Latest News Viral News Business Job

Politics

Mission South, Message to Pawan Kalyan, Creating Buzz: Script of Amit Shah Meeting RRR Star Junior NTR

Published

on

On Sunday, union home minister Amit Shah while on an election campaign for the Munugode assembly seat in Telangana met Tollywood celebrity Junior NTR.

While BJP leaders termed it just a courtesy call, stating that Shah wanted to have a discussion with the RRR star over his performance in the blockbuster, party sources said the meeting had another aim.

A senior Bharatiya Janata Party leader said that the meeting had political undertones not just for Telangana but also for adjoining Andhra Pradesh.

Amit Shah also tweeted pictures from his much-hyped meeting with the RRR star. Pic/Twitter

A senior Bharatiya Janata Party leader told said that the meeting had political undertones not just for Telangana but also for adjoining Andhra Pradesh

On Sunday, union home minister Amit Shah while on an election campaign for the Munugode assembly seat in Telangana met Tollywood celebrity Junior NTR.

While BJP leaders termed it just a courtesy call, stating that Shah wanted to have a discussion with the RRR star over his performance in the blockbuster, party sources said the meeting had another aim.

A senior Bharatiya Janata Party leader said that the meeting had political undertones not just for Telangana but also for adjoining Andhra Pradesh.

HINT TO PAWAN KALYAN

RELATED STORIES

  • Ram Charan and Jr NTR’s RRR For Oscars? Variety’s Prediction Leaves Anil Kapoor Excited
  • KCR Govt ‘Anti-farmer’, Has Not Fulfilled its Promises to People: Amit Shah

According to a senior party leader, the meeting wasn’t just to praise Junior NTR, who has family relations with TDP leader N Chandrababu Naidu, but because the BJP wanted to send a strong message to Jana Sena Party chief Pawan Kalyan.

“There is a mass following of the two actors in both the Telugu states. And both are considered to hail from Andhra Pradesh. Shah meeting Junior NTR would mean that the party doesn’t have to bank on one and has alternatives ready,” said the leader.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar News: तेजस्वी यादव से मिले मौलाना, रोते हुए बताया पुलिस बर्बरता का हाल

Published

on

बिहार के मधुबनी में एक व्यक्ति मोहम्मद फिरोज ने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया जिससे बवाल मच गया। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव फिरोज से मिलने उसके घर पहुंचे और फिरोज ने पुलिसिया टॉर्चर की कहानी सुनाई। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की खबर भी सामने आ रही है। वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी में उस समय बवाल मच गया जब एक मोहम्मद फिरोज नामक शख्स ने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया। शख्स की बात जैसे ही मीडिया में आई तो इस पर सियासत भी तेज हो गई। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव फिरोज से मिलने उसके घर पहुंच गए। 

फिर क्या था फिरोज ने तेजस्वी के सामने पुलिसिया टॉर्चर की कहानी सुनाते-सुनाते फफक-फफककर रोने लगा। फिरोज ने कहा कि बहुत मारा है सर। मैं माफी मांगता रहा लेकिन वे सुन नहीं रहे थे। पानी तक नहीं दिया उन्होंने सर। मेरा बाल-दाढ़ी खींचकर डंडा से मारा सर। आजतक मुझे ऐसा किसी ने नहीं मारा सर। 

तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अचेत मुख्यमंत्री के कारण प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। मधुबनी के कटैया, बेनीपट्टी में पुलिस उपाधीक्षक ने मो० फिरोज की अकारण बर्बरता व बेरहमी से पिटाई की। नीतीश सरकार के क्रूरतापूर्ण अमानवीय व्यवहार, अत्याचार, अन्याय और शोषण के विरुद्ध पीड़ित फिरोज से मिलने बेनीपट्टी, मधुबनी पहुंचा।

नीतीश कुमार खुद गृह मंत्री हैं, इसलिए पुलिस में भ्रष्टाचार चरम पर है। मधुबनी में पुलिस ने तांडव मचा रखा है। जब मर्जी किसी को भी पुलिस मार देती है।

तेजस्वी ने और क्या कहा

  • हमारी सरकार आयें ना आए हमें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता लेकिन समाज में अन्याय,अत्याचार और भेदभाव हम हरगिज़ सहन नहीं करेंगे और ना होने देंगे।
  • अगर किसी ने मुसलमानों की तरफ़ बुरी नज़र से देखा तो फिर उन बुरी नज़र वालों की सही नज़र करना हमें हर तरीक़े से आता है।
  • ये पुलिस और प्रशासन के लोग कान खोलकर सुन लें, आप लोग जनता के नौकर हो, सेवक हो। इसी जनता के पैसे से तुम्हें तनख्वाह मिलती है।
  • हमारी पार्टी ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध मानवाधिकार आयोग भी जाएगी और उनकी सजा सुनिश्चित करेगी।
  • दरभंगा और मधुबनी के 20 में से 17 विधायक BJP/JDU के है। 20 वर्षों से मधुबनी-दरभंगा-झंझारपुर के MP इन्हीं के है। ये सब निकम्मे और नकारा हो चुके है। नीतीश प्रशासन इन्हीं का है जो जात-धर्म के आधार पर भेदभाव करता है।
  • बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ में कुछ महीने पहले एक युवा राहुल कुमार झा को पुलिस ने दूसरे थाने की सीमा में घुसकर बेवजह बेरहमी से पीटा था।
  • विगत वर्ष 2024 में कटैया के बगल के ही दामोदरपुर गांव में एक ऑटो चालक मुन्ना झा की हत्या कर दी गई। बेनीपट्टी थाना पुलिस FIR में नामजद अभियुक्त को भी नहीं पकड़ सकी है।
  • अक्टूबर में धनौजा गांव में हरिमोहन झा की हत्या हुई! DSP ने बयान दिया कि शराब माफिया का इसमें संलिप्तता है।
  • थाना पुलिस के कुछ कर्मी पर भी संदेह की जानकारी सामने आई… लेकिन रिजल्ट क्या हुआ? कुछ नहीं।
  • थाना से महज 3-4 किलोमीटर की दूरी पर जगत गांव में 29 वर्षीय सुनील झा कंपाउंडर की हत्या हुई, महीनों बाद पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं है।
  • ढांगा गांव में भी कुछ दिन पहले पुलिस का बर्बरतापूर्ण कारवाई हुआ था जहां घर में घुसकर महिलाओं बच्चें को बेरहमी से पीटा गया था।

Continue Reading

auto-news

Bihar Budget Session 2025: बिहार विधानसभा सत्र की तारीख घोषित, जानें कब पेश होगा बजट

Published

on

Bihar Budget Session 2025: कब आएगा बिहार का बजट? सामने आई डेट, इस दिन से विधानसभा में शुरू हो सकता है सत्र – Bihar Budget Session 2025 Key Details and Expected Budget Date

28 फरवरी से विधान मंडल का बजट सत्र आहूत हो सकता है। हालांकि, तिथि को लेकर अभी संशय है और इसका अंतिम निर्णय चार फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में हो सकता है।

अब तक की सूचना के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधान मंडल में तीन मार्च को प्रस्तुत किए जाने की संभावना है।

पहले दिन राज्यपाल का होगा अभिभाषण 

  • बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी।
  • एक मार्च को शनिवार और दो मार्च को रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। तीन मार्च को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • सूत्रों के अनुसार नए वित्तीय वर्ष के लिए बिहार का बजट तीन लाख करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है। बजट सत्र के दौरान ही चालू वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट भी सदन पटल पर रखा जाएगा।

नवादा में आगामी बजट से व्यापारी वर्ग की बढ़ गई उम्मीदें

अब ज्यादा दिन नहीं; बस दो दिनों की प्रतीक्षा! फिर एक फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केन्द्रीय बजट पेश करेंगी।

नवादा जिले में आम आदमी से लेकर व्यापारी, किसान, गृहिणियां समेत इंडस्ट्रियलिस्ट व अन्य सेक्टर के टैक्सपेयर्स इस बजट से कई उम्मीदें बांधे बैठे हैं।

Continue Reading

auto-news

Bihar Politics: ‘बिहार में चुनाव आने वाला है, हर कोई यहां आएगा’, PM मोदी के दौरे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज

Published

on

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं जिससे पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में कृषि सम्मान निधि के वितरण करने के लिए पीएम मोदी बिहार आएंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा है।

PM मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने पूछे सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने उन पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में चुनाव नजदीक आ रहे हैं और हर दिन कोई न कोई बिहार आएगा।

एएनआई, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने उन पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में चुनाव नजदीक आ रहे हैं और हर दिन कोई न कोई बिहार आएगा।

बिहार की प्रगति से कोई मतलब नहीं

  • तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘बिहार में चुनाव होने वाले हैं, हर दिन कोई न कोई बिहार आएगा। इन लोगों को बिहार की प्रगति और विकास से कोई मतलब नहीं है, उन्हें सिर्फ चुनाव से मतलब है।
  • बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया? विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया गया? चुनाव तक बड़े-बड़े दावे किए जाएंगे और उसके बाद सब कुछ भूल जाएंगे।’

मोकामा मामले में कसा तंज

इस बीच, तेजस्वी यादव ने पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ी मोकामा फायरिंग की घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम बेखौफ हो गए हैं और राज्य में अपराध एक आदत बन गई है।

अब राज्य में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है। मौजूदा सरकार में ऐसी दिल दहलाने वाली बातें आम बात हो गई हैं। मुख्यमंत्री इस घटना पर चुप हैं।

दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला हो। इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक मंच पर वे सीएम को थका हुआ बता चुक हैं। साथ ही तेजस्वी द्वारा डीके बॉस के सरकार चलाने का दावा भी किया गया है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी

हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जानकारी दी कि पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में कृषि सम्मान निधि के वितरण करने के लिए बिहार आएंगे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘किसानों के लिए हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है, चाहे वह उत्पादन बढ़ाना हो, लागत कम करना हो, किसानों को उचित मूल्य देना हो, कृषि का विविधीकरण हो, जैविक और प्राकृतिक खेती हो।

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मैं बिहार के सीएम और बिहार के पूरे कृषि विभाग को यहां के किसानों के हित में किए जा रहे कामों के लिए बधाई देता हूं।’

दाल भी खरीदेगी केंद्र सरकार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान जो भी दाल बेचना चाहेगा, उसे केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की।

Continue Reading

Trending