Latest News Viral News Business Job

Politics

‘Do you have 100 heads like Ravana?’ Kharge’s latest jibe at PM Modi draws flak

Published

on

A massive row erupted in Gujarat after Congress President Mallikarjun Kharge called Prime Minister Narendra Modi ‘Ravana’ during a rally, drawing sharp criticism from the BJP.

Addressing a public rally in Ahmedabad’s Behrampura, veteran Congress leader said, “We see your (Modi’s) face in corporation elections, MLA elections or MP elections, everywhere… Do you have 100 heads like Raavan?”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Politics

Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, अब बिहार में होगा तेजी से उद्योगों का निर्माण

Published

on

प्रदेश में नई औद्योगिक इकाईयों के लिए 11 हजार एकड़ जमीन का प्रस्ताव जिलों से उद्योग विभाग के पास पहुंच गया है। वहीं 14 जिलों में प्रस्तावित जमीन की जांच पूरी हो गई है। आइडीए को 24 जिलों में जो जमीन उपलब्ध कराई गई है उसकी समीक्षा की जा रही है। प्रदेश में वैशाली से सबसे ज्यादा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

 नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के उद्देश्य से औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने को ले अलग-अलग जिले से उद्योग विभाग को 11 हजार, 104 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव पहुंच गया है। जमीन अधिग्रहण को ले आगे कार्रवाई को यह प्रस्ताव आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार के पास आ गया है।

अकेले पटना जिले में 245.61 एकड़ जमीन का अधिग्रहण नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए किया जाएगा। वहीं बियाडा के पास अभी 1407 एकड़ जमीन औद्योगिक इकाइयों के लिए उपलब्ध है। प्रदेश में सबसे ज्यादा जमीन का अधिग्रहण वैशाली जिले में किया जाएगा। 

14 जिलों में प्रस्तावित जमीन की जांच पूरी

उद्योग विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आइडीए) द्वारा अब तक 14 जिलों में प्रस्तावित जमीन की समीक्षा व जांच कर ली गई है। इसके तहत 376.11 सरकारी भूमि तथा 1380.42 एकड़ रैयती जमीन को उपयुक्त पाया गया है। वहीं आइडीए ने 14 जिलों में प्रस्तावित 531.32 एकड़ सरकारी जमीन तथा 583.51 एकड़ रैयती जमीन को औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने को ले अनुपयुक्त पाया है।

24 जिलों की जमीन की समीक्षा का मामला प्रक्रिया में

आईडीए को 24 जिलों में जो जमीन उपलब्ध कराई गई है उसकी समीक्षा की जा रही है। समीक्षा का कार्य पूरा होने के बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा। 

वैशाली से सबसे अधिक 1321.64 एकड़ जमीन का प्रस्ताव

उद्योग विभाग को जिलों से औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने को ले जमीन उपलब्धता के बारे में जो प्रस्ताव मिले हैं उनमें सबसे अधिक 1321.64 एकड़ का प्रस्ताव वैशाली से मिला है। दूसरे नंबर पर 991.225 एकड़ जमीन का प्रस्ताव बेगूसराय जिले से आया है। तीसरे नंबर पर भागलपुर है जहां 833.50 एकड़ का प्रस्ताव है। इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों का नंबर है। 
जिलों से उद्योग विभाग को इस तरह से मिले जमीन के प्रस्ताव

अररिया -44.515 एकड़, अरवल-25 , औरंगाबाद- 441.79, बांका-234.10, भोजपुर-150, बक्सर-43.07, दरभंगा- 791, पूर्वी चंपारण-536, गया-100, गोपालगंज-39.60, जमुई-101.40।

जहानाबाद- 284.42, कैमूर- 68, कटिहार- 126, 47, खगड़िया- 59, किशनगंज- 77, लखीसराय-100, मधेपुरा-622, मधुबनी- 425, मुंगेर-120, मुजफ्फरपुर 313, नालंदा- 191।

नवादा- 374, पूर्णिया-280, रोहतास- 78, सहरसा- 104, समस्तीपुर- 294, सारण-25.57, शेखपुरा- 127, शिवहर-287, सीतामढ़ी- 502, सिवान- 167, सुपौल-597 व पश्चिमी चंपारण 252 एकड़।

जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा होने के बाद प्रदेश में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जाएगी। इससे प्रदेश में रोजगार के नए साधन निर्मित होंगे। साथ ही निवेश भी बढे़गा। 

Continue Reading

latest-news

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दो दिवसीय प्रगति यात्रा स्थगित, पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के कारण कार्यक्रम में किया गया बदलाव।

Published

on

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद अपनी दो दिवसीय प्रगति यात्रा, जो 27 और 28 दिसंबर को निर्धारित थी, स्थगित कर दी है। गुरुवार रात दिल्ली के AIIMS में भर्ती किए गए मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनके निधन की खबर के बाद मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए यात्रा कार्यक्रम में यह बदलाव किया।

अर्थशास्त्री और वित्त मंत्री के बाद देश के प्रधानमंत्री बने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया। गुरूवार की रात उन्हें 8 बजकर 06 मिनट पर एम्स में भर्ती कराया गया था और फिर एम्स दिल्ली ने रात 9:51 बजे उनके निधन होने की सूचना जारी करते हुए उनके निधन की पुष्टि की। उनके निधन की खबर को सुनकर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद अपने दो दिन 27 और 28 दिसम्बर की प्रगति यात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

Bihar News: दिल्ली के एम्स अस्पताल के मीडिया सेल के प्रोफेसर-इन-चार्ज डॉ. रीमा के अनुसार, गुरुवार शाम अचानक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें रात 8:06 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। एम्स दिल्ली ने रात 9:51 बजे उनके निधन की पुष्टि की। डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया। भारत सरकार ने उनके निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

Continue Reading

Politics

Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- NDA आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों के साथ करेगी शानदार जीत।

Published

on

Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के एजेंडे पर काम कर रही है, जिसका फोकस गरीबों और महिलाओं समेत सभी वर्गों की जरूरतों को समझकर उन्हें सशक्त बनाना है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर के तारापुर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर पार्वतीनगर स्थित बीएड कॉलेज के हेलीपैड पर उतरा, जहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक गणेश पासवान के द्वादश कर्म में शामिल होने के लिए सिसुआ गांव का दौरा किया।

विकास कार्यों पर चर्चा: सिसुआ गांव से लौटने के बाद डिप्टी सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें जिले के विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी सैयद इमरान मसूद के साथ बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक गहन विचार-विमर्श किया।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के एजेंडे पर काम कर रही है, और हमारा मुख्य ध्यान बिहार के सभी वर्गों, खासकर गरीबों और महिलाओं की जरूरतों को समझकर उन्हें सशक्त बनाना है।

225 सीटें जीतने का दावा
राजनीतिक संभावनाओं पर चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए एकजुट होकर मैदान में उतरेगा और 225 से अधिक सीटें जीतेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए का एजेंडा विकास और सुशासन को प्राथमिकता देने का है, जिससे बिहार और तेजी से प्रगति करेगा।

महिला सशक्तिकरण पर जोर
डिप्टी सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के जिलों के दौरों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और गरीबों की समस्याओं को समझना है। सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर संवाद और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दे रही है।

डिप्टी सीएम की इस यात्रा में डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी सैयद इमरान मसूद, सदर विधायक प्रणव कुमार यादव, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार और एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading

Trending