरी, 2025 से मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य कर दिया गया है। इससे जीएसटी की डिजिटल सुरक्षा में सुधार होगा और जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया और अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनेगी।

किसानों को बिना गारंटी दो लाख रुपये तक कर्ज
RBI ने किसानों को राहत देते हुए बिना गारंटी वाले कृषि कर्ज की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी है। यह बदलाव 1 जनवरी, 2025 से लागू हो रहा है और इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को सस्ता और सुलभ कर्ज उपलब्ध कराना है।

अब एटीएम से होगी पीएफ निकासी
अब पीएफ खाताधारक नए साल में एटीएम के जरिए अपनी पीएफ राशि निकाल सकेंगे। इसके साथ ही, ईपीएफओ और ईएसआईसी के सब्सक्राइबर्स भी जल्द ही अपनी क्लेम राशि सीधे ई-वॉलेट में ले सकेंगे। इन सेवाओं को लागू करने के लिए श्रम मंत्रालय अपनी आईटी प्रणाली को अपग्रेड कर रहा है।

पीएफ खाताधारकों की योगदान सीमा में बदलाव
पीएफ खाताधारकों की योगदान सीमा में भी बदलाव हो सकता है। वर्तमान में, कर्मचारी अपने बेसिक वेतन का 12% हिस्सा ईपीएफ खाते में योगदान करते हैं, और यह सीमा बढ़ाई जा सकती है।

सेंसेक्स और बैंकेक्स की मासिक एक्सपायरी
1 जनवरी से सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स-50 की मासिक एक्सपायरी अब हर महीने के आखिरी मंगलवार को होगी, जो पहले शुक्रवार को होती थी। इसके साथ ही तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी डेट भी बदल दी गई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Politics

Bihar News: नीतीश कुमार का साथ क्यों चाहते हैं लालू यादव? मांझी ने बताई अंदर की बात।

Published

on

केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को बुलाने के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक सशक्त प्रशासक हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है। मांझी ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद को अब एक बौरो खिलाड़ी की जरूरत है इसलिए वे भ्रामक बयान देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के द्वारा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बुलाने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत सशक्त प्रशासक हैं, अच्छा काम किए हैं।

मांझी ने आगे कहा कि अब लालू प्रसाद को बौरो खिलाड़ी की जरूरत हो गई है, इसलिए भ्रामक बयान देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उनके पैरों तले से जमीन खिसक रही है, इसलिए वे नीतीश कुमार को बुला रहे हैं।

‘नीतीश कुमार NDA के साथ…’

बोधगया स्थित अपने फार्म हाउस में रविवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आप लोग सब दिन एक ही बात कहते रहिएगा, तो कुछ न कुछ इधर-उधर बात होती है। नीतीश कुमार एनडीए के स्थान पहाड़ की तरह डटे हुए हैं। वे स्वयं सैकड़ों बार कह चुके हैं। कल गोपालगंज में भी अपनी मंशा को उन्होंने जाहिर की है। हम भी उनके साथ रहे हैं और उनकी मानसिकता को जानते हैं।
मंत्री ने कहा कि जिले में जन वितरण की दुकानों में अनाज की कटौती की जा रही है। इसकी शिकायत कर जांच के लिए जिलाधिकारी को लिखा जाएगा।

तेजस्वी यादव पर कसा तंज

  • तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति को जो जमीन का पर्चा और परवाना दिया था। उस जमीन का 75 प्रतिशत भाग पर कब्जा कर लिया है।
  • मांझी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने 20 साल सुशासन की सरकार चलाई है, अपना नाम बदनाम नहीं होने देंगे। वे बिहार का उन्नयन करेंगे और भारत के लोगों का भी विकास करेंगे।

सम्मानजनक सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी हम पार्टी: मांझी

‘हम’ पाटी के जहानाबाद विधानसभा सम्मेलन की तैयारी बैठक रविवार को शकुराबाद में आयोजित की गई, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारत सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता में रतनी फरीदपुर के प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने की।

पीपीएम स्कूल बसंतपुर शकुराबाद में आयोजित बैठक में जीतन राम मांझी ने पार्टी के विस्तार को बल देते हुए कहा कि हमारी पार्टी सम्मानजनक सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सम्मेलन में जहानाबाद के पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव तथा शिक्षाविद डा एस के सुनील पार्टी में शामिल हुए।मंत्री ने दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि आगे के दिनों में सम्मानजनक पद के साथ कार्य सौंपा जाएगा। मौके पर हम के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, जिला प्रभारी शंकर मांझी, प्रभारी पम्प शर्मा, रितेश कुमार उर्फ चुनु शर्मा, राजाराम मांझी आदि शामिल हुए।

Continue Reading

Politics

नीतीश कुमार ने भ्रमों को किया खत्म, स्पष्ट किया- अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, NDA के साथ ही रहूंगा।

Published

on

नीतीश कुमार ने लगातार तीसरे दिन यह लालू यादव के खुले ऑफर पर जवाब दिया और कहा कि अब एनडीए में ही रहेंगे। अटल जी ने मुख्यमंत्री बनाया था।

राष्ट्रीय जनता दल (आजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के ऑफर से उपजे सियासी भ्रम को तोड़ने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने फिर कहा है कि अब कहीं नहीं जाएंगे और एनडीए में ही रहेंगे। कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चले गए लेकिन अब पुराने साथी के साथ रहेंगे। नीतीश कुमार ने लगातार तीसरे दिन यह लालू यादव के खुले ऑफर पर जवाब दिया है। वैशाली से पहले शनिवार को गोपालगंज, रविवार को मुजफ्फरपुर में यही बयान दिया था। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर वैशाली पहुंचे। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष के इलाका महनार के नगवां गांव से उन्होंने प्रगति यात्रा की शुरुआत की जहां सीएम के स्वागत की खास तैयारी की गयी थी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में अपने प्रगति यात्रा के दौरान स्पष्ट किया कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था, और अब वे अपने पुराने साथियों के साथ मिलकर काम करेंगे। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि दो बार गलती से वे इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू यादव ने नीतीश कुमार को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि वे अब एनडीए में ही रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे।

Continue Reading

auto-news

बख्तियारपुर में सड़क हादसे में दो डॉक्टरों की दर्दनाक मौत, हादसे ने मचाई सनसनी।

Published

on

बख्तियारपुर में फोरलेन पर चंपापुर के पास कार हादसे का शिकार हो गई। देर रात नवादा जा रहे दो डॉक्टरों की कार रोड के साइड में खड़े वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार दोनों डॉक्टरों की मौत हो गई। JCB की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया।

पटना जिले के बख्तियारपुर में फोरलेन पर चंपापुर में एक होटल के पास रविवार की देर रात सड़क हादसे में दो चिकित्सकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि नवादा जा रही कार ने फोरलेन के साइड में खड़े एक वाहन में पीछे से जोरदार धक्का मारा दिया, जिससे उस कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।

कार में सवार लोगों की पहचान अभिषेक व नियाज के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों पेशे से चिकित्सक थे। जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अलग कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दोनों चिकित्सक नवादा जिले में अपना नर्सिंग होम चलाते हैं। पटना से दोनों नवादा जा रहे थे। डॉ. अभिषेक सारण जिले के दिघवारा के रहने वाले हैं। वहीं डॉ. नियाज पूर्वी चंपारण के निवासी हैं।

Continue Reading

Trending