आज नीतीश सकार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति विभाग, कल्याण विभाग और खेल विभाग समेत विभागों का बजट पेश करेगी।
विधान परिषद् में भी भड़क गए सीएम नीतीश कुमार
आज बिहार विधानसभा के बाद अब विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद की पार्टी की महिला एमएलसी पर भड़क गए। उन्होंने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा, “जब इनके पति डूब गए, तो इन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया।” दरअसल, एमएलसी शशि यादव स्कूलों से जुड़े सवाल उठा रही थीं, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से में आ गए। राजद की महिला एमएलसी महिला हिंसा (नालंदा में महिला के तलवों में कील ठोकने) और शिक्षा मामले पर प्रदर्शन कर रही थीं। इसी पर सीएम नीतीश कुमार खड़े हो गए और लालू राज पर हमला बोला।
लंच ब्रेक ने बाद पेश होगा सात विभागों का बजट
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद सदन में सात विभागों के बजट पेश किए जाएंगे।
माले विधायक को सदन में इस बात की मिली बधाई
विधानसभा में सवाल पूछने के लिए खड़े हुए माले विधायक संदीप सौरभ को सत्ता पक्ष की ओर से शादी की बधाई दी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने पूूछा कि आप ससुराल से कब आए। इसपर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हम सभी की ओर से माननीय सदस्य को शादी की बधाई दी जाए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शादी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ट्रांसफार्मर चोरी पर ऊर्जा मंत्री के कही यह बात
रामप्रवेश राय (बरौली) क्या मंत्री, ऊर्जा विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि गोपालगंज जिला के बरौली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मांझा एवं बरौली प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में कृषि फेज का तार एवं ट्रान्सफॉर्मर की चोरी हो जाने के बाद वहाँ विभाग द्वारा तार ट्रान्सफॉर्मर नहीं लगाने के चलते बिजली आपूर्ति नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है, यदि हाँ, तो सरकार कबतक उक्त स्थानों पर तार ट्रान्सफॉर्मर लगाने का विचार रखती है, नहीं, तो क्यों ? इस पर जवाब देते हुए मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि चोरी हुई है। इसकी जांच करवाई जाएगी। नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
विधायक प्रमोद कुमार ने पूछा कि क्या मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि न्या यह बात सही है कि मोतिहारी जिला में अवस्थित रविन्द्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय तिहारी, पूर्वी चम्पारण विगत 20 वर्षों से बंद पड़ा है जिसका तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. वन्देश्वरी दूबे द्वारा सरकारीकरण की घोषणा के बावजूद सरकारीकरण नहीं हो सका, जिस कारण सरकारी सम्पत्ति जीर्ण-शीर्ण हो रही है, यदि हाँ, तो सरकार बंद पड़ी महाविद्यालय की परिसंपत्ति की सरकारी भूमि को महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय को स्थानांतरित कर बंद पड़े आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय को बालू कराने का विचार रखती है, यदि हां, ‘तो कबतक, नहीं, तो क्यों ? इस पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकारी महाविद्यालय नहीं है। वह निजी कॉलेज है। सरकार का इसपर सीधा नियंत्रण नहीं होता है।
जानिए अचानक खड़े क्यों हो गए सीएम
बिहार विधानसभा सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष के विधायकों ने महिला हिंसा के खिलाफ जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसी बीच भाकपा माले के विधायक वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधायकों ने नालंदा में महिला के साथ हुए बर्बरता का मुद्दा उठाया। इसी बीच अचानक सीएम नीतीश कुमार खड़े हो गए और हंगामा कर रहे विधायकों के सामने हाथ जोड़कर कहा कि हम आप लोग के सामने हाथ जोड़ने हैं। आप लोग बात जाइए। लेकिन, हंगामा कर रहे विधायकों ने उनकी बात नहीं सुनी। इसपर सीएम नीतीश भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘सुनो, फालतू बात करते हो… इनसब चीजों पर प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है। कहीं भी कुछ होता है तो मैं तत्काल अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहता हूं। इसके बाद माले विधायक अपनी सीट पर बैठ गए।