Latest News Viral News Business Job

jobs

ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर एमटीएस परीक्षा में धांधली करते हुए 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों ने परीक्षा रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

Published

on

बिहार के पूर्णिया जिले में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर एमटीएस परीक्षा में धोखाधड़ी करने के आरोप में 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घोटाले के बाद परीक्षा को रद्द करने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

पूर्णिया में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर एमटीएस परीक्षा में धांधली करते हुए 35 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि परीक्षा केंद्र पर बड़े पैमाने पर एक-दूसरे की जगह परीक्षा दी जा रही थी, जिसके बाद छापेमारी कर संचालक समेत सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

एमटीएस परीक्षा रद्द को अधिसूचना जारी 
एमटीएस परीक्षा 2024 के वे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा 14 नवंबर 2024 को पूर्णिया डिजिटल, पूर्णिया में सभी शिफ्टों के लिए निर्धारित है, उन्हें सूचित किया जाता है कि तकनीकी कारणों से आपकी परीक्षा रद्द कर दी गई है। पुनः परीक्षा की तिथि आपके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर यथा समय सूचित की जाएगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

latest-news

BPSC 70वीं CCE: आज 912 केंद्रों पर आयोजित होगी प्रारंभिक परीक्षा, निर्धारित समय तक ही मिलेगी परीक्षा केंद्र में प्रवेश

Published

on

पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया, खगड़िया, बेगूसराय, शेखपुरा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण सहित बिहार के सभी जिलों में कुल 912 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। बिहार का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र, बापू परीक्षा केंद्र (पटना) में भी यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया, खगड़िया, बेगूसराय, शेखुपरा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत सभी जिलों में कुल 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार के सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर बापू परीक्षा केंद्र (पटना) में भी यह परीक्षा ली जा रही है। पटना जिले में 60 से अधिक केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 4.85 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे। परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। अभ्यर्थियों को ढाई घंटा पहले यानी सुबह साढ़े नौ बजे बुलाया गया है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले यानी 11 बजे तक ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया गया। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी।

त्रिस्तरीय जांच व्यवस्था

बीपीएससी ने परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है, जहां अधिकारी और कर्मी प्रत्येक केंद्र पर नजर रखेंगे। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है, और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस की साइबर सेल सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा के चार सेट में प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं, जिनमें से किसी एक सेट के आधार पर परीक्षा ली जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्रिस्तरीय जांच प्रणाली लागू की गई है और सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं।

पकड़े गए तो पांच साल के लिए निष्कासित

परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर उम्मीदवार को इस परीक्षा सहित अगले पांच वर्षों तक आयोग की किसी भी परीक्षा में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। भ्रामक जानकारी और अफवाह फैलाने पर तीन वर्षों तक आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।

बारकोड स्कैनिंग के बाद प्रवेश

आयोग ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बारकोड की स्कैनिंग की जाएगी। केवल स्कैनिंग में सब कुछ सही पाए जाने के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रक्रिया परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पूरी करना अनिवार्य है।

परीक्षा केंद्र के बाहर 144 लागू 
बिहार पुलिस के अनुसार, सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। एग्जाम सेंटर के बाहर धारा 144 लागू किया गई। पुलिस के पदाधिकारी भी अलग से पेट्रोलिंग कर सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेंगे। परीक्षा में किसी भी कीमत पर कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती पूर्व की तरह तैनात रहेगी।  

Continue Reading

news

NEET UG: डमी कैडिंडेट बैठाकर नीट पास किया, एडमिशन लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो पकड़ाया; अब सीबीआई करेगी पूछताछ

Published

on

सीबीआई के रडार पर आये इस छात्र ने स्वयं परीक्षा नहीं दी थी, बल्कि अपनी जगह डमी कैंडिडेट को बैठाया था। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरीकांत मिश्रा के अनुसार, आरोपी द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों पर नामांकन के दौरान ही कॉलेज प्रशासन को संदेह हो गया था।

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पूर्णिया में एमबीबीएस एडमिशन के दौरान फर्जीवाड़ा करते हुए एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की टीम ने आरोपी को उसके छपरा स्थित घर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी तरीके से नीट यूजी परीक्षा पास की थी और मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने पहुंचा था। जीएमसीएच के प्राचार्य प्रो. डॉ. गौरीकांत मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान छात्र के दस्तावेजों की जांच में फर्जीवाड़े की आशंका हुई, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया रोक दी गई और बीसीईसीई को सूचित किया गया। बीसीईसीई ने सीबीआई को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद छात्र के खिलाफ वारंट जारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई के अनुसार, आरोपी ने परीक्षा में खुद भाग नहीं लिया था, बल्कि अपनी जगह एक डमी कैंडिडेट को बैठाया था। प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने बताया कि नामांकन के दौरान छात्र के एडमिट कार्ड पर लगी तस्वीर और छात्र के चेहरे का मिलान नहीं हो पा रहा था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बैठा था।

सीबीआई को सौंपे गए कागजात

सीबीआई के संज्ञान में मामले के आने के बाद, जीएमसीएच पूर्णिया ने सीबीआई से संपर्क किया और पिछले हफ्ते ही आरोपी छात्र द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रमाणपत्रों को सीबीआई के दिल्ली स्थित कार्यालय को भेज दिया। सीबीआई को सभी दस्तावेज सौंपने के लिए कॉलेज प्रशासन ने एक अधिकारी को दिल्ली भेजा था। इस गिरफ्तारी के बाद, डमी परीक्षार्थी सहित कई अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जानकारी के अनुसार, सीबीआई और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने डमी परीक्षार्थी को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके परिणामस्वरूप इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोग भी जल्द बेनकाब हो जाएंगे। इसलिए फिलहाल, पकड़े गए आरोपी के बारे में कई व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखी गई है।

Continue Reading

spiritual

Hanuman Ashtak Path: मंगलवार को हनुमान अष्टक का पाठ करें, सभी संकट होंगे दूर और मिलेगा आशीर्वाद।

Published

on

Hanuman Ashtak Path: हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा रोजाना की जाती है, लेकिन मंगलवार का दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है। स्कंद पुराण के अनुसार, बजरंगबली का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसलिए यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन हनुमान अष्टक का पाठ करने से संकटों का निवारण होता है, मानसिक शांति मिलती है, और मंगल ग्रह मजबूत होता है, जो करियर और व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

हनुमानाष्टक

  1. बाल समय रवि भक्षी लियो तब,
    तीनहुं लोक भयो अंधियारों।
    ताहि सों त्रास भयो जग को,
    यह संकट काहु सों जात न टारो।
    देवन आनि करी बिनती तब,
    छाड़ी दियो रवि कष्ट निवारो।
    को नहीं जानत है जग में कपि,
    संकटमोचन नाम तिहारो।
  2. बालि की त्रास कपीस बसैं गिरि,
    जात महाप्रभु पंथ निहारो।
    चौंकि महामुनि साप दियो तब,
    चाहिए कौन बिचार बिचारो।
    कैद्विज रूप लिवाय महाप्रभु,
    सो तुम दास के सोक निवारो।
  3. अंगद के संग लेन गए सिय,
    खोज कपीस यह बैन उचारो।
    जीवत ना बचिहौ हम सो जु,
    बिना सुधि लाये इहाँ पगु धारो।
    हेरी थके तट सिन्धु सबै तब,
    लाए सिया-सुधि प्राण उबारो।
  4. रावण त्रास दई सिय को सब,
    राक्षसी सों कही सोक निवारो।
    ताहि समय हनुमान महाप्रभु,
    जाए महा रजनीचर मारो।
    चाहत सीय असोक सों आगि सु,
    दै प्रभुमुद्रिका सोक निवारो।
  5. बान लग्यो उर लछिमन के तब,
    प्राण तजे सुत रावन मारो।
    लै गृह बैद्य सुषेन समेत,
    तबै गिरि द्रोण सु बीर उपारो।
    आनि सजीवन हाथ दई तब,
    लछिमन के तुम प्राण उबारो।
  6. रावन युद्ध अजान कियो तब,
    नाग कि फाँस सबै सिर डारो।
    श्रीरघुनाथ समेत सबै दल,
    मोह भयो यह संकट भारो।
    आनि खगेस तबै हनुमान जु,
    बंधन काटि सुत्रास निवारो।
  7. बंधु समेत जबै अहिरावन,
    लै रघुनाथ पताल सिधारो।
    देबिहिं पूजि भलि विधि सों बलि,
    देउ सबै मिलि मन्त्र विचारो।
    जाय सहाय भयो तब ही,
    अहिरावन सैन्य समेत संहारो।
  8. काज किये बड़ देवन के तुम,
    वीर महाप्रभु देखि बिचारो।
    कौन सो संकट मोर गरीब को,
    जो तुमसे नहिं जात है टारो।
    बेगि हरो हनुमान महाप्रभु,
    जो कछु संकट होय हमारो।

दोहा:
लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर।
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।

Continue Reading

Trending