Latest News Viral News Business Job

auto-news

What James Prinsep and his 200-year-old map reveal about Gyanvapi

Published

on

James Prinsep's lithograph of the Gyanvapi site in his 1831 book (left) and the disputed complex in 1991.

James Prinsep, because of whom the world knows of emperor Ashoka, lived in Varanasi for 10 years. In 1831, the British scholar drew a lithographic map of the old Kashi Vishwanath temple, and showed how Aurangzeb’s Gyanvapi mosque stood on it. That will now be a crucial piece of evidence.

At a walking distance from Kolkata’s Eden Gardens is the Prinsep Ghat on the banks of the Hooghly. One gets a close view of the Vidyasagar Setu and can take a boat ride on the River Hooghly from Prinsep Ghat.

The ghat is named after James Prinsep, a British numismatist and archaeologist, who made significant contributions to India’s historiography. He came to India when he was 28 and was the youngest fellow of the British Asiatic Society.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

latest-news

Indian Railways: पटना से आनंद विहार और गया से कोयंबत्तूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, इन जगहों को मिलेगा सीधा फायदा।

Published

on

रेल यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के लिए पटना से आनंद विहार टर्मिनस, गया से कोयंबत्तूर तथा मुजफ्फरपुर से पुणे और सिकंदराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से उधना के लिए एक वन-वे स्पेशल का भी परिचालन किया जाएगा, जिनका विवरण निम्नानुसार है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी।

गाड़ी संख्या 03255/03256 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.01.2025 से अगले आदेश तक (दिनांक 12.01.2025, 30.01.2025, 02.02.2025 एवं 13.02.2025 को छोड़कर) पटना से रविवार एवं गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनस के लिए किया जाएगा। पटना से यह स्पेशल ट्रेन 22.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.35 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03.01.2025 से अगले आदेश तक (दिनांक 13.01.2025, 31.01.2025, 03.02.2025 एवं 14.02.2025 को छोड़कर) आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पटना के लिए किया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनस से यह स्पेशल ट्रेन 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.35 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन तथा गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी संख्या 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल (प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते): गाड़ी संख्या 03679 गया-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 04.01.2025 से अगले आदेश तक (दिनांक 11.01.2025, 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) गया से प्रत्येक शनिवार को 19.35 बजे खुलकर 20.21 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 20.56 बजे सासाराम, 21.30 बजे भभुआ रोड, 22.40 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 18.30 बजे कोयंबत्तूर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03680 कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 07.01.2025 से अगले आदेश तक (दिनांक 14.01.2025, 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) कोयंबत्तूर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार को 05.05 बजे डीडीयू, 05.56 बजे भभुआ रोड, 06.30 बजे सासाराम एवं 07.03 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 09.15 बजे गया पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशलः गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 14.01.2025, 28.01.2025, 04.02.2025, 11.02.2025 तथा 25.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा। मुजफ्फरपुर से यह स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 10.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 09.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को (दिनांक 16.01.2025, 30.01.2025, 06.02.2025, 13.02.2025 तथा 27.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा। सिकंदराबाद से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 03.55 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 17.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05289/05290 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशलः गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को (दिनांक 13.01.2025, 27.01.2025, 03.02.2025, 10.02.2025 तथा 24.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा। मुजफ्फरपुर से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 19.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 08.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को (दिनांक 15.01.2025, 29.01.2025, 05.02.2025, 12.02.2025 तथा 26.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा। पुणे से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 10.00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 21.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05299 मुजफ्फरपुर-उधना वन-वे स्पेशल: गाड़ी संख्या 05299 मुजफ्फरपुर-उधना वन-वे स्पेशल दिनांक 04.01.2025 को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर 14.30 बजे हाजीपुर, 15.40 बजे पाटलिपुत्र, 16.13 बजे दानापुर, 16.43 बजे आरा, 17.28 बजे बक्सर, 19.15 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 19.30 बजे उधना पहुंचेगी। 

Continue Reading

auto-news

प्रशांत किशोर ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग पर लिया कठोर निर्णय, आमरण अनशन की शुरुआत।

Published

on

बीपीएससी के अभ्यर्थियों का साथ देने के लिए प्रशांत किशोर उनके साथ आये थे। अभ्यर्थियों के साथ मिलकर आंदोलन भी किया, जिस वजह से पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किये थे।  यहां तक कि पटना पुलिस ने उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की। अब वह आमरण अनशन पर बैठ गये हैं।  जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को ही इस बात की घोषणा की थी कि अगर सरकार बीपीएससी परीक्षा को रद्द नहीं करती है तो वह आमरण अनशन शुरू कर देंगे। इस संबंध में प्रशांत किशोर ने कहा कि “मेरी मांगों में परीक्षा रद्द करना और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करना है। उन्होंने कहा कि मैं उन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करता हूं जिन्होंने कथित तौर पर परीक्षाओं से भरे जाने वाले पदों को बिक्री के लिए रखा था।

कहा था 48 घंटे का करुंगा इंतजार 
पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के बाद सरकार ने बात करने कम  लिए बुलाया था। फिर प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात की। उनसे मुलाक़ात के बाद ही प्रशांत किशोर ने इस बात की घोषणा कर दी कि अगर नीतीश कुमार की सरकार बीपीएससी पेपर लीक पर कार्रवाई के लिए मात्र “48 घंटे” तक इंतजार करेंगे और फिर वह अपना आंदोलन तेज करेंगे।

यह भी है हमारी मांग 
प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार जबतक बीपीएससी की परीक्षा कैंसिल नहीं करती है, तब तक यह अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट है।उन्होंने कहा कि एक के बाद एक कर के अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में डोमिसाइल नीति लागू करना भी शामिल है। 

Continue Reading

Tranding

शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुई भयंकर मुठभेड़, फायरिंग में एक तस्कर के पैर में लगी गोली।

Published

on

Bihar News: शराब तस्कर मानिकपुर गांव में पहुंचकर छुपने की कोशिश करने लगे। जब पुलिस वहां पहुंची तब शराब तस्कर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।

गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में पुलिस और शराब तस्करों के बीच बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। इस घटना में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया। जख्मी बदमाश को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया।जख्मी बदमाश की पहचान काकड़कुंड गांव निवासी राजू राम के रूप में की गई है।

छापेमारी के लिए गश्ती कर रही थी पुलिस
बताया जाता है कि जिले के नगर थाना की पुलिस टीम शराब तस्करों के खोज में छापेमारी करने के लिए गश्ती कर रही थी। किसी बीच एक कार सवार कुछ शराब तस्कर जिले में प्रवेश करना चाह रहे थे। तभी पुलिस ने शक के आधार पर कार सवार को रोकना चाहा लेकिन कार सवार रुकने के बजाय डायवर्जन को तोड़ते हुए भागने लगे। शराब तस्कर मानिकपुर गांव में पहुंचकर छुपने की कोशिश करने लगे। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तब अपराधी  भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिए।

बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें एक अपराधी के पैर में पुलिस की गोली लग गई। इससे वह भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। वहीं एक अन्य अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Continue Reading

Trending