Latest News Viral News Business Job

Politics

प्रशांत किशोर ने गिरफ्तारी के बाद कहा- अनशन जारी रहेगा, पुलिस सिविल कोर्ट लेकर गई।

Published

on

पटना पुलिस ने सोमवार सुबह चार बजे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया। पीके बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करवा री-एग्जाम की मांग लेकर दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे थे। पटना जिला प्रशासन का कहना है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से धरना देने के यह कार्रवाई की गई है।

प्रशांत किशोर को कोर्ट लेकर जा रही पुलिस
स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद प्रशांत किशोर को पटना पुलिस पीरबहोर सिविल कोर्ट लेकर जा रही है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि हमलोग नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं। प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना वाले मामले में प्रशांत किशोर की गिरफ्तार की गई है। 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से 30 लोगों का वैरिफिकेशन हो चुका है। इधर, पटना डीटीओ ने प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया है। जिला प्रशासन ने इसकी जांच करवाने के आदेश दिये हैं। 

प्रशांत किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची पुलिस
जनसुराज की ओर से बताया गया है कि प्रशांत किशोर को मेडिकल जांच के लिए पटना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतुहा ले गई है। वहां उनका स्वास्थ्य जांच करवाया जा रहा है।

जनसुराज ने कहा- एंबुलेंस में लेकर घूम रही पुलिस
जनसुराज की ओर से बताया कि प्रशांत किशोर को आज सुबह पुलिस आमरण अनशन से हिरासत में ले गई है और पिछले पांच घंटे से उन्हें पटना के आसपास घुमा रही है। पुलिस उन्हें एम्स में एडमिट नहीं करा पाई। सुबह साढ़े नौ बजे तक पुलिस उनका मेडिकल जांच नहीं करा पाई है और उन्हें एंबुलेंस में लेकर घूम रही है।

BPSC Protest Live: गिरफ्तारी के बाद प्रशांत किशोर बोले- जारी रखेंगे आमरण अनशन, सिविल कोर्ट लेकर जा रही पुलिस

जनसुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गिरफ्तारी के बाद भी अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे। यह बात खुद प्रशांत किशोर ने कही है। उन्होंने कहा कि वह अपना इलाज लेने से मना चुके हैं और अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे। जनसुराज पार्टी की ओर से बताया गया है कि सोमवार अहले सुबह करीब चार बजे पुलिस ने जबरन प्रशांत किशोर को उठाया और उन्हें थप्पड़ भी मारा है। इसके अलावा, वहां मौजूद लोगों को गिरफ्तार किया गया।  प्रशांत किशोर को पुलिस पटना एम्स लेकर गई। एम्स प्रबंधन ने प्रशांत किशोर को एडमिट करने से मना कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस उन्हें लेकर एम्स से निकली और नौबतपुर गई। वहां से फिर वापस पटना की ओर आ रही है। 

latest-news

अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने किया सड़क का उद्घाटन।

Published

on

आज, अमनौर विधानसभा क्षेत्र के अपहर पंचायत के पटराही कला में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण का उद्घाटन हुआ। इससे स्थानीय जनता को बेहतर सुविधाएँ और जीवनस्तर में सुधार मिलेगा।

साथ ही, पचलख पंचायत में दो प्रमुख सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी गई, जो क्षेत्रीय विकास को गति देंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क सुविधाओं का विस्तार करेंगे। हमारी सरकार हमेशा जनता की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाती है। सड़कें न केवल यात्रा का माध्यम हैं, बल्कि ये आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

मैं स्थानीय निवासियों से अपील करता हूँ कि वे इन परियोजनाओं का सही उपयोग करें और अपने आस-पास की सफाई और देखभाल में सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि हम अपने क्षेत्र को और अधिक सुंदर, सशक्त और समृद्ध बना सकें।

Continue Reading

Politics

Bihar News: नीतीश कुमार का साथ क्यों चाहते हैं लालू यादव? मांझी ने बताई अंदर की बात।

Published

on

केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को बुलाने के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक सशक्त प्रशासक हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है। मांझी ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद को अब एक बौरो खिलाड़ी की जरूरत है इसलिए वे भ्रामक बयान देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के द्वारा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बुलाने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत सशक्त प्रशासक हैं, अच्छा काम किए हैं।

मांझी ने आगे कहा कि अब लालू प्रसाद को बौरो खिलाड़ी की जरूरत हो गई है, इसलिए भ्रामक बयान देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उनके पैरों तले से जमीन खिसक रही है, इसलिए वे नीतीश कुमार को बुला रहे हैं।

‘नीतीश कुमार NDA के साथ…’

बोधगया स्थित अपने फार्म हाउस में रविवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आप लोग सब दिन एक ही बात कहते रहिएगा, तो कुछ न कुछ इधर-उधर बात होती है। नीतीश कुमार एनडीए के स्थान पहाड़ की तरह डटे हुए हैं। वे स्वयं सैकड़ों बार कह चुके हैं। कल गोपालगंज में भी अपनी मंशा को उन्होंने जाहिर की है। हम भी उनके साथ रहे हैं और उनकी मानसिकता को जानते हैं।
मंत्री ने कहा कि जिले में जन वितरण की दुकानों में अनाज की कटौती की जा रही है। इसकी शिकायत कर जांच के लिए जिलाधिकारी को लिखा जाएगा।

तेजस्वी यादव पर कसा तंज

  • तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति को जो जमीन का पर्चा और परवाना दिया था। उस जमीन का 75 प्रतिशत भाग पर कब्जा कर लिया है।
  • मांझी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने 20 साल सुशासन की सरकार चलाई है, अपना नाम बदनाम नहीं होने देंगे। वे बिहार का उन्नयन करेंगे और भारत के लोगों का भी विकास करेंगे।

सम्मानजनक सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी हम पार्टी: मांझी

‘हम’ पाटी के जहानाबाद विधानसभा सम्मेलन की तैयारी बैठक रविवार को शकुराबाद में आयोजित की गई, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारत सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता में रतनी फरीदपुर के प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने की।

पीपीएम स्कूल बसंतपुर शकुराबाद में आयोजित बैठक में जीतन राम मांझी ने पार्टी के विस्तार को बल देते हुए कहा कि हमारी पार्टी सम्मानजनक सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सम्मेलन में जहानाबाद के पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव तथा शिक्षाविद डा एस के सुनील पार्टी में शामिल हुए।मंत्री ने दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि आगे के दिनों में सम्मानजनक पद के साथ कार्य सौंपा जाएगा। मौके पर हम के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, जिला प्रभारी शंकर मांझी, प्रभारी पम्प शर्मा, रितेश कुमार उर्फ चुनु शर्मा, राजाराम मांझी आदि शामिल हुए।

Continue Reading

Politics

नीतीश कुमार ने भ्रमों को किया खत्म, स्पष्ट किया- अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, NDA के साथ ही रहूंगा।

Published

on

नीतीश कुमार ने लगातार तीसरे दिन यह लालू यादव के खुले ऑफर पर जवाब दिया और कहा कि अब एनडीए में ही रहेंगे। अटल जी ने मुख्यमंत्री बनाया था।

राष्ट्रीय जनता दल (आजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के ऑफर से उपजे सियासी भ्रम को तोड़ने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने फिर कहा है कि अब कहीं नहीं जाएंगे और एनडीए में ही रहेंगे। कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चले गए लेकिन अब पुराने साथी के साथ रहेंगे। नीतीश कुमार ने लगातार तीसरे दिन यह लालू यादव के खुले ऑफर पर जवाब दिया है। वैशाली से पहले शनिवार को गोपालगंज, रविवार को मुजफ्फरपुर में यही बयान दिया था। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर वैशाली पहुंचे। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष के इलाका महनार के नगवां गांव से उन्होंने प्रगति यात्रा की शुरुआत की जहां सीएम के स्वागत की खास तैयारी की गयी थी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में अपने प्रगति यात्रा के दौरान स्पष्ट किया कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था, और अब वे अपने पुराने साथियों के साथ मिलकर काम करेंगे। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि दो बार गलती से वे इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू यादव ने नीतीश कुमार को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि वे अब एनडीए में ही रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे।

Continue Reading

Trending