गर्मी की छुट्टी में घूमने जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे लोगों की सुविधा के लिए आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पटना से पुरी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन चार मई से 29 जून तक चलेगी। दानापुर से आनंद विहार के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
गर्मी की छुट्टियों में रेलवे द्वारा आठ जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे की ओर से अप्रैल के पहले सप्ताह से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बारे में जानकारी दी। वहीं, पटना से पुरी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी।
7 अप्रैल से चलेंगी स्पेशल ट्रेन
सरस्वती चंद्र ने बताया कि लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सात अप्रैल से 30 जून तक किया जाएगा। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से दानापुर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को दानापुर से रवाना होगी। ट्रेन 19 बजे दानापुर से रवाना होगी।
पुणे-दानापुर स्पेशल गाड़ी 7 अप्रैल से 30 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पुणे से 19.55 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दानापुर-पुणे स्पेशल नौ अप्रैल से दो जुलाई तक चलाई जाएगी। दानापुर से यह ट्रेन बुधवार एवं रविवार को 08.30 बजे चलेगी।
लोकमान्य तिलक से समस्तीपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आठ अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में गुरुवार को दानापुर से चलेगी।
रेलवे की ओर से लोकमान्य तिलक एवं दानापुर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलेगी। वापसी में प्रत्येक शनिवार को दानापुर से रवाना होगी।
पटना से पुरी के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं को विभिन्न धर्मस्थलों तक समय पर पहुंचाने का निर्णय लिया है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान अधिकांश अभिभावक बच्चों के साथ विभिन्न धर्मस्थलों पर देवी-देवताओं का दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में रेलवे ने पटना से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
चार मई से 29 जून तक पटना से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह रविवार को पटना से श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी। पटना से 13.30 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी। पुरी से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 14.55 बजे रवाना होगी।
पाटलिपुत्र स्टेशन से गुजरेगी सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल एक्सप्रेस
- उत्तरी बिहार के यात्रियों के लिए सहरसा से रानी कमलापति तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, जबलपुर एवं इटारसी से गुजरेगी। यह ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति से सहरसा के लिए चलाई जाएगी।
- वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे चलेगी, जो पाटलिपुत्र होते हुए रानी कमलापति पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
दानापुर से आनंद विहार के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए दानापुर से आनंद विहार के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। काफी संख्या में यात्री बिहार के विभिन्न स्टेशनों ने आनंद विहार स्टेशन जाते हैं। इसके मद्देनजर रेलवे की ओर से दानापुर से आनंद विहार तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते आनंद विहार जाएगी। स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो अप्रैल को 14.30 बजे दानापुर से आनंद विहार के लिए चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें शयनयान एवं साधारण श्रेणी के कोच होंगे।
इसके अलावा रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर से तिरुच्चिरापल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 29 मार्च को तिरुच्चिरापल्ली के लिए रवाना हो