Latest News Viral News Business Job

latest-news

“यात्रीगण ध्यान दें: छठ पर्व पर रेलवे ने शुरू की 16 नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां देखें पूरी सूची!”

Published

on

“छठ महापर्व के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस बार 16 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सुगम और सहज यात्रा का अनुभव प्रदान करना है, जो बड़ी संख्या में अपने गृहनगर लौटते हैं।

इन विशेष ट्रेनों की संचालन तिथियों और मार्ग की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:

  1. गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमवीबी-बरौनी-एसएमवीबी फेस्टिवल स्पेशल: यह ट्रेन नागपुर, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर के रास्ते एसएमवीटी, बेंगलूरू और बरौनी के बीच चलेगी। इसमें द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे।

ट्रेन एसएमवीटी, बेंगलूरू से 4 नवंबर को 21:25 बजे रवाना होगी और 6 नवंबर को 20:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में, 06238 बरौनी-एसएमवीटी, बेंगलूरू फेस्टिवल स्पेशल 9 नवंबर को 10:00 बजे बरौनी से चलकर 11 नवंबर को 13:30 बजे बेंगलूरू पहुंचेगी।”

4. गाड़ी संख्या 03123/03124 – कोलकाता-पटना-कोलकाता स्पेशल, जो आसनसोल, झाझा, किऊल, मोकामा और बख्तियारपुर के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन में एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, नौ शयनयान श्रेणी और छह साधारण श्रेणी के कोच होंगे। गाड़ी सं. 03123 कोलकाता से 03.11.2024 और 10.11.2024 को 23:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:25 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 03124 पटना से 03.11.2024 और 04.11.2024 को 12:15 बजे निकलकर उसी दिन 23:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

5. गाड़ी संख्या 08181/08182 – टाटा-कटिहार-टाटा स्पेशल, जो आसनसोल, झाझा, किऊल, न्यू बरौनी जं. और मानसी के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन 04.11.2024 और 11.11.2024 को टाटा से तथा 05.11.2024 और 12.11.2024 को कटिहार से संचालित होगी। इस स्पेशल में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी, चार शयनयान श्रेणी और दो साधारण श्रेणी के कोच होंगे। गाड़ी संख्या 08181 टाटा से 22:40 बजे चलकर अगले दिन 06:55 बजे झाझा, 11:10 बजे न्यू बरौनी जं. और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 15:15 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 08182 कटिहार से 19:40 बजे निकलकर 23:25 बजे न्यू बरौनी जं. और अगले दिन 03:00 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 11:00 बजे टाटा पहुंचेगी।

auto-news

Chapra News: DSP के पहुंचने पर हुआ हंगामा, शराब के नशे में डांस कर रहे थे दारोगा

Published

on

बिहार के सारण से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सारण के उत्पाद थाने में तीन पुलिसकर्मी शराब पार्टी कर रहे थे साथ ही नर्तकी को भी बुलाया गया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में की गई छापामारी की गई जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही शराब भी जब्त की गई है।

सारण जिले में शराबबंदी को सफल बनाने की जवाबदेही जिन पुलिसकर्मियों के कंधों पर है। वे ही पुलिस कर्मी थाने में ही शराब पार्टी कर रहे थे। मामला मशरक उत्पाद थाने का है, यहां उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर, दारोगा एवं सिपाही को शराब पीते हुए पकड़ा गया है। थाने में शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें नर्तकी को भी बुलाया गया था।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्पाद थाने में पुलिसकर्मी शराब पी रहे हैं। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मढ़ौरा थाने के पुलिस को छापामारी के लिए भेजा।

इसके बाद डीएसपी ने वहां पहुंचकर शराब पी रहे पुलिस कर्मियों को पकड़ा। इसके साथ ही थाने से शराब की बोतल भी बरामद की हैं। बताया जाता है कि वहां नर्तकी को भी बुलाया गया था।

तीनों को पुलिस कस्टडी में रखा गया

  • गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दारोगा एवं कांस्टेबल को कस्टडी में लेकर मशरक थाने में रखा गया है।
  • गिरफ्तार पुलिसकर्मियो की ब्रेथ इंनलाइजर से जांच की गई।
  • गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की जांच के लिए ब्लड व यूरिन का सैंपल भी लिया गया है।

शराबबंदी के बाद मशरक में खोला गया उत्पाद थाना

सारण जिले के मशरक में शराबबंदी के बाद उत्पाद थाना खोला गया था। ताकि यहां के शराब कारोबारी के सिंडिकेट को तोड़ा जा सके। मशरक का इलाका राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए गोपालगंज एवं सिवान से जुड़ता है। इसलिए सरकार ने मशरक में उत्पाद थाना खोला था।

उल्लेखनीय हो कि बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा-79 ( 2) में यह प्रावधान किया गया है कि धारा 73 के तहत कोई भी उत्पाद पदाधिकारी बिना वारंट के तलाशी ले सकते हैं।

Continue Reading

auto-news

Bihar News: बाइक सवार दो युवकों को डंफर ने कुचला, बड़े भाई की मौत; सड़कों पर आक्रोश

Published

on

Accident News : दो भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित डंफर ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई  गंभीर रूप से घायल हो गया।

भोजपुर में गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार को कुचल डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी आनंद दुबे के पुत्र अनुज कुमार उर्फ भोलू (24) के रूप में की गई है। घटना गजराजगंज थाना क्षेत्र के चौकीपुर स्थित पासवान चौक के पास की है। इस घटना में बाइक पर बैठा उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आननफानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उनके द्वारा घटनास्थल के पास सड़क जाम कर जमकर बवाल किया। सड़क जाम की वजह से आरा-बक्सर मुख्यमार्ग पर करीब दो घंटे के लिए आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज सड़क जाम को हटवाया।

गांव जाने के दौरान डंफरने कुचला 
.घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी आनंद दुबे वर्तमान में आरा के मौला बाग में रहते हैं। आज सुबह उनके पुत्र अनुज कुमार उर्फ भोलू और उसका भाई बाइक से अपने गांव जा रहे थे। तभी पासवान चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित डंफर ने उन्हें रौंद दिया। इस घटना में अनुज कुमार उर्फ भोलू की घटनास्थल पर मौत हो गई।

नो इंट्री के बाद भी पुलिस वसूली कर डंफर को देती है जाने की छूट 
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों का कहना है कि नो एंट्री के बाद भी बड़े ट्रकों का बेलगाम गति से यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन प्रशासन के द्वारा उन ट्रक चालकों पर न तो जुर्माना लगाया जाता है और न ही कोई कार्रवाई की जाती है। पुलिस के वसूली करने की वजह से ही हर आए दिन दुर्घटना हो रहे हैं और लोग काल के गाल में समा रहे हैं। 

स्थानीय लोगों ने पुलिस बल की तैनाती की मांग की 
घटना की जानकारी होने के कई घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिस वजह से लोग और अधिक भड़क गये। पुलिस के देर से आते ही पुलिस के खिलाफ लोग नारा लगाने लगे। हालांकि घटना होते ही स्थानीय लोगों ने खदेड़कर डंफर को पकड़ लिया। चालक दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीण रामजी पासवान ने कहा कि नो एंट्री लगने के बावजूद भी इस मार्ग से बड़ी गाड़ियों का तेज रफ्तार से परिचालन बेधड़क होता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज भी एक अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए  सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि है पासवान चौक पर पुलिस बल की तैनाती की जाए और नो एंट्री का सख्ती से पालन किया जाए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Continue Reading

auto-news

Bihar News: रात के सन्नाटे में घुसा ट्रक, सोती बहू की मौत, सास की हालत गंभीर

Published

on

हादसे के बाद आक्रोशित लोग आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उसकी लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। घटना के बाद वह फरार हो गया। पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

जमुई के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझा- सोनो एनएच 333 स्थित भीठरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे एक घर में घुस गया। इसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

ट्रक सड़क किनारे बने घर में घुस गया
मृतक महिला की पहचान नीतीश कुमार की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी सास कलावती देवी है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात  सास बहू घर में खाना खा कर सोने के लिए जा रही थी। तभी ट्रक सड़क किनारे बने घर में घुस गया। इसके नीचे दोनों महिला आ गई।

ट्रक चालक मौके से फरार हो गया
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और आननफानन में इलाज के लिए दोनों को रेफर अस्पताल लाया गया। यहां गुड़िया देवी को डॉक्टर ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी सास कलावती देवी की हालत नाजुक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Continue Reading

Trending