Latest News Viral News Business Job
Times News Live - Banner
Times News Live - Banner2
Times News Live Banner3
previous arrow
next arrow

parliament

“कैबिनेट निर्णय: ‘नए साल की शुरुआत में सरकार का पहला अहम कदम किसानों की समर्पण में’, प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिमंडल के फैसलों पर की प्रतिक्रिया।”

Published

on

“कैबिनेट निर्णय पर पीएम मोदी का बयान: प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लगातार पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देती है और इस दिशा में हरसंभव कदम उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने किसानों को लेकर अहम फैसले लिए हैं। कैबिनेट ने डीएपी खाद पर सब्सिडी और फसल बीमा योजना को लेकर किसानों को सौगात दी है। इन मामलों पर अब पीएम मोदी की ओर से प्रतिक्रिया आई है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘फसल बीमा योजना’ के लिए आवंटन बढ़ाने सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ अन्य फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा कि नये साल में सरकार का पहला फैसला किसानों को समर्पित है।

“प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक के बाद एक पोस्ट में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। नए वर्ष के पहले फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह निर्णय हमारे देश के करोड़ों किसान भाई-बहनों के प्रति समर्पित है। हमने फसल बीमा के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी दी है, जिससे अन्नदाताओं को अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर अधिक आत्मविश्वास मिलेगा और नुकसान की आशंका भी कम होगी।'”

“प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार किसानों के कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमें गर्व है अपने सभी किसान बहनों और भाइयों पर, जो हमारे राष्ट्र का पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। 2025 का पहला मंत्रिमंडल निर्णय हमारे किसानों की समृद्धि बढ़ाने के लिए समर्पित है, और मुझे खुशी है कि इस संबंध में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।'”

1,350 रुपये में मिलेगा डीएपी उर्वरक
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किसानों को सस्ती दर पर डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए विशेष पैकेज को 3,850 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि इस कदम से किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। अब 50 किलो वजन की एक बोरी डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) केवल 1,350 रुपये में उपलब्ध होगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2026 तक बढ़ाई गई
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है। इस निर्णय के तहत 69,515.71 करोड़ रुपये का परिव्यय आवंटित किया गया है, जिससे देशभर के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के जोखिम कवरेज में सहायता मिलेगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Ram Navami Wishes 2025: इन भक्तिमय संदेश के जरिए अपनों को दें राम नवमी की शुभकामनाएं

Published

on

Ram Navami Ki Shubhkamnaye in Hindi: भगवान श्रीराम का जन्‍मदिन चैत्र नवरात्र की नवमी को मनाया जाता है, जिसे दुर्गानवमी भी कहते हैं। इस वर्ष यह त्योहार 6 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को संदेश भेजना चाहते हैं तो इन संदेशों का सहारा ले सकते हैं।

Ram Navami Messages Geetings in Hindi 2025: जिनके मन में श्री राम है…भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है…! राम नवमी का पावन पर्व 6 अप्रैल, रविवार को मनाया जाएगा। यह दिन प्रभु श्रीराम के जन्म का उत्सव है, जो धर्म और न्याय के प्रतीक हैं। जी हां,यह भगवान राम के आदर्शों ‘सत्य, प्रेम, करुणा और कर्तव्य’ को याद करने का अवसर है। आइए इस दिन हम सभी अपने जीवन में इन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लें। साथ ही, अपने सगे-संबंधियों को नीचे दिए गए खूबसूरत और पावन संदेशों के जरिए राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें!

1. राम नवमी का पावन पर्व है,
श्रीराम का नाम सर्वस्व है।
जो जपे राम का नाम सदा,
उसका जीवन सफल है!
जय जय श्रीराम!

2. अयोध्या नगरी के राजा राम,
सत्य और धर्म के हैं श्रीराम।
हर दिल में बसे हैं राम,
जय जय श्रीराम!

Continue Reading

auto-news

Bihar Politics:  लालू परिवार की राजनीति पर BJP नेता का तीखा हमला, बिहार की राजनीति गरमाई

Published

on

लैंड फॉर जॉब घोटाले को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में लालू परिवार को जेल जाना ही पड़ेगा। इसके साथ ही गरीबों की हाय से लालू परिवार की राजनीति का अंत हो जाएगा। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भी घोटालों को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने लालू यादव और उनके परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तय है कि लालू और उनके परिवार के लोगों को ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में जेल जाना ही होगा। गरीबों की हाय से लालू परिवार की राजनीति का अंत हो जाएगा।

नई पीढ़ी को बिहार का बदहाली के बारे में जानना जरूरी: प्रभाकर मिश्र 

  • गुरुवार को जारी बयान में प्रभाकर ने कहा है कि बिहार की नई पीढ़ी, जो 2005 के पहले के बिहार के बारे में नहीं जानती, उन्हें यह बताना जरूरी है कि 2005 के पहले बिहार में किस तरह की बदहाली थी। सड़क, अस्पताल, बिजली और शिक्षा की स्थिति कैसी थी।
  • 2005 के पहले बिहार में कानून -व्यवस्था का क्या हाल था। बिहार में लालू -राबड़ी ने उद्योग के नाम पर अपहरण का उद्योग खड़ा किया। अगर इस सत्य को सुनने में राजद के नेताओं को मिर्ची लगती है तो लगे। सत्य को कोई झुठला नहीं सकता।
  • लालू ने गरीबों छात्रों के साथ, जो अन्याय किया है, उसका फल तो भुगतना ही पड़ेगा। लालू परिवार को जेल से छुट्टी नहीं मिलने वाली। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू और उनके स्वजनों को जब जेल होगी, तभी पीड़ितों को न्याय मिलेगा।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने लालू परिवार पर साधा निशाना

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि लालू परिवार के राजनीतिक दामन पर चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, मिट्टी घोटाला, माल घोटाला और बेनामी संपत्ति घोटाला जैसे अनगिनत दाग हैं।

घोटालों की यह लंबी फेहरिस्त राजद के भ्रष्टाचार और अनैतिक आचरण का जीता-जागता प्रमाण है। जनता अब इस परिवार को लूट का मौका नहीं देगी।

पिता के नक्शे कदम पर चल रहे तेजस्वी: उमेश सिंह कुशवाहा

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद की राजनीतिक विरासत संभाल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अब अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बिहार को फिर से जंगलराज की आग में झोंकने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की साजिश में लगे हैं।

अब बिहार की जागरूक जनता उनके नापाक इरादों को भली-भांति समझ चुकी है। विकास और सुशासन की नीति के सामने राजद का झूठ टिक नहीं पाएगा, उनकी राजनीति केवल परिवारवाद और निजी स्वार्थ तक सीमित है।

जिन्होंने सत्ता में रहते हुए बिहार को लूटा और सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने में लगे रहे, उन पर जनता अब कतई भरोसा नहीं करेगी। सत्ता पाने का उनका सपना अब कभी पूरा नहीं होगा।

Continue Reading

auto-news

Bihar News : आपत्तिजनक रूप में पेश की गई तेजस्वी यादव की तस्वीर, साइबर क्राइम में मामला दर्ज

Published

on

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। दर्ज किये गये प्राथमिकी में लिखा गया है कि फेसबुक पर राजद बिहार सरकार के नाम से पेज बनाया गया है। इसका मकसद यह है कि राजद की छवि और आचरण काे खराब करना है। इस मामले पर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि  भाजपा ने एआई की मदद से ऐसा किया है।

Continue Reading

Trending