Latest News Viral News Business Job

Politics

Mission South, Message to Pawan Kalyan, Creating Buzz: Script of Amit Shah Meeting RRR Star Junior NTR

Published

on

On Sunday, union home minister Amit Shah while on an election campaign for the Munugode assembly seat in Telangana met Tollywood celebrity Junior NTR.

While BJP leaders termed it just a courtesy call, stating that Shah wanted to have a discussion with the RRR star over his performance in the blockbuster, party sources said the meeting had another aim.

A senior Bharatiya Janata Party leader said that the meeting had political undertones not just for Telangana but also for adjoining Andhra Pradesh.

Amit Shah also tweeted pictures from his much-hyped meeting with the RRR star. Pic/Twitter

A senior Bharatiya Janata Party leader told said that the meeting had political undertones not just for Telangana but also for adjoining Andhra Pradesh

On Sunday, union home minister Amit Shah while on an election campaign for the Munugode assembly seat in Telangana met Tollywood celebrity Junior NTR.

While BJP leaders termed it just a courtesy call, stating that Shah wanted to have a discussion with the RRR star over his performance in the blockbuster, party sources said the meeting had another aim.

A senior Bharatiya Janata Party leader said that the meeting had political undertones not just for Telangana but also for adjoining Andhra Pradesh.

HINT TO PAWAN KALYAN

RELATED STORIES

  • Ram Charan and Jr NTR’s RRR For Oscars? Variety’s Prediction Leaves Anil Kapoor Excited
  • KCR Govt ‘Anti-farmer’, Has Not Fulfilled its Promises to People: Amit Shah

According to a senior party leader, the meeting wasn’t just to praise Junior NTR, who has family relations with TDP leader N Chandrababu Naidu, but because the BJP wanted to send a strong message to Jana Sena Party chief Pawan Kalyan.

“There is a mass following of the two actors in both the Telugu states. And both are considered to hail from Andhra Pradesh. Shah meeting Junior NTR would mean that the party doesn’t have to bank on one and has alternatives ready,” said the leader.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Politics

Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- NDA आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों के साथ करेगी शानदार जीत।

Published

on

Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के एजेंडे पर काम कर रही है, जिसका फोकस गरीबों और महिलाओं समेत सभी वर्गों की जरूरतों को समझकर उन्हें सशक्त बनाना है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर के तारापुर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर पार्वतीनगर स्थित बीएड कॉलेज के हेलीपैड पर उतरा, जहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक गणेश पासवान के द्वादश कर्म में शामिल होने के लिए सिसुआ गांव का दौरा किया।

विकास कार्यों पर चर्चा: सिसुआ गांव से लौटने के बाद डिप्टी सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें जिले के विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी सैयद इमरान मसूद के साथ बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक गहन विचार-विमर्श किया।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के एजेंडे पर काम कर रही है, और हमारा मुख्य ध्यान बिहार के सभी वर्गों, खासकर गरीबों और महिलाओं की जरूरतों को समझकर उन्हें सशक्त बनाना है।

225 सीटें जीतने का दावा
राजनीतिक संभावनाओं पर चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए एकजुट होकर मैदान में उतरेगा और 225 से अधिक सीटें जीतेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए का एजेंडा विकास और सुशासन को प्राथमिकता देने का है, जिससे बिहार और तेजी से प्रगति करेगा।

महिला सशक्तिकरण पर जोर
डिप्टी सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के जिलों के दौरों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और गरीबों की समस्याओं को समझना है। सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर संवाद और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दे रही है।

डिप्टी सीएम की इस यात्रा में डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी सैयद इमरान मसूद, सदर विधायक प्रणव कुमार यादव, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार और एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading

cities

Bihar: जनसुराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज का दावा – “अगर सरकार बनी तो एक महीने के भीतर बेरोजगारों को मिलेगा मुआवजा या रोजगार।”

Published

on

जनसुराज पार्टी बिहार में शासन करने नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करने और नया विकल्प प्रस्तुत करने के लिए आई है, यह बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज भारती ने गुरुवार को जनसुराज पार्टी के जिला कार्यवाह समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जनसुराज का मुख्य उद्देश्य लोगों को जगाना है, क्योंकि पिछले 40-45 सालों से बिहार विकास के मामले में पीछे है। सभी सरकारों ने बिहार के साथ धोखा किया है, और अब लोगों को एक नया विकल्प चाहिए, जो जनसुराज पार्टी में उन्हें मिल रहा है।

मनोज भारती ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोग एक नया विकल्प तलाशें, क्योंकि पुरानी पार्टियों से बदलाव संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने खुद कहा है कि जनसुराज पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और बेरोजगारों को एक महीने के भीतर 10 से 12 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा, जब तक उन्हें बिहार में रोजगार नहीं मिलता। बैठक में पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे।

बाबा साहब को किया याद

जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक गुरुवार को जिला परिषद स्थित पूजा रिसोर्ट में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। बैठक से पहले, प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक जाकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मिशन आगामी विधानसभा में होगा पूरा

मनोज भारती ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की ब्रांडिंग करें और ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करें, जो जनसुराज में रुचि नहीं रखते, फिर भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर टीम बनाकर 30 जनवरी तक यह कार्य पूरा किया जाए। पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपना मिशन पूरा करने में सफल होगी, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को निष्ठा से काम करने की आवश्यकता है।

पार्टी को मिला है सारथी

महासचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि मनोज भारती के नेतृत्व में पार्टी को एक मजबूत सारथी मिला है। पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि जनसुराज पार्टी बिहार के राजनीतिक परिदृश्य को बदलने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। वहीं, कन्हैया जी ने कहा कि जनसुराज बिहार में एक नई राजनीतिक ताकत बनकर उभर रही है, और कार्यकर्ताओं की मेहनत से इसे शिखर तक पहुंचाना है।

Continue Reading

latest-news

विधानसभा अध्यक्ष ने तीन महत्वपूर्ण मार्गों का शिलान्यास किया।

Published

on

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री हरविंद्र कल्याण ने बुधवार को शहर और गांवों को जोड़ने वाले तीन प्रमुख रास्तों का शिलान्यास किया। इन मार्गों का निर्माण लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये रास्ते ग्रामीणों और शहरी लोगों की पुरानी मांगों का हिस्सा थे, जिन्हें अब पूरा किया जा रहा है। इन नए मार्गों से लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की विकास प्रक्रिया में गति आएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह पहल स्थानीय निवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि सड़क परिवहन में सुधार हो और दूरदराज के क्षेत्रों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

Continue Reading

Trending