Latest News Viral News Business Job

auto-news

Poco starts sale of 12GB RAM and 256GB variant of Poco X6, prices it Rs 20,999

Published

on

Poco X6

Poco initiates sale of its new Poco X6 variant with 12GB RAM and 256GB storage, priced at Rs 20,999. The phone offers impressive features and additional discounts through card transactions, EMI payments, or product exchange.

In Short

  • Poco starts selling 12GB RAM and 256GB variant of Poco X6 at Rs 20,999
  • The new variant is exclusively available on Flipkart in two colours: Mirror Black and Snowstorm White.
  • Additional discounts available with ICICI Credit/Debit cards, EMI payments, or product exchange offer

Poco’s newly launched Poco X6 is all set to go on its first sale today. Touted as one of the most powerful phones in the mid-range categories, the Poco X6 is available for as low as Rs 20,999. However, you are required to have the eligible cards in order to get the device at a discounted rate. The Poco X6 comes with the Snapdragon 7s Gen 2 processor coupled with up to 12GB of RAM.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

spiritual

Bihar: नव नालंदा महाविहार ने 11वीं ‘धम्मयात्रा’ का सफलता पूर्वक आयोजन किया, साथ ही ‘बुद्धचारिका दिवस’ को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा।

Published

on

11वीं धम्मयात्रा: कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि यह मार्ग भगवान बुद्ध की कई महत्वपूर्ण यात्राओं और उपदेशों का साक्षी रहा है, इसलिए इस दिन को ‘बुद्धचारिका दिवस’ के रूप में घोषित करना ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद उपयुक्त होगा।

नव नालंदा महाविहार ने शुक्रवार को जेठियन से राजगीर तक 11वीं ‘धम्मयात्रा’ का आयोजन किया। इस यात्रा का समापन वेणुवन, राजगीर में हुआ। आयोजन में भारत और विदेशों के बौद्ध धर्मावलंबियों और भिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, वियतनाम, म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया, अमेरिका, जापान, चीन और लाओस जैसे देशों के श्रद्धालु शामिल थे।

धम्मयात्रा का ऐतिहासिक महत्व:
इस यात्रा का मार्ग भगवान बुद्ध की ऐतिहासिक पदचिन्हों पर आधारित है, जिनमें बुद्ध ने सम्यक सम्बोधि प्राप्ति के बाद सारनाथ में धर्मचक्र प्रवर्तन किया और फिर मगधराज बिंबिसार से मिलने के लिए इसी पथ का अनुसरण किया। बिंबिसार ने जेठियन (प्राचीन यष्ठिवन) में उनका स्वागत किया और राजगीर के वेणुवन उद्यान को भिक्षुसंघ को दान कर दिया।

यात्रा का आयोजन और सहभागिता:
नव नालंदा महाविहार ने 2014 से इस यात्रा का आयोजन हर वर्ष किया है। इस वर्ष की यात्रा में लगभग 1500 धम्म यात्री शामिल हुए, और आयोजन में लाइट ऑफ बुद्ध धम्म फाउंडेशन इंडिया, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति, अंतरराष्ट्रीय बौद्धिस्ट कॉन्फिडेरेशन नई दिल्ली और बिहार सरकार के पर्यटन विभाग का सहयोग प्राप्त हुआ।

कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा 15 किलोमीटर लंबी रही, जिसमें शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों और भिक्षु-भिक्षुणियों के साथ-साथ अन्य देशों से आए बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।

‘बुद्धचारिका दिवस’ का प्रस्ताव:
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि यह मार्ग भगवान बुद्ध की कई महत्वपूर्ण यात्राओं और उपदेशों का साक्षी रहा है, और इसलिए इस दिन को ‘बुद्धचारिका दिवस’ के रूप में घोषित करना ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त होगा।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में वागमों डिक्सी, डॉ. संघ प्रिय महाथेरो, डॉ. महाशेवता महारथ, भिक्षु खुनजंग डेचन, और भिक्षु अमफो जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। इसके अलावा, नव नालंदा महाविहार के आचार्य, छात्र, शोधकर्ता और गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी इस आयोजन का हिस्सा बने।

Continue Reading

Politics

Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- NDA आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों के साथ करेगी शानदार जीत।

Published

on

Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के एजेंडे पर काम कर रही है, जिसका फोकस गरीबों और महिलाओं समेत सभी वर्गों की जरूरतों को समझकर उन्हें सशक्त बनाना है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर के तारापुर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर पार्वतीनगर स्थित बीएड कॉलेज के हेलीपैड पर उतरा, जहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक गणेश पासवान के द्वादश कर्म में शामिल होने के लिए सिसुआ गांव का दौरा किया।

विकास कार्यों पर चर्चा: सिसुआ गांव से लौटने के बाद डिप्टी सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें जिले के विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी सैयद इमरान मसूद के साथ बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक गहन विचार-विमर्श किया।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के एजेंडे पर काम कर रही है, और हमारा मुख्य ध्यान बिहार के सभी वर्गों, खासकर गरीबों और महिलाओं की जरूरतों को समझकर उन्हें सशक्त बनाना है।

225 सीटें जीतने का दावा
राजनीतिक संभावनाओं पर चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए एकजुट होकर मैदान में उतरेगा और 225 से अधिक सीटें जीतेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए का एजेंडा विकास और सुशासन को प्राथमिकता देने का है, जिससे बिहार और तेजी से प्रगति करेगा।

महिला सशक्तिकरण पर जोर
डिप्टी सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के जिलों के दौरों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और गरीबों की समस्याओं को समझना है। सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर संवाद और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दे रही है।

डिप्टी सीएम की इस यात्रा में डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी सैयद इमरान मसूद, सदर विधायक प्रणव कुमार यादव, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार और एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading

latest-news

नक्सल मुठभेड़: बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर; 12 बोर बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद

Published

on

बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में सशस्त्र नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस दौरान जवानों ने 12 बोर बंदूक, कंट्री मेड गन, विस्फोटक सामग्री जैसे पांच किलो का टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, प्रिंटर, नक्सल वर्दी सहित अन्य सामग्रियां बरामद कीं। पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ उस सूचना के बाद हुई, जिसमें बासागुड़ा तर्रेम क्षेत्र में हाल ही में हुई ग्रामीणों की हत्याओं में नक्सलियों की संलिप्तता का अंदेशा था। डीआरजी, कोबरा और 168 वाहिनी की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत नेंड्रा पुन्नूर की ओर बढ़ते हुए इस मुठभेड़ को अंजाम दिया।

Continue Reading

Trending