Dark Parle-G? We don’t know but memes are viral - Times News Live 3D Social Icons - Top NavigationDocument
Latest News Viral NewsBusiness Job

Tranding

Dark Parle-G? We don’t know but memes are viral

Published

on

‘Dark Parle-G’ memes are going viral on social media. (Photo: Adarsh Gupta/X)

‘Dark Parle-G’ memes are going viral on social media. However, there is no information regarding ‘Dark Parle-G’ on the social media accounts of Parle Products and neither has the company reacted to the viral picture of the biscuit packet.

Amid the grand Ambani bash over the weekend, and Instagram and Facebook facing a global outage on March 5, social media users kept themselves busy over a picture of Parle-G biscuits. Make no mistake, because this isn’t the original packet that has sent the internet into overdrive, but a viral picture of ‘Dark Parle-G’ biscuits.

To begin with, this packet of ‘Dark Parle-G’, in all probability, could be AI-generated because Parle has not confirmed the authenticity of the product. There is no information regarding ‘Dark Parle-G’ on the social media accounts of Parle Products and neither has the company reacted to the viral picture.

news

Happy Dhanteras To All

Published

on

29 अक्तूबर, मंगलवार को धनतेरस मनाई जा रही है। इस दिन को धनत्रयोदशी भी कहा जाता है। समृद्धि और ऐश्वर्य के देवता कुबेर जी की इस दिन पूजा होती है। साथ ही स्वस्थ अरोग्य जीवन के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। इस मौके पर स्वस्थ और समृद्ध जीवन के लिए सभी प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। 

पांच दिनों का दीपोत्सव शुरु हो गया है। 31 अक्तूबर / 1 नवंबर को लोग दिवाली मना रहे हैं। हालांकि इसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है। इस बार धनतेरस 29 अक्तूबर को मनाई जा रही है। धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहते हैं। मान्यता है कि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर भगवान धन्वंतरि बाहर आए थे। भगवान धन्वंतरि का जन्म कार्तिक मास की तेरस या त्रयोदशी तिथि को हुआ था। ऐसे में इस दिन को धनतेरस कहते हैं और ये दिन स्वस्थ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

इसके साथ ही धनतेरस पर ऐश्वर्य के स्वामी कुबेर जी की भी पूजा होती है। कहते हैं जहां स्वस्थ शरीर और समृद्ध जीवन हो, वहां माता लक्ष्मी का वास होता है। उनका आशीर्वाद होता है। ऐसे में धनतेरस के मौके पर अपने दोस्तों,  रिश्तेदारों और प्रियजनों को सुंदर संदेश भेजकर आज के दिन की शुभकामनाएं दें और दीपोत्सव की शुरुआत करें।

Continue Reading

auto-news

लखनऊ के ताज होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Published

on

लखनऊ के ताज होटल को सोमवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। वहीं इससे पहले रविवार (27 अक्टूबर) को शहर के 10 होटलों को भी इसी तरह की धमकियाँ दी गई थीं। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, हज़रतगंज क्षेत्र में स्थित ताज होटल को भेजे गए ईमेल में परिसर में…

नेशनल डेस्क. लखनऊ के ताज होटल को सोमवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। वहीं इससे पहले रविवार (27 अक्टूबर) को शहर के 10 होटलों को भी इसी तरह की धमकियाँ दी गई थीं। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, हज़रतगंज क्षेत्र में स्थित ताज होटल को भेजे गए ईमेल में परिसर में संभावित बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।

रविवार को जिन 10 होटलों को बम धमकी मिली, उनमें Marriott, Saraca, Piccadily, Comfort Vista, Fortune, Lemon Tree, Clark Awadh, Casa, Dayal Gateway और Silvette शामिल हैं। इन होटलों में बम निरोधक दस्ते ने पूरी तलाशी ली थी, लेकिन सभी धमकियाँ निराधार पाई गई थीं।

ईमेल में लिखा गया था कि यदि 55,000 डॉलर (लगभग 4,624,288 रुपये) की फिरौती नहीं दी गई, तो विस्फोट होगा। धमकी में कहा गया था, “आपके होटल के परिसर में काले बैग में बम छिपे हुए हैं। मैं 55,000 डॉलर चाहता हूँ, वरना मैं विस्फोट कर दूंगा और खून हर जगह फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने की कोई कोशिश करने पर वे विस्फोटित हो जाएंगे।”

अधिकारियों ने एक बार फिर ताज होटल में सुरक्षा सुनिश्चित करने और होटल की पूरी तरह से जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया है। ईमेल के स्रोत की जांच अभी भी जारी है।

Continue Reading

auto-news

आज का मकर राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Published

on

आपके पिताजी आपकी कोई धन संबंधित मदद कर सकते हैं, जिससे आपका कोई काम भी पूरा हो सकता है। आपको किसी से कोई भी बात गुप्त नहीं रखनी है।

मकर राशिफल (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं। किसी कानूनी मामले में गड़बड़ी होने की संभावना है। आपको बिजनेस में कोई फैसला बहुत ही सोच समझकर लेना होगा। आपके पिताजी आपकी कोई धन संबंधित मदद कर सकते हैं, जिससे आपका कोई काम भी पूरा हो सकता है। आपको किसी से कोई भी बात गुप्त नहीं रखनी है।

Continue Reading

Trending