Latest News Viral News Business Job

auto-news

जली हुई MBBS OMR शीट, नीट-पीजी के एडमिट कार्ड और लाखों के नोट बरामद; मेडिकल छात्र के खिलाफ बड़े घोटाले की जांच शुरू।

Published

on

पीएमसीएच अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल के कमरे में लगी आग के बाद कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार, मेडिकल स्टूडेंट अजय कॉलेजों में दाखिले के लिए स्कॉलर बैठाता था। वह एमबीबीएस और नीट-यूजी समेत अन्य परीक्षाओं में स्कॉलर बैठाकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलता था।

बिहार के सबसे बड़े पीएमसीएच अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल के दूसरे तल्ले पर बने एक मेडिकल स्टूडेंट के कमरे में बुधवार को आग लग गई। जिस कमरे में आग लगी वह मेडिकल स्टूडेंट अजय सिंह का है। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, इसके बाद का नजारा देखकर पुलिस और फायर फाइटर की टीम हैरान रह गई। टीम को मेडिकल स्टूडेंट अजय के कमरे से 10-12 लाख रुपये के 500 और 100 के नोट जले हुए मिले। साथ ही नीट-पीजी के कई एडमिट कार्ड और आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी का एमबीबीएस का जला हुआ ओएमआर शीट भी मिला है। इसके अलावा, एक शराब की आधी खाली बोतल भी मिली है। जिससे वहां चल रहे एक बड़े का खुलासा हुआ है।

कौन है मेडिकल स्टूडेंट अजय?  
पीएमसीएच अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल में रहने वाला मेडिकल स्टूडेंट अजय कुमार सिंह प्रदेश के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। वह 2022 में पीजी पास कर चुका है। अजय का हॉस्टल में काफी दबदबा माना जा रहा है। वह हॉस्टल के छठे तल्ले पर बने रूम नंबर 625, दूसरे तल्ले पर बिना नंबर का एक कमरा और ग्राउंड फ्लोर पर किसी अन्य डॉक्टर के नाम पर अलॉट रूम पर भी कब्जा किए हुए है। हॉस्टल के तीन कमरों पर कब्जा जमाए बैठे अजय को लेकर केयर टेकर अनिल कुमार से बात की, तो उन्होंने बताया कि रूम खाली करने के लिए कई बार नोटिस चस्पा किया था। अजय से कई बार कमरे खाली करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने एक भी कमरा खाली नहीं किया।

मोटी रकम लेकर मेडिकल परीक्षा में स्कॉलर बैठाने का आरोप
सूत्रों के अनुसार, अजय मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए स्कॉलर बैठाता था। वह एमबीबीएस और नीट-यूजी समेत अन्य परीक्षाओं में स्कॉलर बैठाकर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से मोटी रकम वसूलता था। वह एमबीबीएस के इंटरनल एग्जाम में भी पास आउट एमबीबीएस डॉक्टर को बैठाकर छात्रों को पास कराता था।

छात्र को टीओपी ले गई पुलिस
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को अजय हॉस्टल पहुंचा तो कमरे की हालत देखकर भड़क गया। उसकी वहां रह रहे जूनियर डॉक्टरों से नोकझोंक और मारपीट भी हो गई। इसी दौरान पीरबहोर थाना के अपर थानाध्यक्ष अरुण कुमार और पीएसआई रोहित पासवान मौके पर पहुंचे और अजय कुमार सिंह को लेकर टीओपी लेकर चले गए। टीओपी में कथित तौर पर मोटी रकम लेकर अजय कुमार सिंह को छोड़ दिया गया। 

क्या कहता है नियम? 
नियमों के अनुसार पीएमसीएच के किसी डॉक्टर को हिरासत में लेने से पहले प्रशासन को सूचना दी जाती है। पुलिस को डॉक्टर का आधार कार्ड, एडमिट कार्ड या आईडी कार्ड भी अपने पास रखना होता है। लेकिन, पीरबहोर थाना पुलिस ने इस मामले में ऐसा नही किया। आरोपी अजय को बिना पीआर बांड के ही छोड़ दिया। 

‘उसे छोड़ दीजिए, मैं इसे देखता हूं’ 
सूत्रों का कहना है कि मामले को लेकर पीरबहोर थानेदार की ओर से पीएमसीएच के अधीक्षक को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद थानेदार ने प्रिंसिपल से संपर्क किया गया, बातचीत के दौरान प्रिंसिपल ने कहा- ‘उसे छोड़ दीजिए, कल मैं इसे देखता हूं।’ ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में कई लोगों की मिलीभगत हो सकती है। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

latest-news

Bihar News: बिहार सरकार का कैलेंडर CM नीतीश ने किया जारी, जनवरी से दिसंबर तक की बड़ी उपलब्धियों पर खास फोकस।

Published

on

बिहार सरकार के 2025 के कैलेंडर में सरकारी नौकरियों और रोजगार से लेकर औद्योगिक क्षेत्र की गतिविधि के साथ-साथ जीविका समूह की सक्रियता की जानकारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वर्ष 2025 के कैलेंडर का लोकार्पण किया। कलैंडर में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वर्ष 2025 के कैलेंडर का लोकार्पण किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के इस वर्ष के कैलेंडर में सरकारी नौकरियों और रोजगार से लेकर औद्योगिक क्षेत्र की गतिविधि के साथ-साथ जीविका समूह की सक्रियता का ब्योरा विस्तार से सचित्र डाला गया है।

कैलेंडर के लोकार्पण के मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत हरित पौधा भेंट किया।

वर्ष 2025 के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैलेंडर में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्रणी योजनाओं का विशेष रूप से जिक्र है। बिजली उपलब्धता के क्षेत्र में हुए सुधार को बताया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग स्कूलों में किस तरह से हो रहा इस बारे में भी जानकारी दी गई है।

जनवरी से दिसंबर महीने तक दिया गया सभी कार्यों की जानकारी

  • जनवरी माह के पन्ने पर औद्योगिक विकास एवं निवेश की चर्चा है। राज्य सरकार ने औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए किस तरह से नीतिगत ढांचे में बदलाव किया है इसकी जानकारी है।
  • फरवरी माह के पन्ने पर रोजगार सृजन की जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त सरकारी विभागों व उनके क्षेत्रीय कार्यालयों में रिक्त पड़े महत्वपूर्ण पदों पर बहाली के बारे में बताया गया है।
  • मार्च महीने का जो पन्ना है उस पर खेल-कूद में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई है। विगत वर्ष नवंबर में राजगीर में हुए महिला एशियाई हाकी चैंपियनशिप की जानकारी है।
  • अप्रैल माह के पन्ने पर महिला सशक्तिकरण को दर्शाया गया है।
  • मई माह का पन्ना आधारभूत संरचना को समर्पित है।
  • जून माह के पन्ने पर शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों की जानकारी दी गई है।
  • जुलाई माह के पन्ने पर विधि-व्यवस्था तथा पुलिस आधुनिकीकरण का ब्योरा है।
  • अगस्त माह के पन्ने पर कृषि क्षेत्र में हुए काम और विकास से जुड़े काम को दिखाया गया है।
  • सितंबर माह का जो पन्ना है उसमें बिहार के आइकॉनिक भवनों के बारे में जानकारी दी गई है।
  • अक्टूबर महीने का जो पन्ना है उस पर जलवायु परिवर्तन से बचाव को ले किए गए कार्यों के बारे में बताया गया है।
  • नवंबर महीने के पन्ने पर ऊर्जा के क्षेत्र में किए काम का जिक्र है।
  • दिसंबर महीने का पन्ना जीविका समूह के क्रियाकलापों को समर्पित है।

Continue Reading

education

Chhapra News: छपरा में सरकारी स्कूलों के पढ़ाने के तरीके में ऐतिहासिक बदलाव, शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा।

Published

on

Chhapra News सारण जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का तरीका बदला जाएगा। छात्रों को रोचक तरीके से गणित और विज्ञान पढ़ाया जाएगा। कक्षा 6 से 7 तक के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक प्रोजेक्ट में ५ दिनों की गतिविधियाँ होंगी जिससे छात्रों को विषयों को समझने और सीखने का मौका मिलेगा।

सारण जिले के सरकारी मध्य विद्यालयों में विद्यार्थियों को रोचक तरीके से गणित और विज्ञान विषय को पढ़ाया जाएगा। कक्षा छह से लेकर आठवीं तक के बच्चों की गणित व विज्ञान की पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है।

विद्यालयों में विज्ञान-गणित की शिक्षा को प्रभावी बनाने को लेकर कक्षा की पाठ्य पुस्तक के पाठ पर आधारित माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (सूक्ष्म सुधार परियोजना) के आधार पर काम किया जाएगा।

इसको लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निर्देश पर शिक्षा विभाग मध्य विद्यालय के गणित विज्ञान के शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग (पीबीएल) के लिए प्रशिक्षण दे रहा है। एससीईआरटी की ओर से दोनों विषयों की पुस्तकों में समाहित शीर्षकों के अनुरूप प्रोजेक्ट तैयार किये गए हैं।

स्कूलों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (परियोजना आधारित ज्ञान) कार्यक्रम को सरल और प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक प्रोजेक्ट के अंतर्गत पांच दिनों की गतिविधियां संचालित होंगी।इसमें छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों की बातों को पढ़कर समझने और कर के सीखने का अवसर मिलेगा।

2025-26 में सभी विद्यालयों में लागू कर दिया जाएगा

यह योजना सत्र 2025-26 में सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत लागू कर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग के मास्टर ट्रेनर शशि भूषण शाही ने बताया कि इसके अनुसार हर महीने में विज्ञान एवं गणित की पाठ्य पुस्तकों में से एक-एक पाठ का माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट सभी स्कूलों में कक्षा छह, सात और आठवीं के बच्चों के लिए भेजा जाएगा। पुस्तकों में समाहित सभी शीर्षकों से संबंधित प्रोजेक्ट के पूरा होने तक यह सिलसिला चलता रहेगा।

हर एक माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट में तीनों कक्षाओं के एक-एक प्रोजेक्ट शामिल रहेंगे। इसकी पहुंच सभी स्कूलों तक हो, इसके लिए इसे दीक्षा एप पर अपलोड किया जाएगा। मालूम हो कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब परियोजना आधारित पढ़ाई होनी है।

इसके लिए हर स्कूल में एससीईआरटी पांच दिनों की गतिविधि भेजेगा। इसके आधार पर ही स्कूलों में पढ़ाई होगी। इससे विद्यार्थियों को गणित एवं विज्ञान के जटिल विषयों को समझने में काफी सहूलियत होगी। इसमें विद्यार्थियों के विषय को पढ़ने के साथ-साथ प्रयोगात्मक तरीके से समझाया जाएगा। ताकि उन्हें गणित एवं विज्ञान कठिन न लगें।

प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण क्या है?

  • प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण(पीबीएल) एक विधि है, यह एक अनुदेशात्मक पद्धति है जो छात्रों को एक आकर्षक अनुभव के माध्यम से ज्ञान और कौशल को लागू करके सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  • यहां छात्र अपने आसपास के चीजों की घटनाओं से सीखते हैं, इसके माध्यम से भी प्रोजेक्ट के रूप में काम करते हैं।
  • उससे वे जटिल विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं, इस विधि में शिक्षक एवं छात्र दोनों प्रयोगात्मक तरीके से काम करते हैं।

Continue Reading

auto-news

किसानों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने उठाया सवाल – असल मुद्दा क्या है, खेतों में उतरते ही सरकार पर जमकर बरसे।

Published

on

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप तो पासी समाज से हैं। इसपर किसान ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि नीरा बेचिए। हम नीरा बेचेंगे या ताड़ी। नीरा में फायद नहीं है। हमलोग चाहते हैं कि ताड़ी बेचने दिया जाए। सब बाल-बच्चा पढ़-लिख कर बैठा है, बीए पास है.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। बक्सर जिले में इस यात्रा के तहत कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद लौटने के क्रम में तेजस्वी यादव ने किसानों का हालचाल का जाना। बुधवार को बक्सर से लौटने के दौरान आरा के बिहियां में तेजस्वी यादव एक खेत में पैदल ही गए और फिर वहां किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक खेत में खड़े होकर फेसबुक लाइव भी किया। जिस किसान से राजद नेता तेजस्वी यादव मिले उस किसान से तेजस्वी यादव ने यह भी पूछा कि असल मुद्दा का बा?

एक किसान से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने उनसे पूछा कि आपको क्या दिक्कत है? इसपर किसान ने जवाब दिया कि लाइन की दिक्कत है। फिर तेजस्वी ने पूछा कि फसल की बिक्री नहीं होती है तो किसान ने कहा कि हां नहीं होती है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आप तो पासी समाज से हैं। इसपर किसान ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि नीरा बेचिए। हम नीरा बेचेंगे या ताड़ी। नीरा में फायद नहीं है। हमलोग चाहते हैं कि ताड़ी बेचने दिया जाए। सब बाल-बच्चा पढ़-लिख कर बैठा है, बीए पास है नौकरी नहीं है। इसपर तेजस्वी ने पूछा असल मुद्दा का बा? महंगाई और बेरोजगारी है ना। तो किसान ने कहा कि हां महंगाई बहुत ज्यादा है।

किसान से बातचीत से पहले तेजस्वी यादव एक खेत में उतरे। यहां तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, ‘हम खेत में खड़े हैं और यहां सरसो की खेती हो रही है। लिहाजा हमने सोचा कि यह रुक कर कुछ किसानों से भी बात की जाए। कुछ किसानों से बातचीत के बाद हम इस खेत में पहुंचे हैं। जो हमारे अन्नदाता हैं वो धूप हो या सर्दी दिन-रात मेहनत करते हैं और हम लोगों को अन्न प्रदान करते हैं। लेकिन किसानों की स्थिति पूरे देश में बदत्तर होती जा रही है।’ डबल इंजन की सरकार को घेरा तेजस्वी यादव ने इसके बाद कहा, ‘इस डबल इंजन की सरकार ने पूरी तरीके से किसानों को बर्बाद करने का काम किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर हैं लेकिन किसी से संवाद नहीं करते हैं। नरेंद्र मोदी ने किसानों से वादा किया था कि साल 20222 तक वो किसानों की आय को दोगुना कर देंगे। लेकिन 2025 हो गया पर अब तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है। किसानों ने एमएसपी को लेकर आंदोलन किया था। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वो एमएसपी को लागू करेंगे लेकिन अब तक एमएसपी को लेकर पीएम ने कोई चर्चा नहीं की है।

Continue Reading

Trending