Latest News Viral News Business Job

Politics

Breaking News: Amit Shah to address ‘Jan Bhavna Mahasabha’ tomorrow

Published

on

New Delhi: Union Home Minister Amit Shah is set visit Bihar for two days starting on Friday. While there, he will participate in a “Jan Bhavna Mahasabha” and preside over a meeting of the BJP State Core Committee.

The first event of Shah’s visit will be a speech at the “Jan Bhavna Mahasabha” scheduled for Friday at noon at the Rangbhoomi Ground in Purnia. One of Bihar’s 38 districts is called Purnia. Around 4 o’clock in the afternoon, Shah will meet with Bihar BJP MPs, MLAs, and former ministers at Kishanganj’s Mata Gujri University. Around 5 o’clock at Mata Gujri University, the Minister will preside over a meeting of the State Core Committee of the Bharatiya Janata Party (BJP).

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar Politics: बिहार में जीतन राम मांझी ने BJP पर की कड़ी टिप्पणी, क्या चुनाव से पहले मचेगा सियासी बवाल?

Published

on

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर सियासी बवाल मच गया है। इस बार दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जीतन राम मांझी ने मीडिया के सामने खुलआम ऐसी बात कह दी जो कि एनडीए खेमे के लिए शुभ संकेत नहीं है। बीजेपी की मुश्किलें पैदा हो सकती है।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से  प्रदेश की सियासत गरम हो गई है। इस बार हम के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मोर्चा खोल दिया है।  दिल्ली में टिकट नहीं मिलने से वह बीजेपी के खिलाफ आगबबूला हो गए हैं। उन्होंने मीडिया के सामने खुलआम ऐसी बात कह दी जो कि एनडीए खेमे के लिए शुभ संकेत नहीं है।

भाजपा के खिलाफ बुरी तरह भड़के जीतन राम मांझी

दरअसल, दिल्ली में चिराग पासवान और नीतीश कुमार की पार्टी को भाजपा ने सीट में हिस्सेदारी दे दी लेकिन जीतन राम मांझी को एक भी सीट नहीं दी गई। अब इसके बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है। मीडिया ने जीतन राम मांझी से इसे लेकर सवाल पूछ दिया। फिर क्या था जीतन राम मांझी बुरी तरह भड़क गए और ऐसी बात कह दी कि भाजपा के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।

बिहार में दिखाएंगे औकात: जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में भी हमारी औकात नहीं थी, दिल्ली में भी हमारी औकात नहीं है लेकिन बिहार में हम अपनी औकात दिखाएंगे। अब मांझी के बयान से एनडीए नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है।

अब इस बयान से ऐसा लगा रहा है कि कहीं जीतन राम मांझी विधानसभा चुनाव से पहले कोई खेला नहीं कर दें। बता दें कि जीतन राम मांझी को झारखंड चुनाव में भी सीट नहीं दी गई थी जिसके बाद उस समय भी वह नाराज हो गए थे लेकिन अब जब उन्हें दिल्ली में टिकट नहीं मिला तो और अधिक नाराज हो गए।

दिल्ली में कब है चुनाव, परिणाम कब आएंगे

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान है।
  • 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आएंगे ।
  • 7वें विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी को खत्म हो जाएगा।
  • आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मैदान में उतर चुकी है।
  • नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी को भी सीट मिली।
  • सीट नहीं मिलने से जीतनराम मांझी नाराज हो गए।
  • दिल्ली में जीत के लिए 36 सीटों की जरूरत होगी।
  • दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं।
  • इनमें कुल पुरुष वोटर्स 83 लाख तो वहीं महिला वोटर्स की संख्या 71 लाख हैं।
  • 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी

Continue Reading

auto-news

Bihar News: पटना सचिवालय के स्टाफ की बहू ने की आत्महत्या, सरकारी आवास में फांसी से लटकी मिली लाश।

Published

on

Patna News: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। यूडी केस दर्ज कर मामले में की जांच कर रही है।

पटना सचिवालय के एक कर्मचारी की बहू ने सुसाइड कर लिया। गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सचिवालय क्वार्टर A7 के फ्लैट संख्या 212 के कमरे में फंदे से उसकी लाश बरामद हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। 

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही है। ससुरालवालों से पूछताछ चल रही है। मृत महिला की पहचान सीतामढ़ी निवासी अंजलि कुमारी (24) के रूप में हुई है। पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले में की जांच कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि आठ महीना पहले अंजलि की शादी सचिवालय कर्मी के बेटे चंदन कुमार से हुई थी। आज अचानक उसकी आत्महत्या की खबर सुनकर हमलोग दंग रह गए। 

Continue Reading

auto-news

Bihar News: देशभर के पीठासन पदाधिकारी विधानमंडल में करेंगे संवैधानिक मूल्यों पर विचार-विमर्श, पढ़ें मुख्य जानकारी।

Published

on

All India Presiding Officer Conference: अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी  सम्मेलन के दौरान संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में संसद और विधायी  निकायों के योगदान’ विषय पर संवाद भी होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया के आठवें संस्करण का विमोचन करेंगे

43 साल बाद बिहार अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की मेजबाजी कर रहा है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश भर पीठासीन पदाधिकारी पटना पहुंच चुके हैं। वहीं लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिरला नई दिल्ली से पटना पहुंच गये हैं। लोकसभा अध्यक्ष आज बिहार विधान मंडल परिसर में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी  सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी  सम्मेलन के दौरान संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में संसद और विधायी  निकायों के योगदान’ विषय पर संवाद भी होगा। संविधान की 75वीं वर्षगांठ को लेकर विचार-विमर्श के लिए विषय का चयन किया गया है। 

इधर, लोकसभा अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष, उपसभापति, सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद् सभापति पटना पहुंच चुके हैं। आज ही ओम बिरला संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया के आठवें संस्करण का विमोचन करेंगे। इसके अलावा वह 21 जनवरी को बिहार विधानमंडल परिसर में नेवा (राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन) सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। 

आज के कार्यक्रम के बात करें तो सत्र की शुरुआत सेंट्रल हॉल में विमर्श सभा वेश्म से होगा। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव अपना संबोधन देंगे। इसके बाद दोपहर में डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी भी अपना संबोधन देंगे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद लोग सभा अध्यक्ष ओम बिरला अपना संबोधन देंगे। इधर, अतिथियों के लिए शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 

Continue Reading

Trending