Latest News Viral News Business Job

news

कुहासा छाने के कारण गंडक नदी में नाव हादसा, 15 में से 5 लोग डूबे, दो अब भी लापता

Published

on

ग्रामीण कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि कुहासा के कारण नाव का पाया से टकराना एक दर्दनाक घटना थी। उन्होंने सुझाव दिया कि इस हादसे से सीख लेते हुए प्रशासन को नारायण घाट पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को और मजबूत करना चाहिए।

बेतिया के बगहा पुलिस जिले के नारायण घाट पर गंडक नदी में कुहासे के कारण एक दर्दनाक नाव हादसा हुआ, जिसमें पांच लोग नदी में गिर गए। स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की बहादुरी से तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन दो युवक—मुकेश कुमार (25) और अजय यादव (18)—अब भी लापता हैं। हादसे के समय नाव पर 15 लोग सवार थे, जो निजी काम से नदी पार कर रहे थे। घटनास्थल पर तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया, और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। पीड़ित परिवार अपने प्रियजनों के सुरक्षित लौटने की उम्मीद में हैं, जबकि प्रशासन घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास में जुटा है।

घटना के बाद नारायण घाट पर सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण इस तरह के हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए घाट पर ठोस सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं।

ग्रामीण कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि कुहासा के कारण नाव का पाया से टकराना एक दर्दनाक हादसा था। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस हादसे से सबक लेकर नारायण घाट पर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया जाए। घाट पर लोगों में भय का माहौल है, और परिवारजन अब भी अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं।

auto-news

Chapra News: DSP के पहुंचने पर हुआ हंगामा, शराब के नशे में डांस कर रहे थे दारोगा

Published

on

बिहार के सारण से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सारण के उत्पाद थाने में तीन पुलिसकर्मी शराब पार्टी कर रहे थे साथ ही नर्तकी को भी बुलाया गया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में की गई छापामारी की गई जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही शराब भी जब्त की गई है।

सारण जिले में शराबबंदी को सफल बनाने की जवाबदेही जिन पुलिसकर्मियों के कंधों पर है। वे ही पुलिस कर्मी थाने में ही शराब पार्टी कर रहे थे। मामला मशरक उत्पाद थाने का है, यहां उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर, दारोगा एवं सिपाही को शराब पीते हुए पकड़ा गया है। थाने में शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें नर्तकी को भी बुलाया गया था।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्पाद थाने में पुलिसकर्मी शराब पी रहे हैं। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मढ़ौरा थाने के पुलिस को छापामारी के लिए भेजा।

इसके बाद डीएसपी ने वहां पहुंचकर शराब पी रहे पुलिस कर्मियों को पकड़ा। इसके साथ ही थाने से शराब की बोतल भी बरामद की हैं। बताया जाता है कि वहां नर्तकी को भी बुलाया गया था।

तीनों को पुलिस कस्टडी में रखा गया

  • गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दारोगा एवं कांस्टेबल को कस्टडी में लेकर मशरक थाने में रखा गया है।
  • गिरफ्तार पुलिसकर्मियो की ब्रेथ इंनलाइजर से जांच की गई।
  • गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की जांच के लिए ब्लड व यूरिन का सैंपल भी लिया गया है।

शराबबंदी के बाद मशरक में खोला गया उत्पाद थाना

सारण जिले के मशरक में शराबबंदी के बाद उत्पाद थाना खोला गया था। ताकि यहां के शराब कारोबारी के सिंडिकेट को तोड़ा जा सके। मशरक का इलाका राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए गोपालगंज एवं सिवान से जुड़ता है। इसलिए सरकार ने मशरक में उत्पाद थाना खोला था।

उल्लेखनीय हो कि बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा-79 ( 2) में यह प्रावधान किया गया है कि धारा 73 के तहत कोई भी उत्पाद पदाधिकारी बिना वारंट के तलाशी ले सकते हैं।

Continue Reading

auto-news

Bihar News: बाइक सवार दो युवकों को डंफर ने कुचला, बड़े भाई की मौत; सड़कों पर आक्रोश

Published

on

Accident News : दो भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित डंफर ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई  गंभीर रूप से घायल हो गया।

भोजपुर में गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार को कुचल डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी आनंद दुबे के पुत्र अनुज कुमार उर्फ भोलू (24) के रूप में की गई है। घटना गजराजगंज थाना क्षेत्र के चौकीपुर स्थित पासवान चौक के पास की है। इस घटना में बाइक पर बैठा उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आननफानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उनके द्वारा घटनास्थल के पास सड़क जाम कर जमकर बवाल किया। सड़क जाम की वजह से आरा-बक्सर मुख्यमार्ग पर करीब दो घंटे के लिए आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज सड़क जाम को हटवाया।

गांव जाने के दौरान डंफरने कुचला 
.घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी आनंद दुबे वर्तमान में आरा के मौला बाग में रहते हैं। आज सुबह उनके पुत्र अनुज कुमार उर्फ भोलू और उसका भाई बाइक से अपने गांव जा रहे थे। तभी पासवान चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित डंफर ने उन्हें रौंद दिया। इस घटना में अनुज कुमार उर्फ भोलू की घटनास्थल पर मौत हो गई।

नो इंट्री के बाद भी पुलिस वसूली कर डंफर को देती है जाने की छूट 
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों का कहना है कि नो एंट्री के बाद भी बड़े ट्रकों का बेलगाम गति से यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन प्रशासन के द्वारा उन ट्रक चालकों पर न तो जुर्माना लगाया जाता है और न ही कोई कार्रवाई की जाती है। पुलिस के वसूली करने की वजह से ही हर आए दिन दुर्घटना हो रहे हैं और लोग काल के गाल में समा रहे हैं। 

स्थानीय लोगों ने पुलिस बल की तैनाती की मांग की 
घटना की जानकारी होने के कई घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिस वजह से लोग और अधिक भड़क गये। पुलिस के देर से आते ही पुलिस के खिलाफ लोग नारा लगाने लगे। हालांकि घटना होते ही स्थानीय लोगों ने खदेड़कर डंफर को पकड़ लिया। चालक दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीण रामजी पासवान ने कहा कि नो एंट्री लगने के बावजूद भी इस मार्ग से बड़ी गाड़ियों का तेज रफ्तार से परिचालन बेधड़क होता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज भी एक अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए  सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि है पासवान चौक पर पुलिस बल की तैनाती की जाए और नो एंट्री का सख्ती से पालन किया जाए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Continue Reading

auto-news

Bihar News: रात के सन्नाटे में घुसा ट्रक, सोती बहू की मौत, सास की हालत गंभीर

Published

on

हादसे के बाद आक्रोशित लोग आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उसकी लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। घटना के बाद वह फरार हो गया। पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

जमुई के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझा- सोनो एनएच 333 स्थित भीठरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे एक घर में घुस गया। इसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

ट्रक सड़क किनारे बने घर में घुस गया
मृतक महिला की पहचान नीतीश कुमार की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी सास कलावती देवी है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात  सास बहू घर में खाना खा कर सोने के लिए जा रही थी। तभी ट्रक सड़क किनारे बने घर में घुस गया। इसके नीचे दोनों महिला आ गई।

ट्रक चालक मौके से फरार हो गया
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और आननफानन में इलाज के लिए दोनों को रेफर अस्पताल लाया गया। यहां गुड़िया देवी को डॉक्टर ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी सास कलावती देवी की हालत नाजुक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Continue Reading

Trending