Latest News Viral News Business Job
Times News Live - Banner
Times News Live - Banner2
Times News Live Banner3
previous arrow
next arrow

cities

“देखिए, कैसे बदल रही बिहार की ‘जमीन’; सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में अधिकारी क्या-क्या उपलब्धियाँ दिखा रहे हैं?”

Published

on

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की प्रगति का जायजा लेने और संभावनाओं को तलाशने के लिए ‘प्रगति यात्रा’ पर निकले हैं। यात्रा के दो दिन पूरे हो चुके हैं, और कल से फिर यात्रा जारी रहेगी। इस बीच, अफसर किस तरह प्रगति को दिखाने के लिए प्रयासरत हैं, यह खबर आप पढ़ सकते हैं…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो अच्छा करना चाह रहे, अफसर उसे पहले से बेहतर बनाकर नहीं रख रहे। उन्हें सबकुछ अच्छा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। ‘अमर उजाला’ इसका प्रमाण सामने ला रहा है। यह हकीकत मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के एक गंतव्य वैशाली की है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चियां किस तरह रह रहीं, पढ़ रहीं- यह देखने के लिए मुख्यमंत्री आएंगे तो उन्हें सबकुछ अच्छा लगेगा। इसके लिए तैयारी अब शुरू की गई है। आननफानन में, इसलिए छात्राओं को एक रूम में भरकर बाकी जगह काम कराया जा रहा है। 

जमीन से आसमान तक बदलने की तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 28 दिसंबर की यात्रा के दौरान वैशाली जिले में विकास योजनाओं की प्रगति और जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे। इस यात्रा में वह पटेढ़ी बेलसर पहुंचेंगे, जहां सबसे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अधिकारियों ने स्कूल और छात्रावास की तैयारियों को गति दी है।

‘अमर उजाला’ के दौरे में यह साफ दिखा कि अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जमीन से लेकर आसमान तक बदलाव की दिशा में जुटे हुए हैं। कस्तूरबा विद्यालय के छात्रावास की दीवारों का रंग-रोगन हो रहा है, नए पंखे लगाए जा रहे हैं, और छात्रावास में LED और सोलर लाइट्स की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, छात्रावास के अंदर और बाहर मरम्मत का काम भी जोरों पर है, पुराने फर्श को उखाड़कर चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं।

इससे यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री जहां जमीनी हकीकत का जायजा लेने आएंगे, उससे पहले अधिकारी पूरी जगह को नया रूप देने में जुटे हैं। वैशाली के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन गिरी से इस बारे में जब बात की गई, तो उन्होंने कुछ भी ठोस जवाब नहीं दिया, बस इतना कहा कि “काम हो रहा है”।

संवेदनहीनता की शर्मनाक तस्वीर देखिए
संवेदनहीनता और लापरवाही की शर्मनाक तस्वीर भी सामने आयी। आननफानन में काम कराने के लिए अधिकारियों ने छात्रावास की लड़कियों को अलग-अलग कमरों से निकाल एक कमरे में बंद करा दिया। छात्रावास के अलग-अलग कमरों में फर्श से लेकर छत को चकाचक करने के ताबड़तोड़ काम के चक्कर में छात्रावास की लड़कियों के गद्दे और सामान छात्रावास की छत पर फेंक दिए गए हैं। रसोई को खुले में शिफ्ट करा दिया गया है। चकाचक इंतजाम जल्द तैयार हो जाए, इसके लिए छात्रावास के कमरों से बच्चियों को निकालकर एक कमरे में डाल दिया गया। यहां यह बच्चियां भेड़-बकरियों की तरह बंद नजर आईं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar Politics : महागठबंधन की दूसरी बैठक की तारीख तय, इस फॉर्मूले पर हो सकती है चर्चा।

Published

on

Bihar Hindi News : महागठबंधन की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक की तारीख तय कर दी गई है, जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत की जाएगी। इस बैठक में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वामपंथी दलों के नेता शामिल होंगे। संभावना है कि बैठक में सीट वितरण का प्रारूप तय किया जाएगा, साथ ही जिला और प्रखंड स्तर पर समन्वय समितियों के गठन पर भी चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त, चुनावी मुद्दों और आगामी रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। तेजस्वी यादव इस समन्वय समिति के अध्यक्ष होंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना।( Bihar Political Hindi News Today): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की दूसरी बड़ी बैठक 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। पहली बैठक 17 अप्रैल को राजद के प्रदेश कार्यालय में हुई थी, और अब ठीक एक सप्ताह बाद यह बैठक गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में राजद की ओर से समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस की ओर से राजेश राम और कृष्णा अल्लावारू, वीआईपी के मुकेश सहनी और वाम दलों के प्रमुख नेता भाग लेंगे।

Continue Reading

auto-news

Bihar : की मुख्य खबरें 18 अप्रैल 2025:Sheohar News .शिवहरवासियों को बड़ी सौगात, मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी तेज; CM नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास :

Published

on

chief minister nitish kumar

Bihar Hindi News :शिवहर में जल्द ही एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा और अदौरी-खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा। यह जानकारी विधायक चेतन आनंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त जमीन की पहचान की जा रही है। चेतन आनंद ने यह भी कहा कि शिवहर के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे।

1 . विधायक ने साझा की जानकारी, बोले – शिवहर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शिवहर के विधायक | चेतन आनंद ने बताया कि जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही, अदौरी और खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

शिवहर के , चेतन आनंद ने बताया कि जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही, अदौरी और खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

Continue Reading

auto-news

Bihar News Teacher Transfer : बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा निर्णय, 7351 महिला शिक्षकों का किया गया स्थानांतरण।

Published

on

Bihar Hindi News Today :बिहार में दूरी के मानदंड के आधार पर 7351 महिला शिक्षकों का अंतरजिला तबादला किया गया है, जिनमें 91 नियमित और 7260 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षिकाएं शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने स्थानांतरित शिक्षिकाओं की सूची जारी कर दी है। इन शिक्षिकाओं को नए जिलों में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच स्कूल आवंटित किए जाएंगे। वहीं, पटना में स्थानांतरण की इच्छुक 6772 शिक्षिकाओं के आवेदनों पर बाद में विचार किया जाएगा।

  1. 1 . 7,351 महिला शिक्षिकाओं का तबादला
    2 . शिक्षा विभाग ने सूची की घोषणा की
    3 . पटना स्थानांतरण के आवेदन होंगे बाद में समीक्षा के लिए

पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में दूरी को आधार मानते हुए 7,351 महिला शिक्षकों का अंतरजिला ट्रांसफर किया गया है। इनमें 91 महिला शिक्षक पुराने वेतनमान के तहत नियमित नियुक्त हैं, जबकि शेष 7,260 शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षिकाएं हैं।

Continue Reading

Trending