Latest News Viral News Business Job

india

अयोध्या: महाकुंभ से पहले राम मंदिर में दर्शन और प्रसाद वितरण के नियमों में बदलाव किए जाएंगे, जो मकर संक्रांति से लागू होंगे।

Published

on

अयोध्या राम मंदिर: महाकुंभ से पहले राम मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव किए जा रहे हैं। वीआईपी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने दर्शन की प्रक्रिया में सुधार किए हैं।

महाकुंभ को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाओं को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। मकर संक्रांति से महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है, और इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए कई अहम बदलाव किए गए हैं। विशेष रूप से वीआईपी दर्शन के लिए ट्रस्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पहले जहां राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए 6 स्लॉट निर्धारित थे, अब उसे बढ़ाकर 7 कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, सुबह 11 से 12 बजे तक वीआईपी दर्शन के एक और स्लॉट की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिलेगी। इन बदलावों का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देना और दर्शन की प्रक्रिया को और भी व्यवस्थित बनाना है।

इस समय राम मंदिर में रोजाना 70 से 80 हजार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। पर्व-त्योहारों व वीकेंड पर यह संख्या बढ़कर दोगुना हो जाती है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पास के माध्यम से वीआईपी दर्शन की सुविधा है। इसके लिए ट्रस्ट दो तरह का पास जारी करता है। एक सुगम दर्शन पास व दूसरा विशिष्ट दर्शन पास। इन दोनों पास के माध्यम से श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन की सुविधा प्राप्त होती है। साथ ही ट्रस्ट ने वीआईपी दर्शन के लिए छह पाली यानी स्लॉट भी निर्धारित कर रखा है। पहला स्लॉट सुबह सात से नौ बजे, फिर नौ से 11, दोपहर डेढ़ से तीन, तीन से पांच, पांच से सात और सात से नौ बजे का था। हर एक स्लॉट में पांच सौ पास जारी किए जाते हैं।

राम मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण कभी-कभी सारे स्लॉट फुल हो जाते हैं, जिससे असुविधा होती है। इसे देखते हुए ट्रस्ट ने सुबह 11 से 12 बजे का एक नया वीआईपी दर्शन स्लॉट शुरू किया है। पहले, इस समय स्लॉट में दर्शन की सुविधा नहीं थी, क्योंकि 12:15 बजे रामलला की भोग आरती होती है और फिर 12:30 से 1:30 तक मंदिर बंद रहता है। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि वीआईपी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और आगामी महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए दर्शन स्लॉट में वृद्धि की गई है।

महाकुंभ के दौरान राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद काउंटर बढ़ाए जाएंगे। ट्रस्ट ने अनुमानित दो लाख श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए, प्रसाद वितरण की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। मकर संक्रांति से काउंटरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी, और चार काउंटरों के अलावा, प्रसाद पैकेटों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। तीन काउंटर श्रीराम जन्मभूमि पथ पर और एक वीआईपी दर्शन मार्ग पर बनाए जाएंगे। साथ ही, 14 जनवरी तक परिसर में चल रहे सड़क निर्माण और अन्य सुविधाओं को भी पूरा कर लिया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

viral-news

BPSC परीक्षा दोबारा कराने पर आज होगा फैसला! सरकार तैयार, बस इस एक मुद्दे का इंतजार।

Published

on

BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पुनर्परीक्षा से कम पर बात नहीं होगी। मुख्य सचिव ने रविवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बात करने के लिए बुलाया था लेकिन लाठीचार्ज और विवाद की वजह से बातचीत के लिए अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। मुख्य सचिव का कहना है कि आज भी उन्हें अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल का इंतजार रहेगा।

गांधी मैदान में सात घंटे तक चले छात्र संसद में सभी एकमत थे कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रद करना ही प्रमुख मांग है। राज्य सरकार या बीपीएससी से पुनर्परीक्षा से कम पर बात नहीं होगी।

कुछ अभ्यर्थी दोपहर में ही मुख्यमंत्री आवास मार्च के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन प्रशांत किशोर ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री दिल्ली में हैं। इसके बाद मार्च टाल दिया गया। वहीं देर शाम जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।

प्रशासन से बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल को शाम चार बजे बुलाया गया है। प्रतिनिधिमंडल का चयन कर लें। इसपर शिक्षक रमांशु ने मुख्यमंत्री के नाम तैयार पत्र को पढ़कर अभ्यर्थियों से उनका पक्ष जाना। सभी ने एक स्वर में कहा कि पुनर्परीक्षा ही एक मात्र विकल्प है।

शाम में प्रशांत किशोर के साथ अभ्यर्थी गांधी मैदान से निकलकर जेपी गोलंबर पर जमा हुए। इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल को भेजकर सभी को लौट जाने की बात कही।पुलिस ने प्रशांत किशोर को भी आगे बढ़ने से रोका। इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया है। यदि वार्ता में बात नहीं बनती है तो सोमवार को आगे के आंदोलन के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

अभ्यर्थियों का आज भी रहेगा इंतजार

सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने उनसे मिलने का संदेश भेजा था। उनको यह बताया गया कि मुख्य सचिव से मिलने में कोई परेशानी नहीं है। जब चाहें वे आकर बातचीत कर सकते हैं। सरकार का दरवाजा खुला हुआ है। मिलने से कभी किसी ने उनको नहीं रोका है।अभ्यर्थियों का संदेशा मिलने के बाद रविवार को कोई मिलने नहीं आया है। संभव है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मिलने आए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहें। किसी के बहकावे में आकर गलत निर्णय नहीं लें।

जिला प्रशासन की घोषणा का नहीं दिखा असर

गर्दनीबाग धरना स्थल पर 10 दिनों से अनशन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों का दल रविवार की दोपहर गांधी मैदान के बापू प्रतिमा के पास जमा हुआ। अभ्यर्थियों को जमा होते देख जिला प्रशासन की ओर माइक से घोषणा कराई जा रही थी कि गांधी मैदान के बापू प्रतिमा स्थल के आसपास के क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया है।यहां एकत्रित होने की अनुमति नहीं प्रदान की गई है। बावजूद इसके अभ्यर्थियों का उत्साह चरम पर था। दोपहर एक बजे के आसपास जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पहुंचे। इस दौरान दो गुट आपस में ही भिड़ गए। प्रशांत किशोर, शिक्षक व छात्र नेताओं ने उन्हें शांत कराया।

गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग

पानी की बैछार और लाठीजार्च से दौरान कई अभ्यर्थी सड़क पर गिर गए। इसमें एक अभ्यर्थी बेहोश हो गया, जिसे बाद में अभ्यर्थियों और प्रशासन के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी चोटिल हुए हैं। पानी की बौछार में भीगने की वजह से भी अभ्यर्थियों को ठंड से भी दो-चार होना पड़ा।

बीपीएससी अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज करती पुलिसअनुमति नहीं मिलने के बावजूद गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास रविवार शाम जनसुराज पार्टी के छात्र संसद के दौरान प्रदर्शन व हंगामा मामले में प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।प्रशांत किशोर, जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती समेत 21 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। गांधी मैदान थाने में दर्ज प्राथमिकी में छह-सात सौ अज्ञात को भी आरोपित किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि इनके खिलाफ कानून व्यवस्था भंग करने को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस ने की लाठीचार्ज की निंदा

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद करने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर एक बार फिर लाठी चार्ज किया गया है। जिसके बाद कांग्रेस ने इसकी निंदा की है। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि लाठी चार्ज किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।उन्होंने बयान जारी कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों से वार्ता करे। पुलिस बल का प्रयोग करना समस्या का समाधान नहीं, बार-बार लाठी चार्ज अनुचित है।

राजद की अपील

बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए राजद ने सरकार से आग्रह किया है कि वह अपनी कथित जिद छोड़ प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) दोबारा कराए।रविवार को बयान जारी कर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री को दो-दो बार पत्र लिखकर बीपीएससी 70 पीटी की पुनर्परीक्षा लेने का आग्रह कर चुके हैं।चित्तरंजन ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ राजद खिलवाड़ नहीं होने देगा। अभ्यर्थियों के साथ ऐसा व्यवहार आज तक कभी नहीं हुआ।

प्रशांत किशोर पर भड़के तेजस्वी यादव

छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आंदोलन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते तो हम भी 5 लाख लोगों की भीड़ एकत्र कर लेते। इस दौरान उन्होंने छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन की शक्ति की भी बात कही।

Continue Reading

Entertainment

Mufasa Box Office Day 8: Pushpa 2 को पछाड़कर ‘Mufasa’ ने किया धूम, दुनियाभर में दर्ज की रिकॉर्ड तोड़ कमाई |

Published

on

Mufasa: The Lion King वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियो की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है। हाल ही में इस एनिमेटेड फ्रेंचाइज़ी को ग्लोबल स्तर पर रिलीज़ किया गया, जिसमें हिंदी संस्करण में शाहरुख़ ख़ान और तेलुगु संस्करण में महेश बाबू ने अपनी आवाज़ दी। भारत में 100 करोड़ के करीब पहुंचने वाली इस फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर Pushpa 2 को भी पछाड़ते हुए नई सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली: इस वक्त सिनेमाघरों में चार बड़ी फिल्में जबरदस्त मुकाबले में हैं। एक ओर जहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा-2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, वहीं दूसरी ओर नाना पाटेकर की वनवास बॉक्स ऑफिस पर गुम सी हो गई है। इसके अलावा वरुण धवन की बेबी जॉन और हॉलीवुड की बड़ी फिल्म Mufasa: The Lion King भी दर्शकों को आकर्षित करने में जुटी हैं।

हालांकि पुष्पा 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किसी अन्य हिंदी फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर Mufasa: The Lion King ने अल्लू अर्जुन की फिल्म को बुरी तरह पीछे छोड़ दिया है। बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने महज आठ दिनों में पुष्पा 2 को कलेक्शन के मामले में बुरी तरह पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं Mufasa: The Lion King के आठवें दिन की कमाई और Pushpa 2 को कितने करोड़ से पीछे छोड़ दिया!

इंडिया में जहां मुफासा: द लायन किंग अब 100 करोड़ में शामिल होने के लिए तैयार है, वहीं वर्ल्डवाइड तो मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। 

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 ने 22 दिनों में दुनियाभर में 1719.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं 20 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हुई एनिमेटेड फिल्म Mufasa: The Lion King ने सिर्फ आठ दिनों में ही वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इसने न केवल पुष्पा 2 को पीछे छोड़ा, बल्कि प्रभास की ब्लॉकबस्टर बाहुबली 2 को भी ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है।








































Continue Reading

latest-news

BSEB Admit Card 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी, और संबंधित प्रवेश पत्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Published

on

BSEB Admit Card 2025: बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जबकि सैद्धांतिक परीक्षा का प्रवेश पत्र बाद में अलग से जारी किया जाएगा।

BSEB 12th Practical Admit Card 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। स्कूलों के प्रमुख इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए बीएसईबी एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com. से डाउनलोड कर सकते हैं।

BSEB 12th Practical Admit Card: डाउनलोड कर छात्रों में वितरित करने के निर्देश

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे 12वीं प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र को संबंधित वेबसाइट से अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर डाउनलोड करें और फिर उस पर हस्ताक्षर व मुहर लगाकर छात्रों में वितरित करें।

BSEB 12th Admit Card Download Date: डाउनलोड की अंतिम तिथि
12वीं के प्रायोगिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 9 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेंगे। परीक्षा 10 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

BSEB Board Exams 2025: थ्योरी परीक्षा के लिए अलग से प्रवेश पत्र
BSEB ने स्पष्ट किया है कि यह प्रवेश पत्र केवल प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए है। सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

सेंट-अप परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के लिए प्रवेश पत्र
यह एडमिट कार्ड केवल उन छात्रों के लिए वैध होगा, जिन्होंने सेंट-अप परीक्षा में सफलतापूर्वक भाग लिया है। जो छात्र सेंट-अप परीक्षा में असफल, अयोग्य या अनुपस्थित रहे हैं, वे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।

BSEB Admit Card Helpline
यदि छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा
जो दिव्यांग छात्र स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उनके लिए श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए दिव्यांग छात्रों को परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।

Continue Reading

Trending