Latest News Viral News Business Job

Entertainment

Following her return from Israel, Nushrratt Bharuccha shared her first reaction, stating, “Upon waking up, the air was filled with the sound of explosions from all directions.”

Published

on

Nushrratt Bharuccha shared her first reaction

Nushrratt Bharuccha’s reaction to the situation was profound; upon hearing the cacophony of bomb blasts and sirens in the midst of a live-action role-playing game (LARP), she found herself significantly disturbed. Consequently, she had no choice but to seek refuge in a basement, prioritizing her safety. In the midst of the chaos and the disconcerting sounds echoing around her, Nushrratt’s decision to retreat to the basement underscored the importance of self-preservation and her instinct to safeguard herself in the face of unexpected adversity. This incident served as a stark reminder of the unpredictability of life’s challenges, even in seemingly controlled settings.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

movie

“पुष्पा 2: द रूल” ने हिन्दी बेल्ट में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, इतिहास रचने में व्यस्त है अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म

Published

on

“पुष्पा 2: द रूल” ने हिन्दी बेल्ट में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, इतिहास रचने में व्यस्त है अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म

2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल, ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए हिन्दी बेल्ट में कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म पुष्पा: द राइज की सीक्वल, पुष्पा 2 ने न केवल साउथ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी जबरदस्त धाक जमा दी है।

फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही हिन्दी बेल्ट में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े। फिल्म की कमाई में इतनी तेजी आई है कि इसका मुकाबला अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों से किया जा रहा है। पुष्पा 2 के हिंदी संस्करण ने पहले सप्ताह में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर दी, जो इस क्षेत्र में किसी भी फिल्म के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।

अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग और सुकुमार की जबरदस्त कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया। फिल्म में उनकी शानदार अभिनय और संवादों ने लोगों के बीच एक अलग ही उत्साह पैदा कर दिया है। इसके साथ ही, फिल्म के संगीत और संवाद भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल जैसे प्रमुख कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की सफलता में योगदान दे रहे हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, पुष्पा 2 ने न केवल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए मानक स्थापित किए हैं, बल्कि यह बॉलीवुड के लिए भी एक चुनौती पेश कर रही है। इस फिल्म की सफलता से साफ़ है कि दर्शक अब कंटेंट और अभिनय के मामले में भाषा की सीमाओं से परे जाकर अच्छे सिनेमा को सराहने लगे हैं।

यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में धूम मचाए हुए है और आगामी दिनों में इसकी कमाई और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। पुष्पा 2 अब तक के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस सक्सेस के रूप में उभर रही है और इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

Continue Reading

latest-news

“रणबीर कपूर की ‘रामायण’ पर नई अपडेट, इस महीने से शुरू होगी शूटिंग, साथ में ये बड़े सितारे होंगे शामिल”

Published

on

“रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म ‘रामायण’ को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसमें रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।”

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ का फैंस को बेकरारी से इंतजार है। इस फिल्म की चर्चा जितने जोर-शोर से हो रही है, उतने ठोस आधार के साथ इससे जुड़ी जानकारियां कम ही आ रही हैं। लंबे इंतजार के बाद बीते महीने फिल्म का पहला पोस्टर आया। दर्शकों को खुशी हुई कि आखिर फिल्म का आधिकारिक एलान हो गया है। हालांकि, फिल्म के पोस्टर पर किसी सितारे की तस्वीर नहीं दिखी। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म की शूटिंग को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।

“फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग नए साल में जनवरी से शुरू होगी। यह महाकाव्य दो भागों में रिलीज होगी, जिसका पहला पार्ट 2026 में दर्शकों के बीच आएगा। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगे, और रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शूटिंग जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी।”

Continue Reading

movie

War 2: ऋतिक रोशन और एनटीआर की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ में शामिल हुए तीन प्रमुख एक्शन निर्देशक, जो पहले हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में भी अपनी क्राफ्ट का जलवा दिखा चुके हैं।

Published

on

War 2: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ के एक्शन सीक्वेंस के लिए हॉलीवुड के तीन प्रमुख एक्शन निर्देशकों को जोड़ा गया है, जिन्होंने पहले वेनम, एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन, पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी क्राफ्ट का लोहा मनवाया है। यह तिकड़ी फिल्म के क्लाइमैक्स को एक शानदार और स्टाइलिश सिनेमाई अनुभव बनाने के लिए काम कर रही है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

दमदार होगा फिल्म का क्लाइमेक्स

‘वॉर 2’ के निर्माताओं ने फिल्म के क्लाइमेक्स को एक बेहतरीन और थ्रिलिंग अनुभव बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दिसंबर में मुंबई में एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन की शूटिंग करेंगे, जो 15 दिनों के शेड्यूल में पूरा होगा। इस जोरदार क्लाइमेक्स को फिल्म सिटी और वाईआरएफ स्टूडियो में शूट किया जाएगा। निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अयान मुखर्जी व्यक्तिगत रूप से सेट डिजाइन और जटिल एक्शन कोरियोग्राफी पर नजर रख रहे हैं, ताकि दर्शकों को एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव मिल सके।

अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी ‘वॉर 2’

यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ अगले साल 2025 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे, जहां वह बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ जोरदार एक्शन सीन में नजर आएंगे।

Continue Reading

Trending