Latest News Viral News Business Job

cities

राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने मृदुला सिन्हा को अपनी ‘दूसरी मां’ बताते हुए मूर्ति अनावरण के अवसर पर गहरी भावुकता व्यक्त की।

Published

on

राज्यपाल ने मृदुला सिन्हा को एक उत्कृष्ट नेता और स्नेहमयी व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनके आदर्शों से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी कई जिम्मेदारियां निभाईं।

राज्यपाल ने कहा कि जब मैं गोवा में मंत्री पद की शपथ ले रहा था, तब मृदुला जी ने ही मुझे शपथ दिलाई थी। मेरी मां के देहावसान के बाद जब भी मैं मृदुला जी से मिलता, वह और डॉक्टर साहब (उनके पति) हमेशा मेरे परिवार और स्वास्थ्य की चिंता करते थे। उनसे मिलने पर मुझे मां जैसा स्नेह और अपनापन महसूस होता था। आज उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हुए गर्व और भावुकता का अनुभव हो रहा है। 

मूर्ति अनावरण समारोह
महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को मुजफ्फरपुर के भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय स्थित एलएस कॉलेज के पार्क में आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत मृदुला सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण किया। मृदुला सिन्हा, जो गोवा की राज्यपाल के रूप में सेवा कर चुकी थीं, को मुजफ्फरपुर की बेटी के रूप में याद किया गया। 

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्हें अपनी दूसरी मां बताया और कहा कि उनका मार्गदर्शन जीवनभर प्रेरणा स्रोत रहेगा।

मृदुला सिन्हा की याद में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों ने उनके योगदान को श्रद्धा से याद किया और उन्हें साहित्य, राजनीति तथा समाज सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्त्रोत बताया। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

राज्यपाल ने मंच से अपने संबोधन में मृदुला सिन्हा को न केवल एक महान नेता, बल्कि एक संवेदनशील और स्नेहमयी व्यक्तित्व भी बताया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां निभाईं। मूर्ति अनावरण के दौरान स्थानीय लोगों और विश्वविद्यालय के छात्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित किया। समारोह के अंत में राज्यपाल ने मृदुला सिन्हा के परिजनों से भी मुलाकात की।

auto-news

katihar News:कटिहार में कब्र खोदकर महिला का सिर काटने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Published

on

कटिहार के पैकवाहन गांव में मंगलवार को महिला का शव दफनाया गया था। बुधवार को किसी ने कब्रिस्तान से शव का सिर काट लिया। मामले की जानकारी लगने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कटिहार की तरह ही सन्हौला थाना क्षेत्र में भी महिला के शव के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

आजमनगर प्रखंड की चौलहर पंचायत के पैकवाहन गांव में कब्र खोदकर महिला के शव का सिर काट लेने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही आजमनगर पुलिस कब्रिस्तान पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। स्वजन ने आरोपितों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें सजा दिलाने की मांग की है।

मंगलवार को दफनाया गया शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकवाहन गांव की एक महिला की मंगलवार के दिन प्राकृतिक मृत्यु हो जाने के बाद शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। इसके अगले दिन कब्रिस्तान से महिला का सिर गायब मिला।

इलाके में दहशत

  • बुधवार सुबह को गांव के कुछ लोगों द्वारा महिला के स्वजन को सूचना दी गई कि कब्रिस्तान में कब्र खोदी हुई दिख रही है। स्वजन ने सूचना पाते ही कब्रिस्तान पहुंचकर देखा तो कब्र खोदी हुई मिली।
  • शव का शरीर घूमा हुआ नजर आया। कब्र की मिट्टी हटाने से पता चला कि महिला का सिर काट लिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

उच्चस्तरीय जांच की मांग

मृतका महिला के पुत्र दिलीप कुमार साह ने कहा वह इस घटना से काफी आहत हैं। वहीं पंचायत के मुखिया महबूब आलम ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

घटना की सूचना पाकर अपर थानाध्यक्ष राजवीर साहू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक आर्यन कुमार को घटनास्थल पर भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सन्हौला : कब्रिस्तान में दफन महिला के शव के साथ छेड़छाड़

सन्हौला थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान में दफन एक महिला के शव के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना फाजिलपुर-सकरामा पंचायत के अशरफनगर गांव के उत्तर बहियार की है। शव से छेड़छाड़ की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान पहुंच गए।

इस तरह की 5 घटनाएं सामने आईं

इस मामले में अशरफनगर गांव के बदीठजम्मा ने सन्हौला थाना में उसकी मां का कब्र खोदकर शव से छेड़छाड़ किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि इस कब्रिस्तान में जनवरी महीने में इस तरह की पांच घटनाएं हो चुकी हैं।

शव दफनाने के 5 महीने बाद छेड़छाड़

बदीउजम्मा ने सन्हौला थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उसकी माताजी बीबी नुरजबी खातून की मौत 16 अगस्त 2024 को हो गई थी।

मुस्लिम रीति-रिवाज से 17 अगस्त को कब्रिस्तान में शव दफनाया गया था। पांच माह बाद 19 जनवरी को किसी ने कब्र खोदकर शव के साथ छेड़छाड़ की है।

जानकारी मिलने पर 20 जनवरी को कब्र के पास जाकर देखा तो कब्र खुदी हुई थी। गांव के वार्ड सदस्य मुर्तजा, गुलाब, एजाज और मुस्तफा ने बताया कि घटना सोमवार रात की है।

जब कुछ लोग कब्रिस्तान पहुंचे तो कब्र को खोदा हुआ देखा। जिस तरफ शव का सिर था उस तरफ की आधी मि‌ट्टी खोद दी गई है।

पांच सालों में बदरुजमा की माता, बीबी अकीमा, मुख्तार की सास, आशिक अली की पत्नी, अली की पत्नी सभी सकरामा गांव निवासी के मृत शरीर को दफनाया गया था। इन सबके कब्र के पास इस तरह की घटनाएं घटी हैं। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Continue Reading

auto-news

Chapra News: DSP के पहुंचने पर हुआ हंगामा, शराब के नशे में डांस कर रहे थे दारोगा

Published

on

बिहार के सारण से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सारण के उत्पाद थाने में तीन पुलिसकर्मी शराब पार्टी कर रहे थे साथ ही नर्तकी को भी बुलाया गया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में की गई छापामारी की गई जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही शराब भी जब्त की गई है।

सारण जिले में शराबबंदी को सफल बनाने की जवाबदेही जिन पुलिसकर्मियों के कंधों पर है। वे ही पुलिस कर्मी थाने में ही शराब पार्टी कर रहे थे। मामला मशरक उत्पाद थाने का है, यहां उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर, दारोगा एवं सिपाही को शराब पीते हुए पकड़ा गया है। थाने में शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें नर्तकी को भी बुलाया गया था।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्पाद थाने में पुलिसकर्मी शराब पी रहे हैं। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मढ़ौरा थाने के पुलिस को छापामारी के लिए भेजा।

इसके बाद डीएसपी ने वहां पहुंचकर शराब पी रहे पुलिस कर्मियों को पकड़ा। इसके साथ ही थाने से शराब की बोतल भी बरामद की हैं। बताया जाता है कि वहां नर्तकी को भी बुलाया गया था।

तीनों को पुलिस कस्टडी में रखा गया

  • गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दारोगा एवं कांस्टेबल को कस्टडी में लेकर मशरक थाने में रखा गया है।
  • गिरफ्तार पुलिसकर्मियो की ब्रेथ इंनलाइजर से जांच की गई।
  • गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की जांच के लिए ब्लड व यूरिन का सैंपल भी लिया गया है।

शराबबंदी के बाद मशरक में खोला गया उत्पाद थाना

सारण जिले के मशरक में शराबबंदी के बाद उत्पाद थाना खोला गया था। ताकि यहां के शराब कारोबारी के सिंडिकेट को तोड़ा जा सके। मशरक का इलाका राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए गोपालगंज एवं सिवान से जुड़ता है। इसलिए सरकार ने मशरक में उत्पाद थाना खोला था।

उल्लेखनीय हो कि बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा-79 ( 2) में यह प्रावधान किया गया है कि धारा 73 के तहत कोई भी उत्पाद पदाधिकारी बिना वारंट के तलाशी ले सकते हैं।

Continue Reading

auto-news

Bihar News: बाइक सवार दो युवकों को डंफर ने कुचला, बड़े भाई की मौत; सड़कों पर आक्रोश

Published

on

Accident News : दो भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित डंफर ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई  गंभीर रूप से घायल हो गया।

भोजपुर में गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार को कुचल डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी आनंद दुबे के पुत्र अनुज कुमार उर्फ भोलू (24) के रूप में की गई है। घटना गजराजगंज थाना क्षेत्र के चौकीपुर स्थित पासवान चौक के पास की है। इस घटना में बाइक पर बैठा उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आननफानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उनके द्वारा घटनास्थल के पास सड़क जाम कर जमकर बवाल किया। सड़क जाम की वजह से आरा-बक्सर मुख्यमार्ग पर करीब दो घंटे के लिए आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज सड़क जाम को हटवाया।

गांव जाने के दौरान डंफरने कुचला 
.घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी आनंद दुबे वर्तमान में आरा के मौला बाग में रहते हैं। आज सुबह उनके पुत्र अनुज कुमार उर्फ भोलू और उसका भाई बाइक से अपने गांव जा रहे थे। तभी पासवान चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित डंफर ने उन्हें रौंद दिया। इस घटना में अनुज कुमार उर्फ भोलू की घटनास्थल पर मौत हो गई।

नो इंट्री के बाद भी पुलिस वसूली कर डंफर को देती है जाने की छूट 
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों का कहना है कि नो एंट्री के बाद भी बड़े ट्रकों का बेलगाम गति से यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन प्रशासन के द्वारा उन ट्रक चालकों पर न तो जुर्माना लगाया जाता है और न ही कोई कार्रवाई की जाती है। पुलिस के वसूली करने की वजह से ही हर आए दिन दुर्घटना हो रहे हैं और लोग काल के गाल में समा रहे हैं। 

स्थानीय लोगों ने पुलिस बल की तैनाती की मांग की 
घटना की जानकारी होने के कई घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिस वजह से लोग और अधिक भड़क गये। पुलिस के देर से आते ही पुलिस के खिलाफ लोग नारा लगाने लगे। हालांकि घटना होते ही स्थानीय लोगों ने खदेड़कर डंफर को पकड़ लिया। चालक दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीण रामजी पासवान ने कहा कि नो एंट्री लगने के बावजूद भी इस मार्ग से बड़ी गाड़ियों का तेज रफ्तार से परिचालन बेधड़क होता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज भी एक अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए  सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि है पासवान चौक पर पुलिस बल की तैनाती की जाए और नो एंट्री का सख्ती से पालन किया जाए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Continue Reading

Trending