Latest News Viral News Business Job

latest-news

विशुनदेव राय के निधन पर पहुंचे तेजस्वी यादव, विरोधी होने के बावजूद दी श्रद्धांजलि; कहा राजद के लिए बड़ी क्षति।

Published

on

Bihar : उत्तर बिहार में विशुनदेव राय को यादव का नेता माना जाता था। लालू प्रसाद यादव अपने आवास पर बुलाकर उनको राजद की सदस्यता दिलावाई और फिर विधान परिषद तक पहुंचाया।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हाजीपुर पहुंचे और पूर्व एमएलसी विशुनदेव राय को अंतिम श्रद्धांजलि दी। विशुनदेव राय का पार्थिव शरीर राजद नेता मुकेश रोशन की आवास पर रखा गया था। विशुनदेव राय की हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया था।

भावुक हुए तेजस्वी यादव
एमएलसी विशुनदेव राय को श्रद्धांजलि देने के दौरान तेजस्वी यादव भावुक हो गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि विशुनदेव राय के निधन से राजद को एक बड़ी क्षति हुई है और इसे कोई पूरा नहीं की कर सकता है। उन्होंने कहा कि विशुनदेव राय एक बड़े समाजवादी नेता थे। एक ऐसा भी समय था जब लालू परिवार के वह घोर विरोधी हुआ करते थे। बाद में लालू प्रसाद यादव उन्हें पटना आवास पर बुलाकर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलवाई और एमएलसी बनाया।

यादव का नेता माने जाते थे 
राजद नेता और उनके भतीजे मुकेश रोशन ने बताया कि उनके चाचा विशुनदेव राय लंबे समय से बिशनदेव राय बीमार चल रहे थे। विशुनदेव राय लालू प्रसाद यादव के पारंपरिक सीट रहे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते थे और लालू प्रसाद यादव को कड़ी टक्कर दिया करते थे। लालू प्रसाद यादव 2000 में अपने आवास पर बुलाकर विशुनदेव राय को विधान परिषद भेजा था। सन 1985 में जब बिहार के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर हुआ करते थे तो विशुनदेव राय को कई देशों में प्रतिनिधि बनकर भेजा था। विशुनदेव राय 1988 में राजनीति में कदम रखा था वैशाली जिला में भी यादवों का नेता विशुनदेव राय माने जाते थे। विशुनदेव राय के भतीजा मुकेश रोशन वर्तमान में महुआ से विधायक हैं। वहीं लालू परिवार काफी खास विशुनदेव राय का पूरा परिवार खास माना जाता है। कहा जाता है कि लालू प्रसाद यादव की  जिस समय बिहार में सरकार हुआ करती थी उस समय विशुनदेव राय लालू प्रसाद यादव के परिवार के घोर विरोधी माने जाते थे। वह उस समय उत्तर बिहार में यादवों के नेता माने जाते थे। यही वजह थी कि लालू प्रसाद यादव ने उनको बुलाकर राजद पार्टी में शामिल कराया और एमएलसी चुनाव लड़ाया और विधान परिषद भेजा। यही वजह है कि लालू प्रसाद यादव के परंपरागत सीट राघोपुर पर दूसरा कोई दावेदार नहीं हुआ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

पंचायत स्तर पर खुलेगी ‘दीदी की लाइब्रेरी’, 400 प्रखंडों में होगा विस्तार, ग्रामीण युवाओं और बुजुर्गों को मिलेगा नए अवसर

Published

on

“दीदी की लाइब्रेरी अब पंचायत स्तर पर खुलेगी, कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव। वर्तमान में 100 स्थानों पर संचालित यह लाइब्रेरी 400 प्रखंडों में विस्तारित होगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण छात्रों को करियर गाइडेंस और बुजुर्गों के लिए पुस्तकें व पत्रिकाएं उपलब्ध कराना है। यह लाइब्रेरी वंचित समुदाय, विशेषकर लड़कियों और महिलाओं के लिए एक समावेशी सार्वजनिक स्थान बनेगी।”

Continue Reading

latest-news

Bihar News: गांधी सेतु पर बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने भागकर बचाई जान; एक लेन जाम होने से यातायात बाधित।

Published

on

Mahatma Gandhi Setu: गांधी महासेतु के पिलर नंबर 14 और 15 नंबर के पास यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लगी तो हड़कंप मच गया। बस में बैठे कई यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।

पटना और वैशाली जिले के बीच गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी महासेतु पर चलती बस में आग लग गई। शनिवार सुबह सवा 11 बजे गांधी महासेतु के पिलर नंबर 14 और 15 नंबर के पास यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लगी तो हड़कंप मच गया। बस में बैठे कई यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई तो कई यात्रियों को यातायात पुलिस ने बाहर निकाला।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। हादसे के बाद पुल की एक लेन पर सड़क जाम है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है।

Continue Reading

auto-news

BPSC School Teacher: तीसरी टीचर भर्ती में मिली बड़ी खबर, चयनित शिक्षकों के लिए बांटे गए जिले; जिन्हें इंतजार है, उन्हें और करना होगा सब्र।

Published

on

बीपीएससी ने शुक्रवार को तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण 64 हजार से ज्यादा शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया है। इन सभी की सूची को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। वहीं अभी गणित भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान वनस्पति विज्ञान जंतु विज्ञान के 2342 शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला आवंटित नहीं किया गया है। इन्हें अभी इंतजार करना पड़ेगा।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण अधिसंख्य को जिला आवंटित कर दिया है। प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यिमक विद्यालयों के लिए अलग-अलग सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

इसमें 64 हजार 128 अभ्यर्थी शामिल हैं। शिक्षकों की काउंसलिंग 21 से 30 जनवरी तक होगी।

  • कक्षा एक से पांच तक सामान्य विषय, उर्दू और बांग्ला विषय के लिए 21 हजार 726 शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है।
  • कक्षा छह से आठ के लिए अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, संस्कृति, गणित व साइंस, सामाजिक विज्ञान विषय के लिए 16 हजार 942 शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है।
  • कक्षा नौ व 10वीं में 173 शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है।
  • सामान्य विद्यालयों में कक्षा नौ व 10वीं के अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, बांग्ला, संस्कृत सहित 15 विषयों के लिए 15 हजार 176 शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया गया है।
  • उच्च माध्यमिक के हिंदी, संस्कृत, बांग्ला, पाली, प्राकृत, इतिहास, राजनीति विज्ञान सहित 23 विषयों में 10 हजार 111 शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया गया है।

इन शिक्षकों के करना होगा इंतजार

गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान के 2342 शिक्षक अभ्यर्थियों को इंतजार करना होगा। तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में 78 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए थे।

प्रारंभिक शिक्षकों के शिक्षण में सुधार को डायट में नया कोर्स लागू

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के प्रवधानों के आलोक में प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के शिक्षण में सुधार लाने और कौशल विकास हेतु बिहार सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

अप्रैल से विद्यालयों में नए सत्र शुरू होने से पहले प्रारंभिक शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण के उद्देश्य से राज्य के सभी 33 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम पाठ्यक्रम को शुरू किया है।

इसमें शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के बारे में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षक मेंटर बनेंगे और दूसरे शिक्षकों को प्रोत्साहित करेंगे। इस पाठ्यक्रम में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है।

निदेशालय के मुताबिक, दीक्षा प्लेटफार्म पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दूसरे चरण में प्रारंभिक विद्यालयों के लिए उनकी आवश्यकताओं पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसमें प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षकों को शिक्षण कार्य के नये अनुभव प्राप्त होंगे।

प्रत्येक डायट ने पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु को लैब स्कूल की तरह तैयार किया है। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों के साथ पायलट किया और शिक्षकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर इसे और अधिक प्रासंगिक व उपयोगी बनाया है।

पिछले चरण में पाठ्यक्रम की पहुंच से जुड़ी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इस बार डायट ने जिला और प्रखंड स्तर के मुख्य हितधारकों की उपस्थिति में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया है।

Continue Reading

Trending