Latest News Viral News Business Job

Tech

Avatar 4K HDR India Re-Release Date Set for September 23

Published

on

Avatar is returning to cinemas, again, in September. Just as promised, in time to build hype for the second Avatar movie in 13 years, Avatar: The Way of Water. On Tuesday, Disney announced that James Cameron’s 2009 sci-fi epic — the biggest movie of all time, having grossed over $2.847 billion (about Rs. X crore) over several theatrical runs — will be re-release on September 23 in India, the US, the UK, and around the world. The American entertainment giant said Avatar would be available in 4K HDR, with Disney India echoing those words. Gadgets 360 has reached out to PVR, INOX, and Cinépolis for clarity on how many 4K HDR screens they have across India.

Alongside, Disney has unveiled a new poster and trailer for Avatar‘s 4K HDR re-release. While the new 90-second Avatar trailer is unfortunately not available in 4K, it does reveal that — the movie is old, given the dated and half-convincing VFX — Avatar will be available in 3D and “all formats.” The latter naturally refers to IMAX 3D, RealD 3D, and any other (3D) theatrical screening options available in your region. As you might recall, Cameron made a big push for 3D with Avatar‘s premiere in 2009. Though not everyone is as enamored with 3D today, Cameron continues to vouch for 3D as a more immersive experience. That is set to continue with the rest of Cameron’s Avatar movies.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar Teacher News: 13 महीने से वेतन के लिए तरसे बिहार के 50 से ज्यादा शिक्षक, अब सीएम से न्याय की अपील

Published

on

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां नवनियुक्त शिक्षकों को 13 महीनों से वेतन नहीं मिला। अब शिक्षकों के सामने जीवनयापन का भी संकट खड़ा हो गया है। उनके द्वारा राज्यपाल और सीएम से वेतन के भुगतान की मांग की गई है। यहां 60 शिक्षक बगैर वेतन 13 महीनों से सेवा दे रहे हैं।

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियुक्त कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के करीब 60 शिक्षक बगैर वेतन 13 महीनों से सेवा दे रहे हैं। इसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। अब जीवनयापन पर भी संकट दिख रहा है।

CM और राज्यपाल से लगाई गुहार

  • इसको देखते हुए विश्वविद्यालय के व्याकरण, ज्योतिष, दर्शन एवं हिंदी के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पत्र भेजकर वेतन की गुहार लगाई है।
  • नवनियुक्त शिक्षकों ने कहा कि वह देशभर के विभिन्न हिस्सों से यहां आकर सेवा दे रहे हैं। परिवार को चलाने में हर महीने खर्च होते हैं, लेकिन वेतन नहीं मिलने के कारण उधारी राशन एवं कर्ज से जीवन चल रहा है।

कर्ज लेकर चला रहे जीवन

कर्ज इतने हो चुके हैं कि अब लोग कर्ज देने से भी मना कर रहे हैं। बताया कि वर्ष 2023 अप्रैल में योगदान देने के बाद से अब तक 19 महीना हो चुका है।

इसमें अब तक केवल तीज-त्योहार में महज पांच महीनों का ही वेतन मिला है। मामले को लेकर कुलसचिव ने बताया कि सरकार से राशि नहीं मिलने के कारण शिक्षकों का भुगतान नहीं हो सका है।

बिहारशरीफ : वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में मायूसी

बीपीएससी एनेक्चर वन व टू के शिक्षकों को दिसंबर माह का वेतन नहीं मिलने से मायूसी है। हालांकि, नियोजित व सक्षमता पास कुछ शिक्षकों को वेतन का भुगतान कराया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी आने के कारण दिसंबर माह के वेतन में विलंब हो रहा है। दो-तीन दिन में संभवत: तकनीकी खराबी दूर कर सभी का भुगतान करा दिया जाएगा।

नालंदा: वेतन के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे कॉलेज शिक्षाकर्मी

संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के लिए परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान के बदले वेतन-संरचना निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान आदि मांगों को लेकर  प्रदर्शन करेंगे।

पच्चीस हजार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी पांच फरवरी को राज्य के सभी विश्वविद्यालय मुख्यालयों पर धरना एवं प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही 10 से 14 फरवरी तक पटना में धरना प्रदर्शन करेंगे। बजट सत्र के दौरान अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन एवं घेराव करेंगे।

बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के अध्यक्ष सह जीडीएम कालेज के प्राचार्य डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा ने बताया कि बीते पांच दिसंबर से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत लगभग पच्चास हजार हस्ताक्षरित कागजात विश्वविद्यालय, जिला एवं महाविद्यालयों के पदाधिकारियों ने महासंघ को उपलब्ध कराया गया है। यह अभियान जन सहयोग से लगातार चलाया जा रहा है।

Continue Reading

latest-news

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होगा! यहां जानें चेक करने का आसान तरीका।

Published

on

BPSC 70th Prelims Result: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं और गड़बड़ियों को लेकर हंगामा जारी है। इस बीच, प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की तारीख और मुख्य परीक्षा का ताजा अपडेट सामने आया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2,035 रिक्त पद भरे जाएंगे।

BPSC 70th Prelims Result: बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कथित अनियमितताओं और गड़बड़ियों पर विवाद जारी है। हजारों छात्र परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की तारीख और मुख्य परीक्षा से जुड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जनवरी के अंतिम सप्ताह में 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th PT Exam) का परिणाम घोषित कर सकता है।

दरअसल, 13 दिसंबर को बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के दिन से ही अभ्यर्थी गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे रद्द करने और दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर में छात्रों को पेपर देरी से दिया गया और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी। इसके चलते नाराज परीक्षार्थियों ने दूसरे परीक्षा कक्ष में जाकर अन्य छात्रों की शीट और पेपर फेंक दिए थे। इस घटना की पुष्टि परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी हुई है।

4 जनवरी को आयोजित हुआ री-एग्जाम
इसके बाद बीपीएससी ने जांच के बाद केवल बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर री-एग्जाम आयोजित किया गया। इस परीक्षा में कुल 5,943 कैंडिडेट शामिल हुए, जबकि 8,111 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। वहीं, 13 दिसंबर तो पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 5,500 कैंडिडेट ही परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि 12 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी किया गया था।

कब आ सकता है रिजल्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने 25 से 30 जनवरी के बीच जारी हो सकता है। हालांकि आयोग ने अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, जो किसी भी समय जारी हो सकता है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2,035 रिक्त पद भरे जाएंगे।

अप्रैल में होगी मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में करीब 4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा अप्रैल में होगी। हालांकि हजारों अभ्यर्थी अभी भी पटना के गांधी मैदान में परीक्षा रद्द की मांग पर अड़े हुए है और धरने पर बैठे हैं।

Continue Reading

auto-news

Poco starts sale of 12GB RAM and 256GB variant of Poco X6, prices it Rs 20,999

Published

on

Poco X6

Poco initiates sale of its new Poco X6 variant with 12GB RAM and 256GB storage, priced at Rs 20,999. The phone offers impressive features and additional discounts through card transactions, EMI payments, or product exchange.

In Short

  • Poco starts selling 12GB RAM and 256GB variant of Poco X6 at Rs 20,999
  • The new variant is exclusively available on Flipkart in two colours: Mirror Black and Snowstorm White.
  • Additional discounts available with ICICI Credit/Debit cards, EMI payments, or product exchange offer

Poco’s newly launched Poco X6 is all set to go on its first sale today. Touted as one of the most powerful phones in the mid-range categories, the Poco X6 is available for as low as Rs 20,999. However, you are required to have the eligible cards in order to get the device at a discounted rate. The Poco X6 comes with the Snapdragon 7s Gen 2 processor coupled with up to 12GB of RAM.

Continue Reading

Trending