Latest News Viral News Business Job
Times News Live - Banner
Times News Live - Banner2
Times News Live Banner3
previous arrow
next arrow

world

Carlos Tavares Resign: ‘जीप’ निर्माता कंपनी के सीईओ ने तीखी आलोचना के बाद दिया इस्तीफा।

Published

on

Stellantis CEO Carlos Tavares Resigns: स्टेलेंटिस की बिक्री में भारी गिरावट, डीलरों के पास बिना बिके वाहनों का जमावड़ा, कई संयंत्रों में छंटनी और यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन द्वारा इस्तीफे की मांग के बाद सीईओ कार्लोस टैवारेस ने अपना पद छोड़ दिया।

क्रिसलर, जीप, फिएट और प्यूजो जैसे प्रमुख ब्रांडों की निर्माता कंपनी स्टेलेंटिस के सीईओ कार्लोस टैवारेस ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने रविवार को बताया कि उन्होंने बोर्ड के साथ मतभेद, निराशाजनक बिक्री परिणाम और सीईओ पद से हटाने की मांग के बीच अपना पद छोड़ने का फैसला किया।

स्टेलेंटिस की बिक्री में भारी गिरावट, डीलरों के पास बिना बिके वाहनों का जमावड़ा, कई संयंत्रों में छंटनी और यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन द्वारा इस्तीफे की मांग के बाद टैवारेस ने यह कदम उठाया। इसके अलावा, अमेरिकी डीलरों की एक परिषद ने भी उनके कार्यकाल की कड़ी आलोचना की। स्टेलेंटिस के वरिष्ठ स्वतंत्र निदेशक हेनरी डी कैस्ट्रीज ने एक बयान में कहा कि टैवारेस और स्टेलेंटिस के निदेशक मंडल के विचार अलग-अलग थे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

66 वर्षीय पुर्तगाली व्यवसायी कार्लोस टैवारेस, जो फ्रांसीसी ऑटोमेकर पीएसए ग्रुप और फिएट-क्रिसलर के विलय के प्रमुख थे, जिन्होंने स्टेलांटिस को जन्म दिया, दुनिया की चौथी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बनाई। यह सौदा, जो जनवरी 2021 में पूरा हुआ, टोयोटा, फॉक्सवैगन और हुंडई के बाद स्टेलांटिस को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख खिलाड़ी बना गया। इससे पहले, टैवारेस पीएसए ग्रुप के अध्यक्ष थे। इस साल की शुरुआत में, यह घोषणा की गई थी कि वह 2026 में अपने अनुबंध की समाप्ति पर सेवानिवृत्त होंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

auto-news

Bihar : की मुख्य खबरें 18 अप्रैल 2025:Sheohar News .शिवहरवासियों को बड़ी सौगात, मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी तेज; CM नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास :

Published

on

chief minister nitish kumar

Bihar Hindi News :शिवहर में जल्द ही एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा और अदौरी-खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा। यह जानकारी विधायक चेतन आनंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त जमीन की पहचान की जा रही है। चेतन आनंद ने यह भी कहा कि शिवहर के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे।

1 . विधायक ने साझा की जानकारी, बोले – शिवहर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शिवहर के विधायक | चेतन आनंद ने बताया कि जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही, अदौरी और खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

शिवहर के , चेतन आनंद ने बताया कि जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही, अदौरी और खोरीपाकड़ के बीच बागमती नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है।

Continue Reading

india

Bihar News :अपहरण के बाद हुआ अंतिम संस्कार, लेकिन डेढ़ महीने बाद ‘भोला’ के जिंदा लौटने से मचा हड़कंप; कोर्ट परिसर में फैल गई सनसनी।

Published

on

दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां अपहरण के शिकार किशोर भोला कुमार राम, जिनका डेढ़ महीने पहले अंतिम संस्कार किया गया था, जीवित अवस्था में नेपाल में पाया गया। पुलिस ने पहले उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अब अदालत ने आदेश जारी कर भोला को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

1 . मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा नेहालपुर निवासी भोला |,
2 . एक मार्च को अल्लपट्टी रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात शव मिला,
3 . पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था।
4 . इस मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है,

संवाद सहयोगी, दरभंगा। मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा नेहालपुर गांव निवासी जगदेव राम के 17 वर्षीय अपहृत बेटे भोला कुमार राम के डेढ़ महीने पहले हुए अंतिम संस्कार के बाद अचानक जीवित मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

Continue Reading

auto-news

Bihar News :जयमाला के बाद दूल्हे ने शादी से किया इंकार, सहेलियों संग मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार; फिर कहानी ने लिया चौंकाने वाला मोड़।

Published

on

Bihar Hindi News Today :आदापुर में जयमाला के बाद फोटो सेशन को लेकर हुए विवाद के चलते दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस और ग्रामीणों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह हो सकी। दूल्हे के पिता के समझाने-बुझाने पर वह शादी के लिए तैयार हो गया और फिर विवाह संपन्न हुआ।

1 . जयमाला के बाद फोटो को लेकर हुआ विवाद
2 . दूल्हे ने विवाह से किया किनारा
3 . पुलिस और ग्रामीणों की मदद से हुआ समझौता

संवाद सूत्र, आदापुर। नकरदेई थाना अंतर्गत सिरिसिया माल गांव में गुरुवार की रात जयमाला के दौरान फोटो सेशन को लेकर विवाद हो गया, जिससे शादी का खुशनुमा माहौल तनाव में बदल गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। हालात बेकाबू होते देख ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को संभालने की कोशिश की।

Continue Reading

Trending